GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

Haryana GK Questions: HSSC CET | Haryana CET GK

Q.26. हरियाणा की अधिकांश मूर्तियाँ किस धर्म से सम्बन्धित हैं?

(a) वैष्णव धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.27. हरियाणा में मिले पुरापाषाणकालीन औजारों में शामिल है

(a) कोर
(b) फ्लेक
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) गंडासे
Ans: (c)

Q.28. हरियाणा के किस स्थल से पुरापाषाण काल के उपकरण मिले हैं?

(a) धामली
(b) कोटला
(c) सुकेतड़ी
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.29. आदिमानव ने पहले सीखा था

(a) पहिया बनाना
(b) जानवरों को पालना
(c) आबाद जीवन बिताना
(d) आग उत्पन्न करना
Ans: (d)

Q.30. पुरापाषाण काल को अध्ययन की दृष्टि से कितने भागों में विभक्त किया गया है?

(a) 2
(b) 3 (c) 4
(d) 5
Ans: (b)

Q.31. किस काल में मानव ने कृषि करना प्रारम्भ कर दिया था?

(a) निम्न पुरापाषाण काल
(b) मध्यपुरापाषाण काल
(c) उत्तर (उच्च) पुरापाषाण काल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

Q.32. निम्न पुरापाषाण काल के प्रमुख औजार हैं

(a) क्रोड
(b) कुल्हाड़ी
(c) खुरचनी
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.33. नवपाषाण काल के साक्ष्य हरियाणा में कहाँ से मिले हैं?

(a) पिंजौर-कालका क्षेत्र
(b) पिंजौर-पंचकुला क्षेत्र
(c) करनाल-हिसार क्षेत्र
(d) मोहताबाद पहाड़ी
Ans:(a)

Q.34. किस काल के औजारों को लघु अश्म (माइक्रोलिथ) के नाम से जाना जाता था?

(a) निम्न पुरापाषाण काल
(b) मध्यपाषाण काल
(c) मध्य पुरापाषाण काल
(d) नवपाषाण काल
Ans: (b)

Q.35. निम्न में से कौन सीसवाल संस्कृति का स्थल नहीं है?

(a) मिताथल
(b) बालू
(c) फरमाणा
(d) गोधना
Ans: (d)

Q.36. किस संस्कृति को कृषक संस्कृति (सभ्यता) भी कहा जाता है?

(a) सीसवाल संस्कृति
(b) हाकड़ा संस्कृति
(c) हड़प्पा संस्कृति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:(a)

Q.37. हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित मिताथल गाँव की खुदाई …….. के द्वारा की गई थी।

(a) डॉ. मनमोहन कुमार
(b) डॉ. सूरजभान
(c) आर एस बिष्ट
(d) डॉ. अमरेन्द्र नाथ
Ans: (b)

Q.38. सीसवाल के टीले से निम्न में से कौन-सी वस्तु मिली है?

(a) हाथ से बने मृद्‌भाण्ड
(b) मनका
(c) मिट्‌टी की चित्रित चूड़ी
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.39. हरियाणा के हिसार के किस क्षेत्र की खुदाई से सीसवालीय लोगों की संस्कृति के विषय में जानकारी प्राप्त होती है?

(a) राखीगढ़ी
(b) बालू
(c) फरमाणा
(d) कुणाल
Ans:(a)

Q.40. हरियाणा पुरातत्त्व विभाग के नेतृत्व में बनावली में विधिवत्‌ उत्खनन कब प्रारम्भ हुआ?

(a) वर्ष 1970
(b) वर्ष 1972
(c) वर्ष 1974
(d) वर्ष 1976
Ans: (c)

Q.41. निम्न में सीसवाल संस्कृति की विशेषता है

(a) यह एक कृषि प्रधान संस्कृति थी
(b) गाय‚ बैल‚ बकरी तथा कुत्ता आदि प्रमुख पालतू पशु थे
(c) इस काल में धर्म‚ देवी-देवताओं का निर्माण होने लगा था
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)

Q.42. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) सीसवाल संस्कृति के अन्तर्गत बालू स्थल की खुदाई वर्ष 1978-79 में हुई थी
(b) फरमाणा सीसवाल संस्कृति के प्रथम चरण से सम्बद्ध है
(c) गिरावड़ की खुदाई से मृद्‌भाण्ड पकाने की दो भटि्‌ठयाँ मिली हैं
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)

Q.43. 5000 साल पुरानी सिन्धु घाटी सभ्यता वर्तमान दिनों के ………….. जिले में मिली।

(a) राँची
(b) हिसार
(c) कुरुक्षेत्र
(d) अंगीरस
Ans: (b)

Q.44. हाकड़ा संस्कृति के साक्ष्य किस नदी के किनारे मिले हैं?

(a) घग्घर
(b) यमुना
(c) गंगा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a)

Q.45. हड़प्पा घाटी स्थलों में निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा में प्राचीनतम स्थल है?

(a) भड़ाना
(b) राखीगढ़ी
(c) बनावली
(d) कुणाल
Ans:(a)

Q.46. निम्न में से किस सभ्यता को कांस्ययुगीन सभ्यता भी कहा जाता है?

(a) सीसवाल सभ्यता
(b) हाकड़ा संस्कृति
(c) सिन्धु घाटी सभ्यता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)

Q.47. किस विद्वान्‌ ने बनावली की खोज की थी?

(a) आर एस मजूमदार
(b) आर एस बिष्ट
(c) आर एस अल्तेकर
(d) विष्णु दत्त शर्मा
Ans: (b)

Q.48. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान हड़प्पा संस्कृति का स्थल नहीं है?

(a) राखीगढ़ी
(b) फरीदाबाद
(c) बनावली
(d) दौलतपुर
Ans: (b)

Q.49. भारत का सबसे बड़ा हड़प्पाई स्थल कौन-सा है?

(a) मिताथल
(b) राखीगढ़ी
(c) सीसवाल
(d) कुणाल
Ans: (b)

Q.50. हरियाणा में सिन्धु घाटी सभ्यता का निम्न में से कौन-सा उत्खनन स्थल सही सुमेलित है?

(a) मिताथल — भिवानी
(b) राखीगढ़ी – फतेहाबाद
(c) बनावली – यमुनानगर
(d) सीसवाल – कुरुक्षेत्र
Ans:(a)

DsGuruJi Homepage Click Here