GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

RAJASTHAN GK: General Knowledge Previous Year Papers

121. कौन-सा युग्म असंगत है-

(a) मचकुंड तीर्थ- धौलपुर
(b) मार्कण्डेश्वर- सिरोही
(c) मातृकुण्डिया- चित्तौड़गढ़
(d) मेंहदीपुर बालाजी-बाराँ

Ans: (d)

122. शीतला माता का विशेष (मुख्य) मंदिर कहाँ स्थित है?

(a) आमेर
(b) चाकसू
(c) सांगानेर
(d) विराटनगर

Ans: (b))

123. रणकपुर के जैन मंदिर का निर्माण करवाया था-

(a) पन्नाशाह ने
(b) धरणकशाह ने
(c) नसीरुद्दीन शाह ने
(d) विमलशाह ने

Ans: (b))

124. सांवलिया जी का मंदिर किस जिले में है?

(a) अजमेर
(b) पाली
(c) राजसमंद
(d) चित्तौड़गढ़

Ans: (d)

125. राजस्थान में किस देवता को मांगलिक एवं शुभ अवसरों पर पोस्ट कार्ड भेजकर आमंत्रित करने की परम्परा प्रचलित है?

(a) जयपुर के गोविन्द देव जी
(b) नाथद्वारा के श्रीनाथ जी
(c) पुष्कर के ब्रह्मा जी
(d) रणथम्भौर के गणेश जी

Ans: (d)

126. माउण्ट आबू का लूणवसाही मंदिर समर्पित है-

(a) नेमिनाथ जी को
(b) आदिनाथ जी को
(c) ऋषभदेव जी को
(d) महावीर स्वामी को

Ans:(a)

127. बाड़मेर के निकट प्रस्तर शिल्प का अनूठा सौंदर्य किन मंदिरों में देखा जा सकता है?

(a) काकूनी
(b) किराडू
(c) कुलधरा
(d) खेड़

Ans: (b))

128. राजस्थान में 1444 खंभों वाला मंदिर कहाँ है?

(a) रणकपुर में
(b) नाथद्वारा में
(c) पिलानी में
(d) अलवर में

Ans:(a)

129. दिलवाड़ा स्थित ‘आदिनाथ’ मंदिर का निर्माण किसने करवाया?

(a) बघेलराजा कर्ण
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) विमलशाह
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (c)

130. कुम्भश्यामजी का मंदिर कहाँ है?

(a) उदयपुर में
(b) चित्तौड़गढ़ में
(c) खाटू श्याम जी में
(d) मेड़ता सिटी में

Ans: (b))

131. चित्तौड़गढ़ में ‘त्रिभुवन नारायण’ मंदिर किसने बनवाया?

(a) वासुदेव ने
(b) महाराणा रतनसिंह ने
(c) महाराणा कुंभा ने
(d) राजा भोज ने

Ans: (d)

132. ओसियाँ के मंदिर समूह के बाद पश्चिमी राजस्थान में कौन-सा मंदिर समूह सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह खजुराहो के समान काम-क्रीड़ाओं के चित्रण के लिए भी विषेश ख्याति प्राप्त है?

(a) किराडू के मंदिर
(b) दिलवाड़ा के मंदिर
(c) रणकपुर के मंदिर
(d) उपर्युक्त सभी

Ans:(a)

133. चूलगिरी जैन मंदिर कहाँ स्थित है?

(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) धौलपुर

Ans: (b))

134. अजमेर में ख्वाजा की दरगाह को बड़ी देग भेंट की गई थी-

(a) हुमायूँ द्वारा
(b) अकबर द्वारा
(c) जहाँगीर द्वारा
(d) शाहजहाँ द्वारा

Ans: (b))

135. 1464 ई. में ख्वाजा साहब की पक्की मजार एवं गुम्बद बनवाया गया-

(a) मांडू के सुल्तान महमूद खिलजी द्वारा
(b) सुल्तान गयासुद्दीन द्वारा
(c) होशंगशाह गोरी द्वारा
(d) मीर उस्मान द्वारा

Ans: (b))

136. अलवर में भर्तृहरि का मेला लगता है-

(a) भादव सुदी अष्टमी
(b) भादव कृष्ण अष्टमी
(c) श्रावण सुदी अष्टमी
(d) श्रावण कृष्ण अष्टमी

Ans:(a)

137. ‘राजस्थान का सिंह द्वार’ कहा जाता है-

(a) भरतपुर
(b) अजमेर
(c) अलवर
(d) सवाईमाधोपुर

Ans: (c)

138. नौचौकिया जैन मंदिर किस भगवान को सम£पत है?

(a) आदिनाथ
(b) मल्लीनाथ
(c) नेमिनाथ
(d) सम्भवनाथ

Ans: (b))

139. नारायणी माता का स्थल है-

(a) भरतपुर
(b) सवाई माधोपुर
(c) अलवर
(d) झुंझुनूँ

Ans: (c)

140. अलवर के पर्यटन स्थलों एवं निर्माता में से असंगत है- पर्यटन स्थल निर्माता

(a) विजय मंदिर : महाराजा पैलेस जयसिंह
(b) पुर्जन विहार : महाराजा मंगलसिंह
(c) सिलीसेढ़ : महाराजा महल विनयसिंह
(d) सरिस्का : महाराजा पैलेस विजयसिंह

Ans: (d)
DsGuruJi Homepage Click Here