GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

General Science Knowledge Questions

Q.1250 : इमारती काष्ठ वृक्ष का कौन-सा ऊतक होता है?

(a) तर्तीयक जाइलम
(b) प्राथमिक जाइलम
(c) द्वितीयक फ्लोएम
(d) द्वितीयक जाइलम

Answer : द्वितीयक जाइलम

Q.1249 : अश्वगंधा तथा अफीम के पौधो के किन किन भागो से औषधीय महत्व के पदार्थ प्राप्त किये जाते है ?

(a) मूल तथा कच्चे फलो का दूध
(b) फल तथा मूल
(c) फल तथा बीज
(d) कच्चे फलो का दूध तथा मूल

Answer : मूल तथा कच्चे फलो का दूध

Q.1248 : गोसिपियम किस पौधे का वैज्ञानिक (वानस्पतिक) नाम है ?

(a) पीपल
(b) पटसन
(c) कपास
(d) चाय

Answer : कपास

Q.1247 : मधुमक्खी पालन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त समझी जाने वाली प्रजाति है ?

(a) ए. इन्डिका
(b) ए. डोरसेरा
(c) ए. मैलीफेरा
(d) ए. फ्लोरी

Answer : ए. मैलीफेरा

Q.1246 : मधुमक्खी के छत्ते मे पाई जाने वाली मक्खियो के कितने प्रकार होते है?

(a) तीन
(b) चार
(c) आठ
(d) ग्यारह

Answer : तीन

Q.1245 : शुद्ध शहद सुरक्षित रह सकता है ?

(a) कुछ दिनों तक
(b) कुछ घंटों तक
(c) हजारो वर्षो तक
(d) कुछ सप्ताहों तक

Answer : हजारो वर्षो तक

Q.1244 : रेशम कीट पालन का प्रचलन सर्वप्रथम किस देश मे हुआ माना जाता है ?

(a) इराक
(b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन

Answer : चीन

Q.1243 : प्रत्येक वृक्क लगभग 1,30,00000 वृक्क नलिकाओ से मिलकर बना है, जिन्हे क्या कहते है ?

(a) मेडूला
(b) बोमेन सम्पुट
(c) नेफ्रोन
(d) उपरोक्त सभी

Answer : नेफ्रोन

Q.1242 : मूत्र अम्लीय होता है, इसका pH क़ा मान कितना होता है ?

(a) 8
(b) 6
(c) 14
(d) 10

Answer : 6

Q.1241 : मनुष्य का तंत्रिका तंत्र कितने भागो मे बटा होता है ?

(a) तीन भागो मे
(b) चार भागो मे
(c) पॉच भागो मे
(d) दो भागो मे

Answer : तीन भागो मे

Q.1240 : मनुष्य के मस्तिष्क का वजन कितना होता है ?

(a) 1400 ग्राम
(b) 1200 ग्राम
(c) 1100 ग्राम
(d) 1020 ग्राम

Answer : 1400 ग्राम

Q.1239 : मनुष्य का कंकाल तंत्र कितने भागो का बना होता है ?

(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) चार

Answer : दो

Q.1238 : मनुष्य के सिर के अन्तः कंकाल के भाग को खोपडी कहते है इसमे कितनी अस्थियॉ होती है ?

(a) 29
(b) 27
(c) 30
(d) 11

Answer : 29

Q.1237 : मनुष्य का कशेरूक दण्ड कितनी कशेरूकाओ से मिलकर बना है ?

(a) 32
(b) 31
(c) 34
(d) 33

Answer : 33

Q.1236 : निम्न मे से कंकाल तंत्र के क्या कार्य है ?

(a) शरिर के कोमल अंगो को सुरक्षा प्रदान करना
(b) शरीर को निश्चित आकार प्रदान करना
(c) पेशियों को जुडने का आधार प्रदान करना
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.1235 : एक व्य्शक मनुष्य के शरीर मे हड़ियो की कुल संख्या कितनी होती है ?

(a) 206
(b) 202
(c) 204
(d) 200

Answer : 206

Q.1234 : मनुष्य मैं बाल्यवस्था मे हड़ियो की कुल संख्या कितनी होती है ?

(a)209
(b) 204
(c) 208
(d) 278

Answer : 208

Q.1233 : मनुष्य के सिर मे कुल हड़ियो की संख्या कितनी होती है ?

(a) 25
(b) 23
(c) 27
(d) 29

Answer : 29

Q.1232 : प्रारंभ मे रीढ की कुल हड़ियो की संख्या कितनी होती है ?

(a) 38
(b) 33
(c) 30
(d) 29

Answer : 33

Q.1231 : विकसित होने पर रीढ कि कुल हडियो की संख्या कितनी होती है ?

(a) 29
(b) 26
(c) 21
(d) 32

Answer : 26

Q.1230 : विटामिन -A की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है ?

(a) एनीमिया
(b) पेलाग्रा
(c) रतोंधी
(d) बेरी-बेरी

Answer : रतोंधी

Q.1229 : विटामिन-B की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है ?

(a) स्कर्वी
(b) रतोंधी
(c) बेरी-बेरी
(d) रिकेट्‌स

Answer : बेरी-बेरी

Q.1228 : विटामिन C की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है ?

(a) स्कर्वी
(b) रंतोधी
(c) बेरी-बेरी
(d) एनीमिया

Answer : स्कर्वी

Q.1227 : विटामीन- D की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है ?

(a) रक्त का थक्का बनाना
(b) रिकेट्‌स
(c) स्कर्वी
(d) उपरोक्त सभी

Answer : रिकेट्‌स

Q.1226 : विटामिन-E की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है ?

(a) जनन शक्ति का कम हो जाना
(b) रक्त का थक्का ना बनना
(c) मलेरिया
(d) रिकेट्‌स

Answer : जनन शक्ति का कम हो जाना

DsGuruJi Homepage Click Here