GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

Uttar Pradesh General Knowledge Hindi

Uttar Pradesh General Knowledge Hindi , सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी – उत्तर प्रदेश की सभी आगामी परीक्षाओं के लिए हम यहां महत्वपूर्ण प्रश्नो का संकलन उप्लभ्द करा रहे हे। आशा हे ये आप के लिए उपयोगी होगा। यह प्रश्न NHM, UPPSC, UP Police, Constable व अन्य परीक्षाओ में मुख्य रूप से पूछे जौएगे।

Uttar Pradesh GK MCQs 

Q.604 : उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस जिले में कम वर्षा होती है

(a) कानपूर
(b) इलाहाबाद
(c) मथुरा
(d) इनमे से कोई नही

Answer : मथुरा

Q.603 : उत्तर प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया

(a) 1989 ई. में
(b) 1999 ई. में
(c) 1944 ई. में
(d) 1924 ई. में

Answer : 1989 ई. में

Q.602 : उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय विश्विधाल्यो की संख्या कितनी है

(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 5

Answer : 3

Q.601 : इनमे से किस स्थान पर चंद्रशेखर आजादी विशविधालय स्थित है

(a) अलीगढ
(b) कानपूर
(c) सीतापुर
(d) लोहड़

Answer : कानपूर

Q.600 : उत्तर प्रदेश में अनोपचारिक शिक्षा योजना कब आरम्भ हुई

(a) 1975 ई. में
(b) 1999 ई. में
(c) 1912 ई. में
(d) 1935 ई. में

Answer : 1975 ई. में

Q.599 : हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक के रूप में किसे चुना गया है

(a) मोहमद समीर
(b) जगमोहन यादव
(c) अभिषेक चौधरी
(d) मुस्सरफ चौधरी

Answer : जगमोहन यादव

Q.598 : उत्तर प्रदेश में थारू जनजाति मुख्य रूप से किस क्षेत्र में निवास करती हैं

(a)नजीबाबाद क्षेत्र में
(b) तराई क्षेत्र में
(c)अठारह हजारी क्षेत्र में
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : तराई क्षेत्र में

Q.597 : थारू जनजाति के बारे मे सही कथन कौन-सा हैं

(a) उल्टहवा थारू थारू जनजाति की एक उपजाति हैं
(b) इनका मुख्य भोजन चावल हैं
(c) इनमें संयुक्त परिवार प्रथा का प्रचलन हैं
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.596 : उत्तर प्रदेश राज्य में थारू जनजाति द्वारा “लठभरवा भोज” कब दिया जाता हैं

(a) त्यौहारों के अवसर पर
(b) मृत्यु होने पर
(c) विधवा विवाह के अवसर पर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : विधवा विवाह के अवसर पर

Q.595 : राज्य के किस जिले में थारू जनजाति के लड़के-लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए महाविद्यालय खोला हैं

(a) लखीमपुर
(b) इलाहाबाद
(c)सहारनपुर
(d)बिजनौर

Answer : लखीमपुर

DsGuruJi Homepage Click Here