राजस्थान GK केप्सूल

राजस्थान GK केप्सूल #16 (Knowledge Capsules) अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल

कैप्सूल रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.

नॉलेज कैप्सूल के माध्यम से हम आप को अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल प्रदान कर रहे हे जो की आप के आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये बहुत ही उपयोगी हो सकते हे।

Q.1: राजस्थान राज्य मे टाय्रर ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना है ?
(a) जावर, उदयपुर
(b) कांकरोली ,राजसमंद✔
(c)करौली
(d) सीतापुरा, जयपुर

Q.2: जयपुर जिले मे मानपुरा-माचेडी विकसित किया गया है ?
(a) हार्डवेयर कॉम्पलैक्स के रूप मे
(b) सॉफ्टवेयर कॉम्पलैक्स के रूप मे
(c) हैण्डीक्राफ्ट कॉम्पलैक्स के रूप मे
(d) लेदर कॉम्प्पलैक्स के रूप मे✔

Q.3: निम्न मे से निर्धूम उधोग कहलाता है ?
(a) ताप उर्जा उधोग
(b)पर्यटन उधोग✔
(c) वन उत्पाद उधोग
(d) सौर ऊर्जा उधोग

Q.4: राजस्थान मे भेड़ की सर्वश्रेष्ट नस्ल/ भारतीय मेरीनो कही जाती है ?
(a) सोनाडी
(b) चोकला✔
(c) जैसलमेरी
(d) जोधपुरी

Q.5: टिकोमेला अंडुलेटा वैज्ञानिक नाम है ?
(a) गोडावन का
(b) रोहिडा का✔
(c) खेजडी का
(d)इनमे से कोई नही

Q.6: रेगिस्तान का जल महल बाटाडू कुआ स्थित है ?
(a) बीकानेर
(b) श्रीगंगानगर
(c) बाड़मेर✔
(d) जयपुर

Q.7: अनावृष्टि जनित अकाल को राजस्थान मे क्या माना जाता है ?
(a) छपन्ना
(b) दुर्भिक्ष✔
(c) स्थायी पाहुना
(d) दुस्काल

Q.8: सूखा सम्भाव्य विकास कार्यक्रम राजस्थान राज्य के किस क्षेत्र मे लागू किया गया है ?
(a) पूर्वी क्षेत्र मे✔
(b) उतरी क्षेत्र मे
(c) दक्षिणी क्षेत्र मे
(d) पश्चिमी क्षेत्र मे

Q.9: राजस्थान मे काम के बदले अनाज मे मजदूरी का भूगतान होता है ?
(a) नकद मुद्रा से
(b) बैक मे जमा करके
(c) अनाज के रूप मे✔
(d) इनमे से कोई नही

Q.10: प्राकृतिक विपदा सहायता कोष की स्थापना की सिफारिश कौन से वित्त आयोग द्वारा की गई थी ?
(a)7
(b)9✔
(c)5
(d)3

Q.11: निम्न मे से सूखा शब्द का अर्थ होता है ?
(a)वनो मे कमी
(b) वर्षा मे कमी✔
(c) मृदा की आद्रता मे कमी
(d) भूमिगत जल मे कमी

Q.12: निम्न मे से राजस्थान मे सूखा से सर्वाधिक प्रभाव पडता है ?
(a) पशुधन पर
(b)आर्थिक विकास पर✔
(c) रबी की फसल पर
(d) राज्य के वनो पर

Q.13: राजस्थान राज्य के गठन के बाद सर्वाधिक भीषण अकाल कब पडा था ?
(a)1987-90
(b)1987-88✔
(c)1987-99
(d)1976-80

Q.14: राजस्थान राज्य मे राष्ट्रीय कृषि आयोग ने कितने जिलो को मरूस्थलीय माना है ?
(a)23
(b)22
(c)11✔
(d)54

Q.16: निम्न मे से राजस्थान राज्य मे सूखा से सर्वाधिक प्रभावित होता है ?
(a) मनुष्य
(b) वन
(c) जंगली जीव जन्तु✔
(d) पशुधन

Q.17: राजस्थान राज्य मे अधिक सूखा एवं अकाल पडने का आधारभूत कारण है ?
(a) मिट्टी व वनो का अवक्रमण
(b) अनियमित, अपर्याप्त एवं अनिश्चित वर्षा✔
(c) जल का अविवीकपूर्ण उपयोग
(d)उपर्युक्त सभी

Q.18: किस विद्वान ने सूखा व अकाल को राजस्थान का प्राकृतिक रोग की संज्ञा दी है ?
(a) श्यामलदास ने
(b) गोपीनाथ शर्मा ने
(c) सूर्यमल्ल मिक्षण ने
(d) कर्नल टॉड़ ने✔

Q.19: सूखे की सबसे कम आवृति राजस्थान मे किस जिले मे रही है ?
(a) सिरोही
(b)पाली
(c) चितौड़गढ✔
(d) सीकर

Q.20 : सूखे की सबसे कम आवृति राजस्थान मे किस जिले मे रही है ?
(a) सिरोही
(b)पाली
(c) चितौड़गढ✔
(d) सीकर

Q.21: सूखे की सर्वाधिक आवृति राजस्थान मे किस जिले मे हुई है ?

(a) जालौर
(b) बीकानेर
(c) नागौर
(d) जैसलमेर✔

राजस्थान GK केप्सूल #15 (Knowledge Capsules) Downloads

DsGuruJi HomepageClick Here