सामान्य विज्ञान हमारी शिक्षा का एक अनिवार्य पहलू है, क्योंकि यह हमें अपने आसपास की दुनिया को समझने और होने वाली विभिन्न घटनाओं को समझने में मदद करता है। इस लेख में, हम कुछ सबसे सामान्य और महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का पता लगाएंगे जो परीक्षाओं में या रोजमर्रा की बातचीत में पूछे जाने की संभावना है।
सामान्य विज्ञान सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रश्नों के एक समूह को संदर्भित करते हैं जो विज्ञान की मूलभूत अवधारणाओं के बारे में किसी व्यक्ति की समझ का परीक्षण करते हैं। ये प्रश्न रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, भूविज्ञान और विज्ञान के अन्य क्षेत्रों सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर कर सकते हैं। वे किसी व्यक्ति के बुनियादी सिद्धांतों के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जो प्राकृतिक दुनिया को नियंत्रित करते हैं और हमारे आसपास होने वाली विभिन्न घटनाओं को समझने में मदद करते हैं। ये प्रश्न परीक्षाओं, प्रश्नोत्तरी, और अन्य शैक्षिक सेटिंग्स के साथ-साथ सामान्य बातचीत में भी पूछे जा सकते हैं। सामान्य विज्ञान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का सटीक उत्तर देने के लिए विषय वस्तु की ठोस समझ के साथ-साथ गंभीर और तार्किक रूप से सोचने की क्षमता की आवश्यकता होती है। प्रश्न कठिनाई और जटिलता में भिन्न हो सकते हैं, कुछ अपेक्षाकृत सीधे होते हैं, और अन्य को विषय वस्तु की गहरी समझ की आवश्यकता होती है। सामान्य विज्ञान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को समझना और उनका सही उत्तर देने में सक्षम होने से व्यक्तियों को अपने ज्ञान का विस्तार करने और रोजमर्रा की जिंदगी में अधिक सूचित निर्णय लेने में मदद मिल सकती है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये यहां हम आप को सामान्य विज्ञानं के बहुत उपयोगी और पिछले परीक्षा पेपरों में आये हुये प्रश्न हिंदी में उपलभ्द करा रहे है।
Here for all the competitive examinations, we are providing you the very useful questions of general science in previous exam papers in Hindi.
Q.1414 : इनमे से किस देश ने डीएएमपीई(DAMPE) उपग्रह का प्रक्षेपण किया है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) सीरिया
(d) चीन
Answer : चीन
Q.1413 : इनमे से किस स्थान पर ईल की नई प्रजाति “जिमनोथोरेक्स मिश्रई” की खोज की गयी है?
(a) अलीपुरद्वार
(b) मेदिनीपुर
(c) बंकुरा
(d) बिर्भुन
Answer : मेदिनीपुर
Q.1412 : हाल ही में वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में सबसे चमकीली “आकाशगंगा” की खोज की है, और उसे नाम दिया है ?
(a) सोब्रल DS9
(b) फिले 76B
(c) रोनाल्डो CR7
(d) सुपर FG9
Answer : रोनाल्डो CR7
Q.1411 : इनमे से किस संस्थान को पवित्र तुलसी (तुलसी) के जीनोम अनुक्रमण के साथ शामिल किया गया है ?
(a) CEERI
(b) CSMR
(c) CSIR CIMAP
(d) CSE
Answer : CSIR CIMAP
Q.1410 : इनमे से मणिपुर में खोजी गई कैटफ़िश की एक नई प्रजाति नाम क्या है ?
(a) ग्लिप्तोथोरेक्स सेनापेटीएनसिस
(b) पाली फॉर्म
(c) अस्पेतियम होऊफ
(d) एक्वा गोरिसिस
Answer : ग्लिप्तोथोरेक्स सेनापेटीएनसिस
Q.1409 : हाल ही में तत्व की नयी अवस्था जैन-टेलर-मेटल (Jen-Telor-Metel) की खोज कौनसे वैज्ञानिकों ने की है ?
(a) भारतीय वैज्ञानिकों ने
(b) जापानी वैज्ञानिकों ने
(c) चीनी वैज्ञानिकों ने
(d) अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने
Answer : जापानी वैज्ञानिकों ने
Q.1408 : मानव में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो किससे संबंधित है ?
(a) परिवहन
(b) साँस
(c) उत्सर्जन
(d) पोषण
Answer : उत्सर्जन
Q.1407 : मानव में साँस वर्णक कौन सा है ?
(a) एजाइम
(b) ग्लूकोज
(c) क्लोरोफिल
(d) हीमोग्लोबिन
Answer : हीमोग्लोबिन
Q.1406 : रुधिर में एक तरल माध्यम होता है जिसे क्या कहते है?
(a) लसीका
(b) प्लेटलेट्स
(c) प्लाज्मा
(d) हीमोग्लोबिन
Answer : प्लाज्मा
Q.1405 : कौन सी कोशिकाए है जो पूरे शरीर में भ्रमण करती है और रक्तस्राव के स्थान पर रुधिर का धक्का बनाकर उसका मार्ग रोक देती है ?
