GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

Haryana GK Questions: HSSC CET | Haryana CET GK

Q.26. हरियाणा में असहयोग आन्दोलन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ? हरियाणा एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर

(a) वर्ष 1925
(b) वर्ष 1930
(c) वर्ष 1920
(d) वर्ष 1918
Ans: (c)

Q.77. महात्मा गाँधी ने रोहतक में जाट स्कूल का प्रारम्भ कब किया था?

(a) 16 फरवरी‚ 1921
(b) 15 मार्च‚ 1921
(c) 16 मार्च‚ 1922
(d) 5 जुलाई‚ 1920
Ans:(a)

Q.78. असहयोग आन्दोलन के प्रमुख नेता हरियाणा में कौन थे?

(a) महात्मा गाँधी
(b) राजाराम
(c) लाला लाजपत राय
(d) सूरजमल
Ans: (c)

Q.79. निम्न में से किसे असहयोग आन्दोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया?

(a) पं. नेकीराम शर्मा
(b) दौलतराम गुप्ता
(c) लाला लाजपत राय
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.80. रोहतक में चौधरी मातूराम हुड्‌डा की अध्यक्षता में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया था‚ इस सभा को किसने सम्बोधित किया था?

(a) सरदार पटेल
(b) नेताजी सुभाषचन्द्र बोस
(c) महात्मा गाँधी
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू
Ans: (c)

Q.81. रोहतक में स्वराज पार्टी के प्रमुख नेता कौन थे?

(a) श्रीराम शर्मा
(b) पण्डित रूप नारायण
(c) लाला दुलीचन्द
(d) लाला गणपत राय
Ans:(a)

Q.82. खिलाफत आन्दोलन का हरियाणा में विरोध कैसे हुआ?

(a) स्कूलों में पढ़ना छोड़कर
(b) सरकारी पदों को वापस करके
(c) खिलाफत कमेटी बनाकर
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.83. 12 मार्च‚ 1930 को चुने गए 78 सत्याग्रहियों में लाला सूरजभान भी थे‚ यह राज्य के किस क्षेत्र से सम्बन्धित थे?

(a) करनाल
(b) अम्बाला
(c) पानीपत
(d) रेवाड़ी
Ans: (b)

Q.84. निम्न में से किसकी मृत्यु के कारण हरियाणा में साइमन कमीशन के विरुद्ध अधिक आक्रोश रहा?

(a) लाला लाजपत राय
(b) लाला मुरलीधर
(c) लाला दुलीचन्द
(d) नेकीराम शर्मा
Ans:(a)

Q.85. नमक कानून तोड़ने के कारण सबसे अधिक गिरफ्तारियाँ किस जिले में हुई थीं?

(a) करनाल
(b) सोनीपत
(c) रोहतक
(d) यमुनानगर
Ans: (c)

Q.86. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के अन्तर्गत हरियाणा के किस जिले में ‘कर मत दो’ आन्दोलन चलाया गया?

(a) अम्बाला
(b) भिवानी
(c) बहादुरगढ़
(d) पानीपत
Ans:(a)

Q.87. व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन में निम्न में से किसने गिरफ्तारी दी थी?

(a) गोपीचन्द भार्गव
(b) लाला श्यामलाल
(c) पण्डित श्रीराम शर्मा
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.88. महात्मा गाँधी के व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन के दौरान हरियाणा के किस जिले से अधिक गिरफ्तारी की गई?

(a) अम्बाला
(b) रोहतक
(c) सिरसा
(d) जीन्द
Ans: (b)

Q.89. आजाद हिन्द फौज में सबसे अधिक सैनिक हरियाणा के किस जिले से थे?

(a) सोनीपत
(b) झज्जर
(c) जीन्द
(d) रोहतक
Ans: (d)

Q.90. हरियाणा में भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत कब से हुई?

(a) 8 अगस्त‚ 1942
(b) 8 जुलाई‚ 1942
(c) 9 सितम्बर‚ 1942
(d) 9 अक्टूबर‚ 1942
Ans:(a)

Q.91. इम्पीरियल रिलीफ फण्ड कब स्थापित किया गया था?

(a) असहयोग आन्दोलन के समय
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय
(c) व्यक्तिगत सत्याग्रह के समय
(d) प्रथम विश्वयुद्ध के समय
Ans: (d)

Q.92. निम्नांकित कथनों में से कूट की सहायता से सही कथन का चयन कीजिए
1. 1886 ई. में कलकत्ता में हुए दूसरे कांग्रेस अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व पं. दीनदयाल शर्मा‚ लाला मुरलीधर व बालमुकुन्द गुप्त ने किया।
2. ब्रिटिश सरकार ने गाँधीजी को वर्ष 1919 में पलवल में बन्दी बनाया था।
3. असहयोग आन्दोलन के दौरान गाँधीजी ने 15 फरवरी‚ 1921 को भिवानी में सभा को सम्बोधित किया था।
4. व्यक्तिगत सत्याग्रह का द्वितीय चरण 10 जनवरी‚ 1940 से प्रारम्भ हुआ‚ जिसमें हिसार सबसे अग्रणी जिला था। कूट

(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) ये सभी
Ans: (d)

Q.93. निम्न में से किसने प्रथम विश्वयुद्ध के समय ब्रिटिश सेना में हरियाणा से सैन्य भर्ती का विरोध किया था?

(a) नेकीराम शर्मा
(b) बिहारीलाल शर्मा
(c) स्वामी श्रद्धानन्द
(d) लाला दुलीचन्द
Ans:(a)

Q.94. प्रथम विश्वयुद्ध में सैनिकों की सबसे अधिक भर्ती किस जिले में हुई? हरियाणा पंचायत ऑफिसर

(a) अम्बाला
(b) रोहतक
(c) करनाल
(d) हिसार
Ans: (b)

Q.95. वर्ष 1946 के आम चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली थीं?

(a) 75
(b) 51
(c) 44
(d) 58
Ans: (b)

Q.96. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान किस रेजीमेण्ट के कम्पनी के सभी सैनिक हरियाणा के अहीर थे?

(a) दिल्ली रेजीमेण्ट
(b) हैदराबाद रेजीमेण्ट
(c) फरीदाबाद रेजीमेण्ट
(d) जयपुर रेजीमेण्ट
Ans: (b)

Q.97. वर्ष 1947 में भारत के स्वतन्त्र होने के पश्चात्‌ हरियाणा किस भारतीय प्रान्त का भाग था?

(a) दिल्ली
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
Ans: (b)

Q.98. वर्ष 1946 के चुनावों के दौरान पंजाब का कौन-सा भाग हरियाणा क्षेत्र का था?

(a) पश्चिमी
(b) पूर्वी
(c) उत्तर-पूर्व
(d) पश्चिम-उत्तर
Ans: (b)

Q.99. स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद गाँधीजी ने कब मेवात का दौरा किया था?

(a) सितम्बर‚ 1947
(b) अक्टूबर‚ 1947
(c) नवम्बर‚ 1947
(d) दिसम्बर‚ 1947
Ans: . (d)

Q.100. मौलाना लकाउल्ला के आग्रह पर गाँधीजी ने किस क्षेत्र का दौरा किया था?

(a) कुरुक्षेत्र
(b) मेवात
(c) पानीपत
(d) फरीदाबाद
Ans: (c)

DsGuruJi Homepage Click Here