GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

General Science Knowledge Questions

Q.1275 : जैव प्रौधोगिकी शब्द का नाम किस वैज्ञानिक ने दिया ?

(a) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने
(b) वी. अरूणाचलम ने
(c) कार्ल इरेकी ने
(d) लेमार्क ने

Answer : कार्ल इरेकी ने

Q.1274 : प्रतिजैविक पेनिसिलीन निम्न मे से किससे प्राप्त की जाती है ?

(a) पेनिसिलियम नोटेटम
(b) यीस्ट
(c) आर्गो
(d) बेगितीय

Answer : पेनिसिलियम नोटेटम

Q.1273 : रॉसलिन संस्था (एडिनबर्ग) के किस वैज्ञानिक ने भैड के प्रतिरूप “डॉली” को वनाने मे सफलता प्राप्त करी ?

(a) एस. एन्थानी
(b) केस्पर ए. लोगो
(c) जोनाथन ग्रीक
(d) इआन विल्मुट

Answer : इआन विल्मुट

Q.1272 : जीवाणुओ मे उपस्थित अतिरोक्त वर्तुल डी एन ए को क्या कहते है ?

(a) पुनः संयोजी जीवाणु
(b) जीवाणु भोजी
(c) प्लास्मिड
(d) परिवर्तित डी एन ए

Answer : प्लास्मिड

Q.1271 : पर्यावरण मे उग रहे किसी पादप का सम्बन्ध होता है ?

(a) क्षेत्र की मृदा से
(b) उपलब्ध प्रकाश से
(c) क्षेत्र के अन्य पादपो से
(d) उपरोक्त सभी से

Answer : उपरोक्त सभी से

Q.1270 : प्रकृति मे ऊर्जा का प्रमुख स्त्रोत क्या है ?

(a) पेट्रोलियम
(b) कोयला
(c) विधुत
(d) सूर्य

Answer : सूर्य

Q.1269 : ग्रीन हाउस प्रभाव किस गैस की वायुमण्डल मे सान्द्रता बढाने से उत्पन्न हुआ ?

(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाई ऑक्साइड
(d) हीलियम

Answer : कार्बन डाई ऑक्साइड

Q.1268 : प्रकृति मे जैविक क्रियाओ हेतु अपलब्ध जल की प्रतिशत मात्रा है ?

(a) 98%
(b) 29%
(c) 38%
(d) 1%

Answer : 1%

Q.1267 : जीन निम्न मैं से किससे बने होते है ?

(a) अमीनो अम्लो से
(b) हिस्टोन प्रोटिन से
(c) डी एन ए से
(d) आर एन ए से

Answer : डी एन ए से

Q.1266 : निम्न मे से कौन-सा तत्व पौधो का सूक्ष्म पोषक है ?

(a) फास्फोरस
(b) उरिया
(c) बोरोन
(d) पोटेशियम

Answer : बोरोन

Q.1265 : इनमे से वर्मी कम्पोस्ट वनाने वाला जीव कौन-सा है ?

(a) जीवाणु
(b) केचुआ
(c) पालतू जानवर
(d) भालू

Answer : केचुआ

Q.1264 : अविकल्पी परजीवी समूह है ?

(a) जीवाणु
(b) कवक
(c) विषाणु
(d) शैवाल

Answer : विषाणु

Q.1263 : एड्‌स के उपचार हेतु निम्न मे से किस प्रकार की औषधियो का उपयोग किया जाता है ?

(a) एंटी रेट्रोवाइरल
(b) एंटीबायोटिक औषधि
(c) एंटीबॉडीज
(d) एंटीसेप्टिक औषधि

Answer : एंटी रेट्रोवाइरल

Q.1262 : वायरस जनित रोगो का समूह निम्न मे से कौन-सा है ?

(a) खसरा एवं हैजा
(b) रेबीज एवं टेटेनस
(c) पोलियो एवं डेंगू
(d) हिपेटाइटिस एवं टायफाइड

Answer : पोलियो एवं डेंगू

Q.1261 : निम्न मे से किस रोग के वाहक मच्छर नही है ?

(a) फीलपॉव
(b) डेंगू
(c) मलेरिया
(d) टायफाइड

Answer : टायफाइड

Q.1260 : मार्च 2005 तक राज्य मे चिन्हित एड्‌स रोगियो की संख्या कितनी थी?

(a) 1376
(b) 1986
(c) 1284
(d) लगभग 8000

Answer : 1284

Q.1259 : मानव हस्तक्षेप के कारण हुए पर्यावरण परिवर्तन का मानव स्वास्थय पर कैसा प्रभाव हो रहा है ?

(a) बहुत अच्छा
(b) अच्छा
(c) घातक
(d) सामान्य

Answer : घातक

Q.1258 : SPM किससे सम्बंधित है ?

(a) जल प्रदूषण से
(b) ध्वनि प्रदूषण से
(c) वायु प्रदूषण से
(d) कुपोषण से

Answer : वायु प्रदूषण से

Q.1257 : सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणो से पृथ्वीवासियो को बचाने वाली गैस कौन -सी है ?

(a) अमोनिया
(b) ओजोन
(c) भोजन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : ओजोन

Q.1256 : ध्वनि प्रदूषण को मापने की इकाई क्या है ?

(a) डेसीबल
(b) डेसीलीटर
(c) देकोमिटर
(d) इनमे से कोई नही

Answer : डेसीबल

Q.1255 : निम्न मे से कौन-सा मनुष्य के रक्त मे मिलने वाला प्रतिजन नही है ?

(a) B
(b) A
(c) O
(d) AB

Answer : O

Q.1254 : रूधिर वर्ग “O” वाली स्त्री का विवाह रूधिर वर्ग “AB” वाले पुरूष से होने पर उनसे उत्पन्न शिशुओ मे पाये जाने वाले रूधिर वर्गो की संभावना, निम्न मे से कौन-सी है ?

(a) 67%
(b) 59%
(c) 50%
(d) 21%

Answer : 50%

Q.1253 : ABO रूधिर वर्ग का नियंत्रण करने वाले जीन विकल्पी संख्यानुसार कितना होते है ?

(a) पांच
(b) तीन
(c) एक
(d) दो

Answer : तीन

Q.1252 : पादपो की आर्थिक महत्व की दॄर्ष्टि से अध्ययन की शाखा क्या कहलाती है ?

(a) पादप आर्थिकी
(b) आर्थिक वनस्पति विज्ञान
(c) पादप भूगोल
(d) आर्थिक जीव विज्ञान

Answer : आर्थिक वनस्पति विज्ञान

Q.1251 : इनमे मे से कौन-सा पादप तेल उत्पादक नही है ?

(a) कपास
(b) नारियल
(c) अरहर
(d) खेडा

Answer : अरहर

DsGuruJi Homepage Click Here