राजस्थान GK केप्सूल

राजस्थान GK केप्सूल #37 (Knowledge Capsules) अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल

कैप्सूल रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.

नॉलेज कैप्सूल के माध्यम से हम आप को अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल प्रदान कर रहे हे जो की आप के आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये बहुत ही उपयोगी हो सकते हे।

Question: नीमराणा चीफशिप मत्स्य संघ मे कब शामिल हुई ?
A: 18 मार्च 1948✔
B: 26 मार्च 1948
C: 30 मार्च 1948
D: 28 अप्रेल 1948

Question: कुशलगढ ठिकाना राजस्थान मे कब शामिल किया गया था ?
A: 18 मार्च 1948
B: 30 मार्च 1948
C: 25 मार्च 1948✔
D: 18 अप्रेल 1948

Question: किस आयोग की सिफारिश पर आबू दिलवाड़ा तहसील एवं अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र को राजस्थान मे मिलाया गया ?
A: शंकर राव समिति
B: सत्यनारायण समिति
C: राज्य पुनर्गठन आयोग✔
D: इनमें से कोई नहीं

Question: कोटा के महाराव भीमसिंह कौनसा संघ बनाने चाहते थे ?
A: कोटा संघ
B: राजस्थान संघ
C: मेरवाडा संघ
D: हाडौती संघ✔

Question: राजस्थान निर्माण के प्रथम चरण मे ‘मत्स्य संघ’ नाम रखने का सुझाव किसने दिया ?
A: के. एम. मुंशी✔
B: पी. सत्यनारायण राव
C: एन . वी. गाडगिल
D: इनमें से कोई नहीं

Question: राजस्थान एकीकरण से पूर्व गंगानगर किस रियासत का भाग था ?
A: अलवर
B: सीकर✔
C: जैसलमेर
D: झुँझनूं

Question: राजस्थान एकीकरण का श्रेय किसे जाता है?
A: सरदार पटेल को✔
B: हीरालाल शास्त्री को
C: प० नेहरू को
D: लार्ड माउन्टबेटन को

Question: कितनी देशी रियासतो के एकीकरण से राजस्थान राज्य का निर्माण हुआ ?
A: 15
B: 18
C: 19✔
D: 22

Question: राजस्थान राज्य के एकीकरण के दौर मे सिरोही को राजस्थान मे कब शामिल किया गया ?
A: प्रथम चरण मे
B: चतुर्थ चरण मे
C: षष्ठम्‌ चरण मे✔
D: सप्तम्‌ चरण मे

Question: निम्न मे से मत्स्य संघ की राजधानी कहां थी?
A: जयपुर
B: अलवर✔
C: भरतपुर
D: करौली

Question: राजस्थान का एकीकरण कितने चरणो मे सम्पन्न हुआ ?
A: 4
B: 5
C: 7✔
D: 8

Question: राजस्थान का एकीकरण कब सम्पन्न हुआ ?
A: 1 नवन्बर 1956✔
B: 18 मार्च 1956
C: 1 अप्रेल 1956
D: 30 मई 1957

Question: आबू एवं दिलवाडा तहसीलो का राजस्थान मे विलय एकीकरण के किस चरण मे हुआ ?
A: प्रथम चरण मे
B: चतुर्थ चरण मे
C: पाचवे चरण मे
D: सातवे चरण मे✔

Question: ‘मै अपने डेथ वारन्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ!’ यह कथन किस रियासत के शासक का है ?
A: उदयपुर
B: बॉसवाड़ा✔
C: झालावाड
D: डूँगरपुर

Question: राजस्थान राज्य के गठन के बाद 1 जनवरी 1956 को राज्य मे कितने जिले थे ?
A: 25
B: 26✔
C: 27
D: 28

Question: राजस्थान एकीकरण के कौनसे चरण मे जयपुर व जोधपुर रियासत शामिल हुई ?
A: तीसरे
B: चौथे✔
C: पॉचवे
D: छठे

Question: संयुक्त राष्ट्र संघ के ‘वीमैन टूगैदर अवार्ड -2007’ से सम्मानित देश की प्रथम महिला कौन है ?
A: सोनिया गांधी
B: प्रतिभा पाटिल
C: वसुन्धरा राजे✔
D: सुषमा स्वराज

Question: सन्‌ 1929 मे मा कीस्को (रूस) मे आयोजित भारत महोत्सव मे अपनी प्रस्तुति देने वाली जोधपुर की मॉड गायिका कौन है ?
A: गवरी बाई✔
B: अल्ला जिला बाई
C: फलकूबाई
D: मांगीबाई

Question: निम्न मे से अपराजित शिलालेख की प्राप्ति कहां से हुई ?
A: नागदा✔
B: मंडोर
C: प्रतापगढ
D: नाडौल

Question: आठवी शताब्दी का मानमोरी लेख किसे प्राप्त हुआ था ?
A: कर्नल स्लीमन को
B: कर्नल जेम्स टॉड़ को✔
C: गौरीशंकर सांखला को
D: कनिंघम को

DsGuruJi HomepageClick Here