GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

Haryana GK Questions: HSSC CET | Haryana CET GK

Q.26. हरियाणा का कौन-सा जिला गुरुग्राम नहर से पानी प्राप्त नहीं करता है?

(a) अम्बाला
(b) गुरुग्राम
(c) फरीदाबाद
(d) पलवल
Ans:(a)

Q.27. यमुना नदी से ओखला बैराज से कौन-सी नहर निकाली गई है?

(a) गुरुग्राम नहर
(b) जवाहरलाल नहर
(c) पूर्वी यमुना नहर
(d) पश्चिमी यमुना नहर
Ans:(a)

Q.28. भिवानी नहर ……… से निकाली गई है। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल

(a) भाखड़ा नहर
(b) ओखला बाँध
(c) यमुना
(d) गंगा
Ans:(a)

Q.29. हरियाणा की जवाहरलाल नेहरू नहर किस नहर से निकाली गई है?

(a) भाखड़ा नहर से
(b) भिवानी नहर से
(c) गुरुग्राम नहर से
(d) यमुना नहर से
Ans:(a)

Q.30. हरियाणा के सूखे तथा ऊँचाई वाले स्थान पर पानी पहुँचाने के लिए किस परियोजना का उपयोग किया जाता है?

(a) भाखड़ा
(b) उत्थापक
(c) हथनीकुण्ड
(d) ये सभी
Ans: (b)

Q.31. निम्न कथनों में से सही कथन की पहचान कीजिए
1. गुरुग्राम नहर राज्य के गुरुग्राम‚ फरीदाबाद तथा पलवल में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराती है।
2. आगरा नहर हरियाणा के फतेहाबाद जिले को सिंचित करती है।
3. सतलुज-यमुना लिंक परियोजना की लम्बाई 220 किमी है।
4. भिवानी नहर भिवानी जिले में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराती है। निम्न में से कौन-से कथन सत्य हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4
Ans: (d)

Q.32. हरियाणा की जुई नहर की कुल लम्बाई कितनी है?

(a) 100 किमी
(b) 150 किमी
(c) 170 किमी
(d) 196 किमी
Ans: (c)

Q.33. जुई नहर द्वारा प्रमुखत: हरियाणा के किस जिले की सिंचाई होती है?

(a) भिवानी
(b) कुरुक्षेत्र
(c) सिरसा
(d) सोनीपत
Ans:(a)

Q.34. जवाहरलाल नेहरू उत्थापक परियोजना में पहली बार पानी कब छोड़ा गया?

(a) वर्ष 1960
(b) वर्ष 1966
(c) वर्ष 1976
(d) वर्ष 1980
Ans: (c)

Q.35. जुई नहर लगभग कितने हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित करती है?

(a) 20 हजार हेक्टेयर
(b) 26 हजार हेक्टेयर
(c) 32 हजार हेक्टेयर
(d) 38 हजार हेक्टेयर
Ans: (c)

Q.36. इन्दिरा गाँधी सुपर थर्मल शक्ति परियोजना हरियाणा के …….. जिले में स्थित है।

(a) झज्जर
(b) खेदर
(c) काकरोई
(d) यमुनानगर
Ans:(a)

Q.37. जवाहरलाल नेहरू उत्थापक सिंचाई परियोजना की हरियाणा में आवश्यकता कब हुई थी?

(a) वर्ष 1982
(b) वर्ष 1985
(c) वर्ष 1987
(d) वर्ष 1988
Ans: (c)

Q.38. हथनीकुण्ड बैराज में पानी कब छोड़ा गया था?

(a) वर्ष 2000
(b) वर्ष 2001
(c) वर्ष 2002
(d) वर्ष 2003
Ans: (c)

Q.39. वर्ष 1999 में ……….. को यमुना नदी पर वृद्ध या शिथिल ताजेवाला बैराज को बदलने के लिए पूरा किया गया था। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल

(a) हथनीकुण्ड बैराज
(b) भाखड़ा नाँगल
(c) इन्दिरा गाँधी नहर
(d) हाकड़ा नहर
Ans:(a)

Q.40. नरवाना सिंचाई परियोजना निम्न में से किसे सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराती है?

(a) क्लौदा
(b) भीखेवाला
(c) सुलहेड़ा
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.41. हथनीकुण्ड बैराज परियोजना किस नहर को पानी उपलब्ध कराती है?

(a) पश्चिमी यमुना नहर
(b) पूर्वी यमुना नहर
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

Q.42. मानसून काल में यमुना नदी के अतिरिक्त जल को उपयोग करने के लिए किस परियोजना की स्थापना की गई है?

(a) दादूपुर-शाहाबाद
(b) पश्चिमी यमुना नहर
(c) उत्थापक
(d) उपरोक्त सभी
Ans:(a)

Q.43. ताजेवाला बैराज परियोजना का निर्माण कब हुआ था?

(a) 1873 ई.
(b) 1875 ई.
(c) 1890 ई.
(d) 1895 ई.
Ans:(a)

Q.44. पथराला बाँध हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

(a) गुरुग्राम
(b) यमुनानगर
(c) सिरसा
(d) पंचकुला
Ans: (b)

Q.45. सुमेलित कीजिए सूची I (सिंचाई परियोजना) सूची II (लम्बाई)
A. लोहारु उत्थापक सिंचाई परियोजना 1. 225 किमी
B. भिवानी उत्थापक सिंचाई परियोजना 2. 200 किमी
C. नाँगल उत्थापक सिंचाई परियोजना 3. 80 किमी कूट A B C A B C

(a) 1 2 3
(b) 2 1 3
(c) 3 2 1
(d) 1 3 2
Ans:(a)

Q.46. कौशल्या बाँध का निर्माण राज्य के किस जिले में किया गया है?

(a) रोहतक
(b) पंचकुला
(c) भिवानी
(d) रेवाड़ी
Ans: (b)

Q.47. किस बाँध पर चौधरी देवीलाल पर्यटन स्थल का निर्माण किया गया?

(a) पथराला बाँध
(b) मसानी बाँध
(c) ओटू बाँध
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

Q.48. अनंगपुर बाँध को ………. बाँध भी कहते हैं।

(a) दाँतीवाड़ा
(b) भाखड़ा नाँगल
(c) ग्रेविटी
(d) चमेटा
Ans: (c)

Q.49. अनंगपुर बाँध हरियाणा के किस जिले में अवस्थित है? हरियाणा क्लर्क हरियाणा लैब अटेण्डेण्ट

(a) फरीदाबाद
(b) भिवानी
(c) करनाल
(d) पानीपत
Ans:(a)

Q.50. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है? बाँध सम्बन्धित नदी

(a) पथराला बाँध − सोम्ब नदी
(b) मसानी बाँध − साहिबी नदी
(c) ओटू बाँध − घग्घर-हाकड़ा नदी
(d) कौशल्या बाँध − सतलुज नदी
Ans: (d)

DsGuruJi Homepage Click Here