GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

Bihar GK: Bihar General Knowledge in Hindi

Q.11. चम्पारण के नील किसानों के मामलों से संबंधित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?

(A) 4 सितम्बर, 1917 को
(B) 4 अक्टूबर, 1917 को
(C) 4 दिसम्बर, 1917 को
(D) 16 सितम्बर, 1917 को
Ans: (B)
Notes – चम्पारण सत्याग्रह का बिहार के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है। अंग्रेजों ने चम्पारण के किसानों के साथ एक समझौता कर रखा था जिसके अधीन किसानों को अपनी जमीन के 3/20 वें हिस्से में नील की खेती करना अनिवार्य था।

Q.12. चम्पारण आंदोलन से कौन सम्बन्धित नहींथे?

(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) अनुग्रह नारायण सिंह
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) जय प्रकाश नारायण
Ans: (D)
Notes – चम्पारण आंदोलन [1917] से जयप्रकाश नारायण संबंधित नहीं थे जबकि वे भारत छोड़ो आंदोलन [1942] तथा सम्पूर्ण क्रांति से संबंधित थे। चम्पारण आंदोलन में महात्मा गांधी के अन्य सहयोगी थे- राजेन्द्र प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, धरणीधर, अनुग्रह नारायण सिंह, जे.बी. कृपलानी, श्यामनंदन सहाय, रामदयालु सिंह आदि।

Q.13. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किस प्रमंडल में लगभग दो महीनों तक जनता का शासन था?

(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) तिरहुत
(D) गया
Ans: (C)
Notes – भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान दरभंगा प्रमंडल में लगभग दो महीनों तक जनता का शासन रहा था। गांधीजी के भारत छोड़ो प्रस्ताव को कांग्रेस कार्य समिति ने 8 अगस्त, 1942 को स्वीकार कर लिया।

Q.14. श्री मणीन्द्र नारायण राय क्या थे?

(A) अंग्रेज भक्त
(B) नरमपंथी
(C) क्रांतिकारी
(D) गांधीवादी
Ans: (C)
Notes – श्री मणीन्द्र नारायण राय पटना क्रांतिकारी पार्टी के नेता थे। बिहार में क्रांतिकारी गतिवधियों को आगे बढ़ाने में 1927 में स्थापित पटना युवक संघ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Q.15. गांधीजी ने किस जिले के किसानों कादु:ख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था?

(A) बारदोली
(B) आणंद
(C) चौरा-चौरी
(D) चम्पारण
Ans: (D)
Notes – गाँधीजी ने 1917 ई. बिहार के चम्पारण जिले के किसानों का दु:ख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था। गाँधीजी ने चम्पारण के गाँव-गाँव घूमकर किसानों की स्थिति का सर्वेक्षण शुरू किया।

Q.16. बिहार के गया में किसान आंदोलन को किसने जागृत किया था?

(A) रामानंद मिश्रा
(B) यदुनंदन शर्मा
(C) श्रीराम शर्मा
(D) रामानन्द पांडे
Ans: (B)
Notes – बिहार के गया जिले में बकाश्त जमीन किसान को दिलाने के लिए 1931 ई. में किसान संघर्ष का नेतृत्व यदुनंदन शर्मा ने किया था।

Q.17. बिहार ने तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र की थी?

(A) 15 लाख रुपए
(B) साढ़े आठ लाख रुपए
(C) साढ़े सात लाख रुपए
(D) साढे़ छ: लाख रुपए
Ans: (C)
Notes – बिहार से तिलक स्वराज्य फंड के लिए साढ़े सात लाख रुपये की धनराशि एकत्र की गई थी।

Q.18. चम्पारण आंदोलन के परिणाम के संबंध में कौन-सी बातें सत्य हैं?

(A) तीन कठिया प्रथा का अंत
(B) सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए
(C) बागान मालिक द्वारा वसूल किएअवैध नगद रुपयों में 25% वापस कियागया
(D) उपर्युक्त सभी
Ans: (D)
Notes – चम्पारण आंदोलन के परिणाम तीन कठिया प्रथा का अंत। सभी रैय्यतों के लगान घटा दिए गए।

Q.19. बिहार में सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ था?

(A) मई 1932
(B) मई 1933
(C) मई 1934
(D) मई 1935
Ans: (C)
Notes – मई 1934 ई. में पटना में नरेंद्रदेव की अध्यक्षता में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ था। जयप्रकाश नारायण कांग्रेस सोशलिस्ट के सचिव बनाए गए थे।

Q.20. कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) सी.आर.दास
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) जे. बी. वृQपलानीे
Ans: (C)
Notes – दिसम्बर 1922 ई. के कांग्रेस के गया अधिवेशन की अध्यक्षता सी.आर. दास ने की थी। इस अधिवेशन में कांग्रेस में विवाद के फलस्वरूप सी.आर. दास ने त्यागपत्र देकर मोतीलाल नेहरू के साथ मिलकर स्वराज पार्टी की स्थापना की।

DsGuruJi Homepage Click Here