GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

26. निम्नलिखित संघ शासित क्षेत्रों में सबसे छोटा (क्षेत्रफल में) कौन-सा है ?

(a) चंडीगढ़
(b) दादरा और नागर हवेल
(c) दमन और दीव
(d) लक्षद्वीप
Ans: (d)

27. निम्नलिखित में से वह राज्यक्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिजोरम से लगी हुई नहीं है ?

(a)नगालैंड
(b) म्यांमार
(c) असम
(d) त्रिपुरा
Ans: (a)

28. निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है?

(a) असम
(b) नगालैण्ड
(c) भूटान
(d) मणिपुर
Ans: (d)

29. ‘माउंट एवरेस्ट’ नाम किसके नाम पर रखा गया है?

(a) इंग्लैंड के सम्राट के नाम पर
(b) शिखर पर चढ़ने वाले पहले पर्वतारोही के नाम पर
(c) भारत के एक महासर्वेक्षक के नाम पर
(d) भारत के वायसराय के नाम पर
Ans: (c)

30. विद्युत उत्पादन के लिए नगर अपशिष्टों का प्रयोग करने वाला भारत में पहला शहर कौन सा है?

(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) दिल्ली
(d) चेन्नई
Ans: (d)

31. निम्नलिखित में से कौन सी उच्च भूमि तेलंगाना पठार का अंग नहीं है?

(a) अरावली
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) सतपुड़ा
Ans:(a)

32. सल्तोरा पर्वतमाला कहाँ स्थित है ?

(a) लद्दाख में
(b) विंध्याचल के साथ
(c) कराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में
(d) पश्चिमी घाटों के एक अंग के रूप में
Ans:(c)

33. सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : सूची I सूची

A.असम 1. सिलवासा
B. दादरा और नागर हवेली 2. गैंगटॉक
C.लक्षद्वीप 3. दिसपुर
D. सिक्किम 4. कवरत्ती
कूट :
(a) (B) (C)(D)
(a) 3214
(b) 3142
(c) 4132
(d) 1243
Ans: (b)

34. भारत में सबसे पहले निर्मित सिनागॉग किस राज्य में स्थित है?

(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
Ans: (d)

35. भारत का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से

(a) 51/2 घंटे आगे है
(b) 41/2 घंटे पीछे है
(c) 4घंटे आगे है
(d) 51/2 घंटे पीछे है
Ans:(a)

36. पश्चिमी राजस्थान में बालू के टीले बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया उत्तरदायी है ?

(a) पवन द्वारा अपरदन
(b) जल द्वारा अपरदन
(c) पवन द्वारा निक्षेपण
(d) जल द्वारा निक्षेपण
Ans: (c)

37. पश्चिम बंगाल की सीमाएँ कितने देशों के साथ लगती हैं?

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans: (b)

38. किस नगर को भारत की सिलिकॉन घाटी’ कहा जाता है?

(a) मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) बैंगलूर
Ans: (d)

39. भारतीय उपमहाद्वीप मूलत: एक अंग था

(a) जुरासिक लैंड का
(b) अंगारा लैंड का
(c) आर्यावर्त का
(d) गोंडवाना लैंड का
Ans: (d)

40. अंकलेश्वर और कलोल दो तेल क्षेत्र हैं –

(a) महाराष्ट्र में
(b) असम में
(c) गुजरात में
(d) राजस्थान में
Ans: (c)

41. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?

(a) देहरादून – उत्तर प्रदेश
(b) शिमला – हिमाचल प्रदेश
(c) दार्जलिंग – पश्चिम बंगाल
(d) पंचमढ़ी – मध्य प्रदेश
Ans:(a)

42. नगा,खासी और गारो पहाड़ियाँ स्थित हैं

(a) पूर्वांचल पर्वतमाला में
(b) कराकोरम पर्वतमाला में
(c)जस्कर पर्वतमाला में
(d) हिमालय पर्वतमाला में
Ans: (a)

43. निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है?

(a) कामेत
(b) कुनलुन
(c) नंगा पर्वत
(d) नंदा देवी
Ans: (c)

44.कौन-सी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है?

(a) अराकान योमा
(b) सुलेमान
(c) साल्ट रेन्ज
(d) पीर पंजाल
Ans: (d)

45. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत संसार का सबसे बड़ा देश है।

(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) सातवाँ
Ans: (d)

46. नाथू ला एक स्थान है जहाँ 44 वर्षों के बाद भारत-चीन सीमा व्यापार फिर शुरू किया गया है। वह भारतीय सीमा पर स्थित है

(a) सिक्किम में
(b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) जम्मू और कश्मीर में
Ans:(a)

47. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे अधिक आर्द्र स्थान है?

(a) महाबलेश्वर
(b) चेरापूँजी
(c) उधकमंडलम
(d) माउसिनराम
Ans: (d)

48. केरल की मौन घाटी

(a) भारत में एकमात्र सदाबहार वन है
(b) में महँगी इमारती लकड़ी के पेड़ हैं
(c) पिकनिक के लिए अच्छा स्थान है
(d) में पादपों तथा प्राणियों की दुर्लभ जातियाँ है
Ans: (d)

49. वाल्तोरा हिमनद स्थित है

(a) कराकोरम पर्वतमाला में
(b) पामीर पठार में
(c) शिवालिक में
(d) ऐल्प्स में
Ans: (c)

50. भारत की सबसे लंबी सुरंग, जवाहर सुरंग किस राज्य में स्थित है?

(a) जम्मू और कश्मीर
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) हिमाचल
Ans:(a)

DsGuruJi Homepage Click Here