कैप्सूल रोजाना आने वाले एग्जाम में सफलता की गारंटी.
नॉलेज कैप्सूल के माध्यम से हम आप को अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकल प्रदान कर रहे हे जो की आप के आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये बहुत ही उपयोगी हो सकते हे।
1. राजस्थान का पहला बाघ परियोजना क्षेत्र (टाईगर प्रोजेक्ट) कौनसा है?
a. सरिस्का
b. रणथंभौर✔
c. कान्हा-किस्ली
d. रावली-टाडगढ़
2. राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?
a. सरिस्का
b. रणथंभौर✔
c. कान्हा-किस्ली
d. रावली-टाडगढ़
3. राजस्थान का सबसे बड़ा आखेट निषिद्ध क्षेत्र कौनसा है?
a. सैथलसागर (दौसा)
b. साथीन (जोधपुर)
c. संवत्सर-कोटसर (बीकानेर)✔
d. धावा डोली (जोधपुर)
4. सीतामाता अभयारण्य किन दो जिलों में विस्तृत है –
a. प्रतापगढ व उदयपुर✔
b. डूंगरपुर व उदयपुर
c. प्रतापगढ व चित्तौड़गढ़
d. प्रतापगढ व बाँसवाड़ा
5. राजस्थान का कौनसा अभयारण्य जलीय पक्षियों की प्रजनन स्थली के रूप में प्रसिद्ध अभयारण्य है?
a. सरिस्का
b. रणथंभौर
c. केवलादेव
d. चंबल अभयारण्य✔
6. राजस्थान का कौनसा अभयारण्य जंगली मुर्गे के लिए प्रसिद्ध है?
a. रणथम्भौर अभयारण्य
b. माऊंट आबू अभयारण्य✔
c. सीतामाता अभयारण्य
d. तालछापर अभयारण्य
7. राजस्थान के किस अभयारण्य में मोर का सर्वाधिक घनत्व है?
a. रणथम्भौर अभयारण्य
b. सरिस्का अभयारण्य✔
c. सीतामाता अभयारण्य
d. रावली-टाडगढ़ अभयारण्य
8. राजस्थान के सबसे छोटे आखेट निषिद्ध क्षेत्र का नाम क्या है?
a. सैथलसागर (दौसा)✔
b. साथीन (जोधपुर)
c. संवत्सर-कोटसर (बीकानेर)
d. धावा डोली (जोधपुर)
9. राजस्थान का कौनसा अभयारण्य हरे कबूतर के लिए प्रसिद्ध है?
a. रणथम्भौर अभयारण्य
b. माऊंट आबू अभयारण्य
c. केवलादेव पक्षी अभयारण्य
d. सरिस्का अभयारण्य✔
10. राजस्थान का कौनसा अभयारण्य उड़न गिलहरी के लिए प्रसिद्ध है?
a. सीतामाता अभयारण्य✔
b. माऊंट आबू अभयारण्य
c. केवलादेव पक्षी अभयारण्य
d. सरिस्का अभयारण्य
11 किस राज्य के शासक स्वयं को जांगलधर शाह कहते थे जिसका प्रमाण उनके राज्य चिह्न में “जांगलधर शाह” अंकित होना है?
(A) जोधपुर
(B) मेवाड़
(C) बीकानेर✔
(D) जैसलमेर
12 मुख्यत: गुर्जर समाज द्वारा पूजे जाने वाले लोकदेवता बाबू महाराज का मेला प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को किस जिले में आयोजित होता है?
(A) अलवर
(B) धौलपुर✔
(C) राजसमंद
(D) जैसलमेर
13 टौंक के मुबारक महल में ईदुलजुहा पर बकरे के स्थान पर किसकी कुर्बानी दी जाती है?
(A) मुर्गा
(B) ऊँट✔
(C) भैंसा
(D) भेड़
14 “चाले …. रे बैरण चाले …., म्हारा आलीजा छितारे म्हाने चाले …. !”
यह एक प्रसिद्ध राजस्थानी गीत का मुखड़ा है जिसमें रिक्त स्थान “….” पर कौनसा शब्द आएगा?
(A) बायरो
(B) धड़कन
(C) हिचकी✔
(D) ओल्यूं
15 देवनारायण की फड़ गाने वाले गुर्जर भोपों का प्रमुख वाद्य यंत्र निम्नांकित में से कौनसा है?
(A) रावण हत्था
(B) तंदूरा
(C) जंतर✔
(D) सारंगी
6 मौलाना अब्दुल कलाम अरबी फारसी शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) टोंक✔
(B) लखनऊ
(C) अजमेर
(D) गलियाकोट
17 राजस्थान के प्रसिद्ध रंगकर्मी भानु भारती द्वारा निर्देशित कई बार मंचित किया गया “पशु गायत्री” नामक नाट्य किस लोक विधा पर आधारित था?
(A) फड़
(B) रम्मत
(C) खयाल
(D) गवरी✔
18 आवरी माता जी का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) बाड़मेर
(C) चित्तौड़गढ़✔
(D) करौली
19 राजस्थान के निम्नांकित में से किन नृत्यों में बहुत कुछ समानता है?
(A) चरी, भवई व वालर
(B) घूमर, गैर व गींदड़
(C) डांडिया, गैर व गींदड़✔
(D) गैर, घूमर व चरी
20 बाड़मेर के प्रसिद्ध गैर नृत्य में गैरिये सफेद रंग का एक लंबा फ्रॉकनुमा परिधान पहनते हैं जिसके ऊपर कंधे से कमर पर एक चमड़े का पट्टा बाँधते हैं, जिसमें तलवार रखने की जगह होती है। आजकल इस सफेद परिधान के ऊपर गोटे के काम वाला फ्रॉकनुमा लाल रंग का परिधान भी पहना जाने लगा है।
गैरियो द्वारा पहने जाने वाले सफेद रंग के लंबा फ्रॉकनुमा परिधान को क्या कहा जाता है?
(A) बुगतरी
(B) ओंगी✔
(C) कुर्ती
(D) अंगरखी