Current Affairs Hindi

नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण बिंदू

शिक्षा नीति

नई शिक्षा नीति के लिए 6-सूत्रीय कार्यान्वयन योजना की रूपरेखा. मंत्रालय ने अंतिम मसौदा में छह मार्गदर्शक सिद्धांतों को रेखांकित किया है, यहा नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण बिंदू का उल्लेख किया गया हे .

  1. SSRA (State school regulatoryauthority)बनेगा
  2. 4 वर्षीय इंटेग्रेटेड B Ed,2yr B Ed or 1yr B Ed कोर्स चलेंगे
  3. ECCE Early childhood care and education के तहत प्री प्राइमरी शिक्षा आंगनबाड़ी और स्कूलों के माध्यम से
  4. TET लागू होगी सेकंडरी लेवल तक
  5. शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से हटाया जाएगा सिर्फ चुनाव ड्यूटी लगेगी,BLO,MDM से हटेगी शिक्षकों की ड्यूटी
  6. स्कूलों में एसएमसी/एसडीएमसी के साथ ScMc स्कूल कॉम्प्लेक्स मैनेजमेंट कमेटी बनाई जाएगी
  7. शिक्षक नियुक्ति में डेमो ओर इंटरव्यू भी शामिल होंगे
  8. नई ट्रांसफर पॉलिसी आयेगी,सिर्फ पदोन्नति के आधार पर होंगे ट्रांसफर
  9. ग्रामीण इलाकों में केन्द्रीय विद्यालयों की तर्ज पर बनेंगे स्टाफ क्वार्टर
  10. RTE को कक्षा 12वीं तक 18 वर्ष का लागू किया जाएगा
  11. मिड डे मील के साथ हैल्थी ब्रेकफास्ट भी स्कूलों में शुरू होगा
  12. थ्री लैंग्वेज बेस्ड स्कूली शिक्षा होगी
  13. विदेशी भाषा कोर्स भी स्कूलों में किए जाएंगे शुरू
  14. विज्ञान ओर गणित को बढ़ावा दिया जाएगा हर सीनियर सैकंडरी स्कूल में विज्ञान,गणित विषय अनिवार्य होंगे
  15. स्थानीय भाषा भी शिक्षा का माध्यम होगी
  16. NCERT पूरे देश में नोडल एजेंसी होगी
  17. स्कूलों में राजनीति व सरकार का हस्तक्षेप लगभग खत्म हो जाएगा
  18. SSRA बनेगी जिसके मुखिया शिक्षा से जुड़े लोग ही होंगे
DsGuruJi Homepage Click Here