(a) लसीका
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) प्लेटलैटस
(d) ग्लूकोस
Answer : प्लेटलैटस
Q.1404 : कुछ कोशिकाओ मे हरे रंग के विंदु दिखाई देते है ये हरे विंदु कोशिकाग है | जिन्हे क्या कहते है ?
(a) ग्लूकोज
(b) पैरामिशियम
(c) क्लोरोप्लास्ट
(d) सेल्यूलोस
Answer : क्लोरोप्लास्ट
Q.1403 : लसीका किसका वहन करती है ?
(a) प्रोटीन का
(b) हार्मोन का
(c) ग्लूकोज का
(d) वसा का
Answer : वसा का
Q.1402 : पादप में जाइलम क्या कार्य क्ररता है ?
(a) जल का वहन
(b) अमीनो अम्ल का वहन
(c) ऑक्सीजन का वहन
(d) भोजन का वहन
Answer : जल का वहन
Q.1401 : क्षुद्रांञ के आंतरिक आस्तर पर अनेक अंगुली जैसे प्रबर्ध होते है जिन्हे क्या कहते है ?
(a) क्लोरोप्लास्ट
(b) दीर्घरोम
(c) एजाइम
(d) इनमे से कोई नही
Answer : दीर्घरोम
Q.1400 : कौन-सा हार्मोन जो प्ररोेह के अग्रभाग में संश्लेषित होता है तथा कोशिकाओं की वृद्धि में सहायक होता है क्या कहलाता है?
(a) प्लैज्मा
(b) लसीका
(c) ओक्सिन
(d) क्षार
Answer : ओक्सिन
Q.1399 : जिव्वेरेलिन क्या है ?
(a) अम्ल
(b) कोशिका
(c) हार्मोन
(d) कवक
Answer : हार्मोन
Q.1398 : पीयूष ग्रंथि से स्रवित होने वाले हार्मोन को क्या कहते है ?
(a) वृद्धि हार्मोन
(b) जिबरेलिन
(c) एजाइम
(d) शेवाल
Answer : वृद्धि हार्मोन
Q.1397 : इनमे से साम्यावस्था का नियम किसने दिया ?
(a) हाडी-वीनबर्ग
(b) वीजमान
(c) हैकल
(d) डार्विन
Answer : हाडी-वीनबर्ग
Q.1396 : भूमि पर तेजी से दौड़ने के लिए जीवधारियों में क्या परिवर्तन हुआ है ?
(a) शरीर क्रियातम्क अनुकूलन
(b) रक्षात्म्क अनुकूलन
(c) आकारिक अनुकूलन
(d) इनमे से कोई नही
Answer : आकारिक अनुकूलन
Q.1395 : प्राणी में त्वचा आद्रग्राही अनुकूलन क्या कहलाता है ?
(a) मरु-अनुकूलन
(b) आरोहण – अनुकूलन
(c) परजीवी अनुकूलन
(d) उपरोक्त सभी
Answer : मरु-अनुकूलन
Q.1394 : स्फुरदीप्त अंग किनमे पाये जाते है ?
(a) पहाड़ी जीवो में
(b) समुद्री जीवो में
(c) स्थलीय जीवो में
(d) सभी गलत है
Answer : समुद्री जीवो में
Q.1393 : निम्नलिखित में से किसका शुद्धिकरण अर्ध्बपातन विधि से किया जाता है ?
(a) ईयर
(b) नेफ्थलीन
(c) बैंजोइक अम्ल
(d) इनमे से कोई नही
Answer : नेफ्थलीन
Q.1392 : कोशिका का सबसे पहले पता किसने लगाया था ?
(a) बारेन
(b) मार्शल
(c) रॉबर्ट हुक
(d) विरचों
Answer : रॉबर्ट हुक
Q.1391 : सभी कोशिकाऍ पूर्ववर्ती कोशिकाओं से बनती है| यह मत किसने रखा ?
(a) टी .स्वान
(b) कैमिलो गॉल्जी
(c) विरचो
(d) टॉमसन
Answer : विरचो
Q.1390 : कोशिकाए निम्न में से किससे मिलकर बनती है ?
(a) प्लाज्मा झिल्ली
(b) केन्द्रक
(c) कोशिका द्रव्य
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q.1389 : ऐसे जीव जिसकी कोशिकाओ में केन्द्रक झिली नही होती है क्या कहलाते है?
(a) लाइसोसोम
(b) राइबोसोम
(c) प्रोकैरियोट
(d) यूकैरियोट
Answer : प्रोकैरियोट
Q.1388 : ऊतक क्या है ?
(a) पौधों का समहू
(b) जंतु
(c) कोशिकाओं का समूह
(d) उपरोक्त सभी
Answer : कोशिकाओं का समूह
Q.1387 : कोशिकाओं की कुछ परतें ऊतक के आधारीय पैकिंग का निर्माण करती है| इन्हे क्या कहते है ?
