GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

Haryana GK Questions: HSSC CET | Haryana CET GK

Q.26. निम्न में से किसे बल्लभगढ़ का शेर कहा जाता है?

(a) रामसिंह जाखड़
(b) नाहर सिंह
(c) राव तुलाराम
(d) लाला हुकमचन्द जैन
Ans: (b)

Q.102. निम्न में से किसे झज्जर का नवाब भी कहा जाता है?

(a) नाहर सिंह
(b) राव तुलाराम
(c) अब्दुर्रहमान खाँ
(d) लाला गणपत राय
Ans: (c)

Q.103. हरियाणा में ‘राज नायक’ के नाम से किसे जाना जाता है?

(a) लाला मुरलीधर
(b) पण्डित नेकीराम शर्मा
(c) नाहर सिंह
(d) राव तुलाराम
Ans: (d)

Q.104. राव तुलाराम का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) रेवाड़ी
(b) भिवाड़ी
(c) नरसिंहपुर
(d) निमाड़ी
Ans:(a)

Q.105. गढ़ी साँपला में किस स्वतन्त्रता सेनानी का जन्म हुआ था? हरियाणा पंचायत ऑफिसर

(a) दीनदयाल शर्मा
(b) चौधरी देवीलाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) सर छोटूराम
Ans: (d)

Q.106. ब्रिटिश सरकार द्वारा किसे ‘कैसर-ए-हिन्द’ की उपाधि प्रदान की गई थी?

(a) सर छोटूराम
(b) पण्डित श्रीराम शर्मा
(c) लाला मुरलीधर
(d) फतेह सिंह
Ans: (c)

Q.107. वर्ष 1916 में रोहतक से उर्दू साप्ताहिक जाट गजट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता था?

(a) देवीलाल चौधरी
(b) जतिनदास मेहता
(c) सर छोटूराम
(d) नूर समद खाँ
Ans: (c)

Q.108. सर छोटूराम ने कानून की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?

(a) आगरा कॉलेज
(b) मेरठ विश्वविद्यालय
(c) पेशावर विश्वविद्यालय
(d) जयपुर विश्वविद्यालय
Ans:(a)

Q.109. सर छोटूराम कौन थे? हरियाणा लैब अटेण्डेण्ट

(a) किसान नेता
(b) कवि
(c) चित्रकार
(d) खिलाड़ी
Ans:(a)

Q.110. हरियाणा में वर्ष 1923 में जमींदार लीग की स्थापना किसने की?

(a) नेकीराम शर्मा
(b) सर छोटूराम
(c) पण्डित सुशील शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)

Q.111. पण्डित नेकीराम शर्मा ने अपनी राष्ट्रवादी गतिविधियों को हरियाणा के किस क्षेत्र में केन्द्रित किया?

(a) रेवाड़ी
(b) करनाल
(c) हिसार
(d) रोहतक
Ans: (d)

Q.112. स्वतन्त्रता सेनानी पण्डित नेकीराम शर्मा का जन्म किस जिले में हुआ था? हरियाणा फार्मासिस्ट

(a) नारनौल
(b) फरीदाबाद
(c) अम्बाला
(d) रोहतक
Ans: (d)

Q.113. ‘हरियाणा केसरी’ का खिताब किसे दिया गया है

(a) पण्डित नेकीराम शर्मा हरियाणा एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर
(b) चौधरी चरण सिंह
(c) सुरेन्द्र शर्मा
(d) बंसीलाल
Ans:(a)

Q.114. ‘सन्देश’ साप्ताहिक पत्रिका की शुरुआत किसने की थी?

(a) छोटूराम
(b) हेमचन्द
(c) नेकीराम शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

Q.115. पण्डित श्रीराम शर्मा का जन्म किस जिले में हुआ था?

(a) भिवानी
(b) अम्बाला
(c) झज्जर
(d) करनाल
Ans: (c)

Q.116. अब्दुल गफ्फार खाँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य कब बने?

(a) वर्ष 1915
(b) वर्ष 1919
(c) वर्ष 1923
(d) वर्ष 1927
Ans: (b)

Q.117. हरियाणा तिलक साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक कौन थे?

(a) नेकीराम शर्मा
(b) श्रीराम शर्मा
(c) बलदेव सिंह
(d) सर छोटूराम
Ans: (b)

Q.118. ‘हरियाणा तिलक’ अखबार कब शुरू हुआ? हरियाणा अकाउण्टेण्ट

(a) वर्ष 1933 में
(b) वर्ष 1923 में
(c) वर्ष 1942 में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)

Q.119. सुचेता कृपलानी उत्तर प्रदेश की ………… महिला मुख्यमन्त्री थीं।

(a) प्रथम
(b) चतुर्थ
(c) तृतीय
(d) द्वितीय
Ans:(a)

Q.120. सुचेता कृपलानी हरियाणा के किस जिले से सम्बन्धित थीं?

(a) कैथल
(b) पलवल
(c) बहादुरगढ़
(d) अम्बाला
Ans: (d)

Q.121. नवयुवक सभा की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

(a) बनारसीदास
(b) फतेह सिंह
(c) रामसिंह जाखड़
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a)

Q.122. सुभाषचन्द्र बोस द्वारा अक्टूबर‚ 1943 में आजाद हिन्द फौज की आम्र्ड कॉपर्स कम्पनी का कैप्टन किसे बनाया गया था?

(a) रामसिंह जाखड़
(b) बनारसीदास
(c) पं. नेकीराम शर्मा
(d) फतेह सिंह
Ans: (d)

Q.123. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने हरियाणा के रेवाड़ी पहुँचने पर सर्वप्रथम क्या प्रारम्भ किया?

(a) मन्दिर निर्माण
(b) दयानन्द मठ निर्माण
(c) धर्मशाला
(d) गौशाला
Ans: (d)

Q.124. हरियाणा में सामाजिक एवं राजनीतिक स्तर पर नवीन चेतना जागृत करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) ब्रह्म समाज
(b) आर्य समाज
(c) प्रार्थना समाज
(d) थियोसोफिकल सोसायटी
Ans: (b)

Q.125. निम्न में से असुमेलित है आर्य समाज की स्थापना वर्ष

(a) हिसार 1886
(b) हथीन 1890
(c) थानेसर 1894
(d) कोसली 1895
Ans: (d)

DsGuruJi Homepage Click Here