GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

General Knowledge: शिक्षा मनोविज्ञान और बाल विकास महत्वपूर्ण प्रश्न

1461. किशोरों की मानसिक अस्वस्थता से शैक्षिक संस्थानांे में क्या निदान कर सकते हैं ?

(A) स्वस्थप्रद वातावरण प्रदान करके
(B) प्रभावशाली शिक्षण वातावरण प्रदान करके
(C) आवश्यकता आधारित पाठ्यक्रम प्रदान करके
(D) उपरोक्त सभी

Ans: (D) उपरोक्त सभी

1462. अपने मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने हेतु शिक्षक का क्या दायित्व हैं ?

(A) कक्षाओं में शिक्षण नहीं करे।
(B) शिक्षक व्यवसाय के प्रति निष्ठावान नहीं रहे।
(C) व्यवसाय के प्रति वफादरी।
(D) सही व्यवहार नहीं करे।

Ans: (C) व्यवसाय के प्रति वफादरी।

1463. व्यक्तिगत निर्देशन में कौन सा बिन्दु नहीं सम्मिलित होता हैं ?

(A) समूह मनोवैज्ञानिक परीक्षण
(B) विशेष मानसिक क्षमताएँ
(C) अभिक्षमता एवं अभिवृत्ति
(D) व्यक्तिगत विशेषताएँ

Ans: (A) समूह मनोवैज्ञानिक परीक्षण

1464. प्रतिरक्षा प्रक्रिया है –

(A) चेतन व्यवहार
(B) न्यायसंगत एवं तार्किक
(C) प्रत्यक्ष विधि
(D) व्यक्तित्व का रक्षा कवच

Ans: (D) व्यक्तित्व का रक्षा कवच

1465. समायोजन की समस्या के कारक हैं –

(A) तनाव
(B) दुश्चिन्ता
(C) कुष्ठा
(D) उपरोक्त सभी

Ans: (D) उपरोक्त सभी

1466. आत्म सम्प्रेषण को कहते हैं –

(A) समूह सम्प्रेषण
(B) जन सम्पे्रषण
(C) अंत वैयक्तिक सम्पे्रषण
(D) अन्त: वैयक्तिक सम्पे्रषण

Ans: (D) अन्त: वैयक्तिक सम्पे्रषण

1467. कौन सा संतुलित समायोजन का क्षेत्र नहीं हैं ?

(A) अच्छा शारीरिक स्वास्थ्य
(B) सांवेगिक संतुलित
(C) अवधान की माँग
(D) कार्यकुशलता

Ans: (C) अवधान की माँग

1468. मानसिक आरोग्यता के विज्ञान को आरम्भ करने का श्रेय दिया जाता है-

(A) हेडफील्ड
(B) लैडेल
(C) जान्स
(D) सी.डब्ल्यू. बीयस र्

Ans: (D) सी.डब्ल्यू. बीयस र्

1469. जब किसी व्यक्ति के समक्ष दो धनात्मक लक्ष्य उपलब्ध हो परन्तु वह दोनांे को प्राप्त करने की स्थिति में नहीं है तो उस द्वन्द्व को कहते हैं –

(A) ग्राह-ग्राह द्वन्द्व र्
(B) परिहार-परिहार द्वन्द्व
(C) ग्राह-परिहार द्वन्द्व
(D) दोहरा ग्राह-परिहार द्वन्द्व

Ans: (A) ग्राह-ग्राह द्वन्द्व र्

1470. बालक का मानसिक स्वास्थ्य निर्भर करता है –

(A) परिवार पर
(B) विद्यालय पर
(C) समुदाय पर
(D) उपरोक्त सभी

Ans: (D) उपरोक्त सभी

1471. व्यावसायिक निर्देशन में बल देना चाहिए –

(A) नौकरी दिलाने पर
(B) सेवार्थी की उचित नौकरी ढूँढ़ने में सहायता देने पर
(C) शिक्षा व्यवस्था को वृत्ति उन्मुख बनाने
(D) सेवार्थी को उचित वृत्ति चयन में सहायता करने पर

Ans: (D) सेवार्थी को उचित वृत्ति चयन में सहायता करने पर

1472. बालक के मानसिक स्वास्थ्य पर बाधा डालने वाला तत्त्व है –

(A) पारिवारिक संघर्ष
(B) विकास की उत्तम दशाएँ
(C) शिक्षक का सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार
(D) जनतंत्रीय अनुशासन

Ans: (A) पारिवारिक संघर्ष

1473. अध्यापकों और विद्यालयों के द्वारा किशोरों के लिए नहीं किया जाना चाहिए –

(A) उचित व्यवहार
(B) व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करना
(C) उचित यौन शिक्षा प्रदान करना
(D) किशोर मनोविज्ञान की अवहेलना करना

Ans: (D) किशोर मनोविज्ञान की अवहेलना करना

1474. मानसिक विकास के पक्ष हैं-

(A) निरीक्षण
(B) चिन्तन
(C) ध्यान
(D) उपरोक्त सभी

Ans: (D) उपरोक्त सभी

1475. श्रेष्ठता प्राप्ति समायोजन का आधार है। किसके अनुसार –

(A) फ्रायड
(B) एडलर
(C) जुंग
(D) हल

Ans: (B) एडलर

1476. आत्म सम्मान की रक्षा के लिये व्यक्ति महसूस करता है –

(A) तनाव
(B) दबाव
(C) कुण्डा
(D) चिन्ता

Ans: (B) दबाव

1477. एक बालक अध्यापक द्वारा डाट पङने पर घर आकर अपने छोटे भाई को पीटता है –

(A) शमन
(B) प्रतिगमन
(C) विस्थापन
(D) दमन

Ans: (C) विस्थापन

1478. जब व्यक्ति समय, परिस्थिति तथा आवश्यकता अनुसार कार्य नहीं कर पाता है तो वह शिकार होता हैं-

(A) तनाव का
(B) भग्नाश का
(C) चिङचिङाहट का
(C) दबाव का

Ans: (A) तनाव का

1479. बाल्यावस्था में बालक दृष्टिकोण अपनाना आरंभ करता है –

(A) कल्पनावादी दृष्टिकोण
(B) यथार्थवादी दृष्टिकोण
(C) सांसारिक दृष्टिकोण
(D) बर्हिमुखी दृष्टिकोण

Ans: (B) यथार्थवादी दृष्टिकोण

1480. किशोरावस्था में बालकों में अपराध प्रवृत्ति के जन्म के कारण है –

(A) निराशा
(B) नये अनुभवांे की इच्छा
(C) असफलता
(D) उपर्युक्त सभी

Ans: (D) उपर्युक्त सभी
DsGuruJi Homepage Click Here