(a) कोलेंकाइमा
(b) पेरेंकाइमा
(c) पेनिसिलिन
(d) सक्लेरेकाइमा
Answer : पेरेंकाइमा
Q.1386 : कौन-सा ऊतक पौधे को कठोर एवं मजबूत बनाता है ?
(a) स्क्लेरेकाइमा
(b) काॅलेंकाइमा
(c) क्लोरेन्काइमा
(d) पेरेंकाइमा
Answer : स्क्लेरेकाइमा
Q.1385 : कोशिकाओं की कौन -सी परत का कार्य जल की हानि कम करके पादपों की रक्षा करना होता है?
(a) कोलेंकाइमा
(b) एपीडर्मल
(c) एपीडर्मिस
(d) स्क्लेरेकाइमा
Answer : एपीडर्मिस
Q.1384 : सुबरिन क्या है ?
(a) ऊतक
(b) कोशिकीय
(c) रसायन
(d) उपरोक्त सभी
Answer : रसायन
Q.1383 : जीवों के वर्गीकरण के लिए सर्वाधिक मूलभूत लक्षण क्या हो सकता है ?
(a) उनका निवास स्थान
(b) उनकी कोशिका सरचना
(c) उनका आहार
(d) उनका स्बरूप
Answer : उनकी कोशिका सरचना
Q.1382 : किस आधार पर जन्तुओ और वनस्पतियो का एक -दूसरे से भिन्न वर्ग में रखा जाता है?
(a) द्रवीय पदार्थो से भोजन प्राप्त करना
(b) बाहर से भोजन प्राप्त करना
(c) स्वयं भोजन बनाने की क्षमता
(d) इनमे से कोई नही
Answer : स्बयं भोजन बनाने की क्षमता
Q.1381 : कौन-से विषमपोषी यूकैरियोटी जीव जो पोषण के लिय सड़े गले कार्बनिक पदार्थो पर निर्भर रहते है तथा उन्हें मृतजीवी कहा जाता है ?
(a) जीवाणु
(b) गिद्ध
(c) प्रोटोजोआ
(d) फंजाई अथवा कवक
Answer : फंजाई अथवा कवक
Q.1380 : वाइरस से होने वाले सामान्य रोग है?
(a) इफ्ल्यूएंजा
(b) डेंगू बुखार तथा एड्स
(c) खाॅसी-जुकाम
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q.1379 : बैक्टीरिया जनित रोग कौन-कौन से है ?
(a) हैजा
(b) क्षयरोग तथा एथ्रेक्स
(c) टायफाॅयड बुखार
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q.1378 : यक्रत में संपन्न “गुलकोनियोजिनेसिस प्रक्रिया” हेतु आवश्यक हार्मोन कौन-सा है ?
(a) सोमेटोस्टीन
(b) इन्सुलिन
(c) ग्लुकेगॉन
(d) सभी गलत हैै
Answer : ग्लुकेगॉन
Q.1377 : इनमे से संकटकालीन हार्मोन कौन-सा है ?
(a) पिट्यूटरी हार्मोन
(b) ऐड्रीनेलीन हार्मोन
(c) थाइमीन हार्मोन
(d) उपरोक्त सभी
Answer : ऐड्रीनेलीन हार्मोन
Q.1376 : ग्वाइटर रोग किस खनिज तत्ब से संबंधित है ?
(a) सोडियम
(b) कैल्सियम
(c) आयोडीन
(d) ब्रोमीन
Answer : आयोडीन
Q.1375 : शारीरिक संतुलन बनाने में सहायक संवेदी अंग कौन-सा है ?
(a) कर्ण
(b) नेत्र
(c) त्वचा
(d) पैर
Answer : कर्ण
Q.1374 : शरीर में लिम्फोसाइट कोशिकाओ के बनने से संबंधित ग्रंथि कौन-सी है?
(a) अग्नाशय ग्रंथि
(b) थाइमस ग्रंथि
(c) थाइराॅइड ग्रंथि
(d) इनमे से कोई नही
Answer : थाइमस ग्रंथि
Q.1373 : मेण्डल मूलतः किस विषय के विशेषज्ञ थे ?
(a) भोतिक विज्ञानं
(b) जीव विज्ञानं
(c) दर्शन शास्त्र
(d) वनस्पति विज्ञानं
Answer : दर्शन शास्त्र
Q.1372 : मेण्डल ने अपने प्रयोगो को ब्रून सोसाइटी ऑफ़ नेचुरल हिस्ट्री की वार्षिकी में किस सन् में प्रकाशित किया?
(a) 1866
(b) 1876
(c) 1893
(d) 1992
Answer : 1866
Q.1371 : निम्न मैं से मेण्डल के कार्यो की पुन॔खोज किसने करी ?
(a) नोदिन, कोलरयूटर, कोरेंस
(b) हगो डिव्रिस , कोरेंस, शेरमेक
(c) कोरेंस ,नोडिन, शेरमेक
(d) इनमे से कोई नही
Answer : हगो डिव्रिस , कोरेंस, शेरमेक
Sir age bhi ase hi question dete rhe