Blog

गूगल के एक मिनट में कितनी कमाई करता है जान चौक जायेगे आप

दोस्तों हमें जब भी किसी चीज के बारे में जानकारी लेनी होती है तो तुरंत गूगल पर जाकर सर्च करते हैं और वह जानकारी हमें मिल जाती है। गूगल पूरे दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। इस समय इसके सीईओ सुंदर पिचाई हैं।

मित्रों गूगल के आने से इंटरनेट जगत में एक क्रांति आ गयी है। आज गूगल एवं उसके उत्पाद को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए गूगल भी खूब कमाई कर रहा है।

आइये जानते हैं गूगल की एक मिनट की कमाई –

दोस्तों गूगल के कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन हैं। जो लोग अपने कंपनी का प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं वो गूगल के ही एक टूल गूगल एडवर्ड का प्रयोग करके गूगल पर विज्ञापन देते हैं। जिससे उनके कंपनी का इंटरनेट पर काफी प्रचार हो जाता है। इसके बदले गूगल को भी कंपनी का विज्ञापन लगाने का पैसा मिलता है। जो गूगल की कमाई होती है। गूगल पर दुनियाभर में अरबों लोग अपने उत्पाद का विज्ञापन देते हैं। जिससे गूगल की कमाई बहुत ज्यादा हो जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल हर एक मिनट में लगभग ३९ हजार ४८० डालर की कमाई करता है। जो भारतीय रूपये में लगभग २५,४२००० ( पच्चीस लाख बैयालिस हजार रुपये ) बनते हैं।

दोस्तों आप कमेंट करके बताएँ कि गूगल की स्थापना कब की गयी थी।

अगर हमारी यह लेख आपको पसंद आई हो तो दिल वाला बटन दबाकर इसको लाईक करिये और इसी तरह की अच्छी पोस्ट के लिए हमें फालों करना बिल्कुल भी ना भूलिये।

DsGuruJi Homepage Click Here