GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

RAJASTHAN GK: General Knowledge Previous Year Papers

61. रिको एवं सिडबी द्वारा संयुक्त रूप से राजस्थान का पहला वेंचर कैपिटल फंड कब प्रारंभ किया गया?

(a) 12 नवम्बर, 2002
(b) 31 दिसम्बर, 2002
(c) 1 अप्रैल, 2003
(d) 30 जून, 2002

Ans:(a)

62. प्रवासी राजस्थानियों को उनकी मातृभूमि के साथ भावनात्मक संबंध प्रगाढ़ करने एवं प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने हेतु राजस्थान फाउंडेशन का गठन कब किया गया?

(a) 24 सितम्बर, 2001
(b) 1 अप्रैल, 2002
(c) 28 फरवरी, 2001
(d) 30 मार्च, 2001

Ans: (d)

63. बकरी के बालों से जट पटि्‌टयों की बुनाई का मुख्य केन्द्र कहाँ है?

(a) दूंदू (जयपुर)
(b) गंगापुर (भीलवाड़ा)
(c) जसोल (बाड़मेर)
(d) खेतड़ी (झुंझुनूँ)

Ans: (c)

64. निम्न में से असंगत है- कताई मिल स्थापना

(a) राजस्थान सहकारी : 1965 कताई मिल लि.गुलाबपुरा(भीलवाड़ा)
(b) गंगापुर सहकारी : 1984 कताई मिल लि.गंगापुरा(भीलवाड़ा)
(c) श्रीगंगानगर सहकारी : 1978 कताई मिल लि.हनुमानगढ़
(d) स्पिनफैड : 1993

Ans: (b))

65. निजी क्षेत्र द्वारा संचालित शुष्क बंदरगाह राज्य में कहाँ एवं कब स्थापित किया गया है?

(a) पाल गाँव दिसम्बर, 2001 (जोधपुर)
(b) रांवठा रोड मार्च, 2000(कोटा)
(c) भिवाड़ी फरवरी, 1999 (अलवर)
(d) कोटड़ा अगस्त, 2002 (उदयपुर)

Ans:(a)

66. स्वर्णाभूषणों में कीमती पत्थर जड़ने की कला क्या कहलाती है एवं यह किस क्षेत्र में अधिक प्रचलित है?

(a) थेवा कला-प्रतापगढ़
(b) मीनाकारी-जयपुर
(c) तारकशी-नाथद्वारा
(d) कुंदन कार्य-जयपुर

Ans: (d)

67. राज्य में किस स्थान पर ऊँट की खाल पर मुनव्वती की कला को जीवित रखने हेतु प्रशिक्षण केन्द्र का विकास किया गया है?

(a) बाड़मेर
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) जयपुर

Ans: (b))

68. धूसर क्रांति संबंधित है-

(a) खनिज पदार्थ से
(b) सीमेंट उत्पादन से
(c) मिट्‌टी के प्रकारों से
(d) फलों से

Ans: (b))

69. राज्य सरकार द्वारा जयपुर में सुनिश्चित प्रदर्शनी स्थल का निर्माण किए जाने के उद्देश्य से गठित सस्ंथान है-

(a) एक्जीबिशन ऑर्गेनाइजेशन
(b) राजस्थान ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गेना- इजेशन
(c) आर्थिक विकास संस्थान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (b))

70. 25 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति देने हेतु किस संस्थान का गठन किया गया है?

(a) आर्थिक विकास बोर्ड
(b) आधारभूत ढाँचा विकास एवं विनियोग प्रोत्साहन बोर्ड (BIDIP)
(c) पीडीकोर
(d) उद्योग संवर्धन ब्यूरो (BIP)

Ans: (b))

71. पिछडे क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराकर औद्योगिक इकाइयों को आकर्षित करने हेतु स्थापित किए गए हैं-

(a) औद्योगिक क्षेत्र
(b) औद्योगिक विकास केन्द्र
(c) शुष्क बंदरगाह
(d) मिनी विकास केन्द्र

Ans: (b))

72. निम्न में से असंगत है-

(a) राष्ट्रीय लघु लघु उद्योगों के उद्योग निगम विकास को प्रोत्साहित करने हेतु गठित
(b) राष्ट्रीय वस्त्र देश में हैण्डलूम निगम उद्योगों की उन्नति हेतु गठित
(c) भारतीय देश में विभिन्न हस्तकला हस्तकलाओं के विकास उत्पादन एवं निगम विकास को प्रोत्साहन देने हेतु गठित
(d) आखिल देश में हस्तशिल्प भारतीय क्षेत्र के विकास हस्तशिल्प हेतु गठित बोर्ड

Ans: (b))

73. इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्क स्थापित किया जाएगा-

(a) नीमराना
(b) रानपुर
(c) उद्योग विहार
(d) बोरानाड़ा

Ans:(a)

74. साइबर पार्क विकसित किया जा रहा है-

(a) भिवाड़ी (अलवर)
(b) जोधपुर
(c) मानपुरा नाचेड़ी
(d) चोपंकी

Ans: (b))

75. राज्य का प्रथम सेज संबंधित है:

(a) हस्तशिल्प एवं ग्वार गम
(b) जेम्स एवं ज्यूलरी
(c) ऊन एवं गलीचा
(d) चमड़ा

Ans:(a)

76. राज्य का प्रथम सेज स्थापित किया गया-

(a) किशनगढ़ (अजमेर)
(b) बोरानाड़ा (जोधपुर)
(c) महल (जगतपुरा-जयपुर)
(d) दोहिन्ड़ा (राजसमंद)

Ans: (b))

77. सुमेलित कीजिए- क्लस्टर स्थान एवं जिला
(अ) पत्थर की 1.तलवाड़ा मूर्तियाँ (बाँसवाड़ा)
(ब) चर्म रंगाई एवं 2.बानसूर चर्म आधारित (अलवर) वस्तुएँ
(स) रंगाई-छपाई 3.अकोला(चित्तौड़गढ़)
(द) काँच- 4.धनाऊ कशीदाकारी (बाड़मेर)

(a) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(b) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(c) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(d) अ-2, ब-3, स-4, द-1

Ans: (c)

78. अर्थ स्टेशन स्थापित किए गए हैं-

(a) सीतापुरा किशनगढ़(जयपुर) (अजमेर)
(b) मंडोर मंडाना (जोधपुर) (कोटा)
(c) सीतापुरा बोरानाड़ा(जयपुर) (जोधपुर)
(d) गोहना भिवाड़ी(ब्यावर) (अलवर)

Ans: (c)

79. सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत मीटर कम्पनी ‘जयपुर मेटल्स’ की स्थापना कब की गई थी?

(a) सन्‌ 1942
(b) सन्‌ 1945
(c) सन्‌ 1950
(d) सन्‌ 1955

Ans:(a)

80. जेम्स एवं ज्यूलरी से संबंधित सेज स्थापित किया जाएगा-

(a) मंडाना (कोटा)
(b) मित्रपुरा (दौसा)
(c) बोरानाड़ा (जोधपुर)
(d) सीतापुरा (जयपुर)

Ans: (d)
DsGuruJi Homepage Click Here