Blog

राजस्थान करंट अफेयर्स अक्टूबर 2018 से जून 2019

11. राज्य के पहले बोन बैंक खोलने की घोषणा की गई?
(अ) जयपुर
(ब) अजमेर
(स) उदयपुर
(द) कोटा

Answers : कोटा

12. प्रदेश की किस शाही ट्रेन को ‘‘ट्युरिस्ट ट्रेन आॅफ द ईयर’’ के अवार्ड से नवाजा गया है?
(अ) पैलेस आॅन व्हील्स
(ब) महाराजा एक्सप्रेस
(स) भारत दर्शन
(द) स्ट्रीम एक्सप्रेस

Answers : पैलेस आॅन व्हील्स

13. देश का पहला राज्य जिसके द्वारा इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति विधेयक 2018 लाया गया है?
(अ) राजस्थान
(ब) हरियाणा
(स) तेलंगााना
(द) केरल

Answers : राजस्थान

14. देश की दुसरी दिव्यांगजन यूनिवर्सिटी कहा पर खोली जायेगी?
(अ) आरजिया (भीलवाड़ा)
(ब) जयपुर
(स) जोधपुर
(द) उदयपुर

Answers : जयपुर

15. निम्नलिखित में से राजस्थान के पद्मश्री पुरूस्कार से सम्मानित है?
(अ) श्री नारायण दास
(ब) राम नारायण देव
(स) उपरोक्त दोनों
(द) उपरोक्त में से कोंई नहीं

Answers : श्री नारायण दास

16. राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आगामी दो वर्ष हेतु कौनसी बीमा कम्पनी के साथ अनुबंध किया है?
(अ) बिरला सनलाईफ
(ब) एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस
(स) न्यू इण्डिया एश्योंरेंस कम्पनी
(द) बजाज एलायंस

Answers : न्यू इण्डिया एश्योंरेंस कम्पनी

17. प्रदेश का पहला मेगा फूड पार्क ‘‘एसपीवी ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क’’ कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(अ) रूपनगढ़ (अजमेर)
(ब) अमरपुरा, किशनगढ़ (अजमेर)
(स) आसिंद (भीलवाड़ा)
(द) अरोली (भीलवाड़ा)

Answers : रूपनगढ़ (अजमेर)

18. “चिराली-साथ सदा के लिए’’ योजना की शुरूआत सबसे पहले कितने जिलो में की गई है?
(अ) 7
(ब) 12
(स) 18
(द) 21

Answers : 7

19. 11 वाँ अर्द्ध कुंभ र्सुइंया किस जिले में सम्पन्न हुआ?
(अ) अजमेर
(ब) बाड़मेर
(स) टोंक
(द) उदयपुर

Answers : बाड़मेर

20. आदर्श स्मारक योजना में भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग ने राजस्थान के किस ऐतिहासिक स्थल को शामिल किया है?
(अ) सोनारगढ़
(ब) आमेर का किला
(स) चितौड़गढ़
(द) मेहरानगढ़

Answers : चितौड़गढ़

DsGuruJi Homepage Click Here