GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

RAJASTHAN GK: General Knowledge Previous Year Papers

141. अलवर की मूसी महारानी की छतरी का निर्माण करवाया गया-

(a) महाराजा विनयसिंह
(b) महाराजा जयसिंह
(c) महाराजा मंगलसिंह
(d) महाराजा बख्तावरसिंह

Ans:(a)

142. महाराजा जयसिंह ने अलवर में ड्‌यूक ऑफ एडिनबर्ग की यात्रा के लिए महल बनवाया था-

(a) सरिस्का पैलेस
(b) सिलीसेढ़ महल
(c) विनय विलास महल
(d) होप सर्कस

Ans:(a)

143. अलवर के विजय सागर बाँध का निर्माण करवाया-

(a) महाराजा विजयसिंह
(b) महाराजा जयसिंह
(c) महाराजा मंगलसिंह
(d) महाराजा विनयसिंह

Ans: (b))

144. ‘सौ द्वीपों के शहर’ के रूप में विख्यात्‌ है-

(a) उदयपुर
(b) डूँगरपुर
(c) बाँसवाड़ा
(d) कोटा

Ans: (c)

145. अलवर में कम्पनी गार्डन कहते हैं-

(a) सरिस्का
(b) झिलमिल दाहा
(c) मानगढ़
(d) पुर्जन विहार

Ans: (d)

146. छ: मंजिली सुराणा हवेली जिसमें 1100 दरवाजे एवं खिड़कियाँ हैं, स्थित है-

(a) चित्तौड़गढ़ में
(b) भीलवाड़ा में
(c) चुरू में
(d) बीकानेर में

Ans: (c)

147. केलपानी पवित्र तीर्थ स्थित है-

(a) बाँसवाड़ा
(b) बाराँ
(c) चित्तौड़गढ़
(d) डूँगरपुर

Ans:(a)

148. संत दादू के शिष्य सुंदरदास जी का स्मारक है-

(a) गेटोलाव (दौसा)
(b) भाण्डारेज (दौसा)
(c) झांझीरामपुरा (दौसा)
(d) आभानेरी (दौसा)

Ans:(a)

149. श्री रामपुरा का मेला कहाँ आयोजित होता है?

(a) सिकराय, दौसा
(b) पीपलाज, दौसा
(c) मेंहदीपुर बालाजी
(d) बसवा, दौसा

Ans: (d)

150. कौन-सा तीर्थ सब ‘तीर्थों का भान्जा’ कहा गया है?

(a) मातृकुण्डिया
(b) मचकुण्ड तीर्थ
(c) पुष्कर
(d) नन्दिनी माता तीर्थ

Ans: (b))

151. ‘रेड डायमंड’ के नाम से जाना जाता है-

(a) कोटा स्टोन
(b) धौलपुर स्टोन
(c) भरतपुर स्टोन
(d) जैसलमेर स्टोन

Ans: (b))

152. ‘बीबी जरीना का मकबरा’ स्थित है-

(a) डूँगरपुर
(b) धौलपुर
(c) भरतपुर
(d) बीकानेर

Ans: (b))

153. निहाल टॉवर स्थित है-

(a) धौलपुर
(b) भीलवाड़ा
(c) चुरू
(d) बीकानेर

Ans:(a)

154. सुमेलित कीजिए- हस्तशिल्प स्थान
(अ) एमरी स्टोन 1. नावां शहर की चक्कियाँ
(ब) गोल्डन पेंटिंग 2. मारोठ एवं का काम कुमाचन
(स) दरियाँ 3. टांकला
(द) जूतियाँ 4. बडू

(a) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(b) अ-3, ब-4, स-1, द-4
(c) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-1

Ans: (c)

155. उत्तरी भारत का पहला सर्प उद्यान कहाँ स्थापित किया जाएगा?

(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) बीकानेर

Ans: (c)

156. खुदाबक्श बाबा की दरगाह स्थित है-

(a) देसूरी (पाली)
(b) सादड़ी (पाली)
(c) घाणेराव
(d) मीरागढ़

Ans: (b))

157. महाराणा प्रताप के साथी भामाशाह की जन्म स्थली है-

(a) पाली
(b) जोधपुर
(c) जालौर
(d) कोटा

Ans:(a)

158. खुशबूदार घास ‘खस’ के लिए प्रसिद्ध है-

(a) सवाई माधोपुर, भरतपुर
(b) करौली, जयपुर
(c) धौलपुर, अलवर
(d) भरतपुर, अलवर

Ans:(a)

159. दमोह जलप्रताप राज्य के किस जिले में स्थित है?

(a) डूँगरपुर
(b) भीलवाड़ा
(c) हनुमानगढ़
(d) धौलपुर

Ans: (d)

160. ‘आंगी गैर नृत्य’ प्रसिद्ध है-

(a) डूँगरपुर
(b) बाँसवाड़ा
(c) जालौर
(d) भीलवाड़ा

Ans: (d)
DsGuruJi Homepage Click Here