राजस्थान GK केप्सूल

राजस्थान GK केप्सूल #24 (Knowledge Capsules) अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल

कैप्सूल रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.

नॉलेज कैप्सूल के माध्यम से हम आप को अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल प्रदान कर रहे हे जो की आप के आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये बहुत ही उपयोगी हो सकते हे।

Q.1: मण्डौर के प्रतिहार शासको का मूल पुरूष कौन था?
(a) बाउक
(b) हरिश्चन्द्र✔
(c) रज्जिल
(d) इनमें से कोई नहीं

 Q.2: महाराणा राजसिंह ने औरंगजेब के विरूद्ध किससे विवाह किया ?
(a) पद्‌मिनी
(b)अंजलि
(c) चारूमती✔
(d) पद्‌मावती

 Q.3: हल्दीघाटी को मेवाड का थर्मोपॉली तथा दिवेर को मेवाड का मेराथन किसने कहा ?
(a) जॉर्ज मेथ्यू
(b) जेम्स टॉड़✔
(c) ग्रियर्सन
(d) इनमें से कोई नहीं

 Q.4: महाराणा प्रताप की छतरी कहां है?
(a) कुम्भलगढ मे
(b) चावण्ड़ मे
(c) बांडोली मे✔
(d) गोगुन्दा मे

 Q.5: मेवाड़ राज्य की संकटकालीन राजधानी क्या थी ?
(a) गोगुन्दा
(b) चावण्ड✔
(c) बांडोली
(d) गिलूण्ड

 Q.6: प्रताप को हराने के लिए अंतिम प्रयत्न के रूप मे अकबर ने किसे भेजा ?
(a) शाहबाज खॉ
(b) जगन्नाथ कछवाहा✔
(c) मानसिंह खॉ
(d) सुल्तान खॉ

 Q.7: निम्न मे से दिवेर का युद्ध कब हुआ था ?
(a) अक्टूबर, 1572
(b) अक्टूबर, 1582✔
(c) अक्टूबर, 1585
(d) अक्टूबर, 1584

 Q.8: निम्न मे से अकबर ने उदयपुर का क्या नाम रखा ?
(a) खैराबाद
(b) मुहम्मदाबाद✔
(c)खिज्राबाद
(d) मोमिनाबाद

 Q.9: प्रताप की सेना के हरावल का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) झाला बीदा
(b) झाला मानसिंह
(c) हकीम सूर पठान✔
(d)ताराचंद

 Q.10: हल्दीघाटी कौनसे जिले मे स्थित है ?

(a) चितौडगढ
(b) राजसमंद✔
(c) उदयपुर
(d) प्रतापगढ

 Q.11: निम्न मे से कीका के नाम से कौन लोकप्रिय थे ?
(a) महाराणा सॉंगा
(b) महाराणा प्रताप✔
(c) राव चन्द्रसेन
(d) महाराणा कुम्भा

 Q.12: निम्न मे से हिन्दूपत किसे कहा जाता था ?
(a) महाराणा कुम्भा
(b) महाराणा सांगा✔
(c) महाराणा लाखा
(d) महाराणा प्रताप

 Q.13 : निम्न मे से किस राजपूत मनसबदार को अकबर ने *फर्चन्द* की उपाधि प्रदान की ?
(a) मालसिंह
(b) भगवान सिंह
(c) मानसिंह✔
(d)इनमें से कोई नहीं

 Q.14: किस राजपूत राजा ने हरिनाथ, सुन्दरदास एव जगन्नाथ जैसे विद्वानो को संरक्षण प्रदान किया ?
(a) बीकानेर के रायसिंह
(b) मारवाड़ के चन्द्रसेन
(c) मेवाड नरेश जयसिंह
(d) आमेर महाराज मानसिंह✔

 Q.15: स्वतंत्रता सेनानी सागरमल गोपा कहॉ के निवासी थे ?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) अजमेर
(d) जैसलमेर✔

 Q.16: निम्न मे से वह कौन व्यक्ति है जिसके परिवार ने राजस्थान मे स्वतंत्रता आन्दोलन हेतु अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया ?
(a)केसरीसिंह बारहठ✔
(b) अर्जुनलाल सेठी
(c) विजय सिंह पथिक
(d) जमनालाल बजाज

 Q.17: निम्न मे से बॉगड प्रदेश के गॉंधी के नाम से विख्यात स्वांत्रता सेनानी कौन थे ?
(a) माणिक्य लाल वर्मा
(b) मोती लाल तेजावत
(c) भोगीलाल पाण्ड्‌या✔
(d) हरिदेव जोशी

 Q.18: निम्न मे से बॉगड़ के गॉंधी किस जिले के रहने वाले थे ?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) ड़ूँगरपुर✔
(d) बॉसवाड़ा

 Q.19: निम्न मे से मेवाड़ का मेराथन युद्ध किसे कहा गया है ?
(a) माहोली युद्ध
(b) हल्दीघाटी युद्ध
(c) दिवेर युद्ध✔
(d) इनमें से कोई नहीं

 Q.20 : स्वतंत्रता सेनानी श्री प्रताप सिंह बारहठ की जन्मस्थली कहां है ?

(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) शाहपुरा✔
(d) बॉसवाड़ा

 Q.21: 1857 मे आहुवा मे किस ब्रिटिश पोलिटिकल एजेन्ट की हत्या की गई ?
(a)केप्टिन शावर्स
(b) कर्नल ई. बर्टन
(c) केप्टिन मोंक मेसन✔
(d) जार्ज पेट्रिक लॉरेन्स

 राजस्थान GK केप्सूल #24 (Knowledge Capsules) Downloads

DsGuruJi Homepage Click Here