Blog

करेंट अफेयर्स घटनाक्रम Weekly Current Affairs 07 मई से 12 मई 2018

  •  भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है- पनामा
  •  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार भारतीय अर्थव्यढवस्थाा साल 2018 में 7.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी और 2019 में यह जितनी फीसदी तक पहुंच जाएगी-7.8 फीसदी
  •  जिस देश की महिलाएं 24 जून 2018 से गाड़ी चला सकेंगी- सऊदी अरब
  •  सरकार ने किसानों की सहायता के लिए पेराई सीजन 2017-18 के लिए इस फसल पर प्रति क्विंटल 5.50 रुपये की मदद देने की घोषणा की है – गन्ना
  •  जिस राज्य सरकार ने हाल ही में नक्सलियों को सरेंडर करने और मुख्यधारा में लौटने पर एक घर और अधिकतम 5 लाख रुपये देने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- केरल
  •  वह शहर जिसमें यूनाइटेड नेशन्स पीसकीपिंग कोर्स फॉर अफ्रीकन पार्टनर्स (यूएनपीसीएपी) के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया गया है- नई दिल्ली
  •  हाल ही में इस देश ने सीरिया में ईरान के खिलाफ हवाई हमले की शुरुआत की – इज़राइल
  •  मलेशिया के आम चुनाव में 92 वर्षीय वरिष्ठ नेता जिन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की – महाथिर मोहम्मद
  •  केंद्र सरकार ने तकनीकी पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया है – डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप
  •  फ़ोर्ब्स द्वारा जारी विश्व के ताकतवर लोगों की सूची में भारत के इस उद्योगपति का नाम शामिल है – मुकेश अंबानी
  •  जिस भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर को मोटापे से गुर्दे की रक्षा के लिए शोध के लिए 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुए हैं- ताहिर हुसैन
  •  हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने इतिहास पाठ्यक्रम की समीक्षा करने हेतु समिति बनाने की घोषणा की है- पंजाब
  •  जिस राज्य के वन मंत्री ने राज्य में वृक्षों को बढ़ाने के लिए स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के साथ ग्रीन सिटी की अवधारणा के कार्यान्वयन की मांग की है- महाराष्ट्र
  •  हाल ही में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी की गई विश्व के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में नरेंद्र मोदी को दिया गया स्थान है – 9वां
  •  केंद्र सरकार द्वारा सिटी गैस वितरण कार्य्रकम के नौवें चरण में इतने भौगोलिक क्षेत्रों में गैस वितरण कार्यक्रम आरंभ किया जायेगा – 86
  •  वह कम्पनी अथवा संगठन जिसके साथ उबर ने मिलकर फ्लाइंग टैक्सी विकसित करने हेतु समझौता किया है – नासा
  •  हाल ही में भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट का इस रिटेल कम्पनी ने अधिग्रहण किया –वॉलमार्ट
  •  जिस राज्य सरकार ने यूपीएससी और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को क्रमश: 1 लाख रुपये और 50,000 रुपये देने की घोषणा की है- बिहार सरकार
  •  जिस देश ने 09 मई 2018 को वायु प्रदूषण की निगरानी हेतु दुनिया के सबसे पहले ‘फुल-स्पेक्ट्रम हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग उपग्रह’ का सफल प्रक्षेपण किया है- चीन
  •  वह देश जिसने 2015 के ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की- अमेरिका
  •  फ्लिपकार्ट के सबसे बड़े निवेशक का नाम जिसने वॉलमार्ट को उसकी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची – सॉफ्टबैंक
  •  संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सितंबर 2019 में इस स्थान पर जलवायु परिवर्तन सम्मेलन आयोजित करने के लिए घोषणा की – न्यूयॉर्क
    हाल ही में जिस भारतीय-अमेरिकी महिला को अमेरिका में अंतरिम सिविल कोर्ट जज नियुक्त किया गया है- दीपा आंबेकर
  •  भारत के जिस पुरुष खिलाड़ी को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी नवीनतम बैडमिंटन रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है- किदांबी श्रीकांत
  •  भारत और जिस देश ने दवाओं से संबंधित अपराधों का मुकाबला करने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया- श्रीलंका
  •  हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप मामले की सुनवाई को इस जगह ट्रांसफर कर दिया है – पठानकोट
  •  जिस ऐप के ज़रिये अपने सदस्योंे अथवा हितधारकों को विभिन्नए तरह की ई-सेवाएँ मुहैया कराने वाली कर्मचारी भविष्यट नि‍धि संगठन (ईपीएफओ) ने एक नई सेवा शुरू की है- उमंग ऐप
  •  दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 जिस देश में आयोजित की जा रही है- श्रीलंका
  •  नीति आयोग और जिस कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कर फसल उपज भविष्यवाणी मॉडल विकसित करेगी- आईबीएम
  •  हाल ही में नासा ने लगभग पूरी पृथ्वी के लिए इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा की चेतावनी जारी की है – सोलर तूफ़ान
  •  नासा द्वारा मंगल ग्रह की सतह का अध्ययन करने के लिए लॉन्च किया गया मिशन – इनसाइट
  •  उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पलायन के चलते पूरी तरह खाली हो चुके गांवों की संख्या है – 734
  •  सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस राज्य के पूर्व-मुख्यमंत्रियों को उनके सरकारी आवास खली करने को कहा गया है  – उत्तर प्रदेश
  •  वह देश जहां ह्यूमन राइट्स वॉच द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2000 से अधिक लोग बेवजह हिरासत में बंद हैं – सऊदी अरब
  •  भारत और जिस देश ने शिक्षा के क्षेत्र में विदेश सेवा संस्थानों के माध्यम से राजनयिक सहयोग मजबूत करने का समझौता किया है- ग्वाटेमाला
  •  भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ जितने मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए-200 मिलियन डॉलर
  •  कोलंबो में दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जो देश शीर्ष पर रहा है- भारत
  •  जिस देश के शोधकर्ताओं ने पोर्टेबल 3डी स्किन प्रिंटर बनाया है जो स्किन टिश्यू (ऊतक) बनाकर गहरे घाव भर सकता है- कनाडा
  •  केंद्र सरकार ने हिंसा पीड़ित महिलाओं की तत्काल मदद के लिए नौ राज्यों में इतने वन स्टॉप सेंटर्स स्थापित करने की मंजूरी दे दी है – 100
  •  हाल ही में इस देश में विश्व की पहली माइक्रोफैक्ट्री आरंभ की गई – ऑस्ट्रेलिया
  •  सेना में महिलाओं को इस प्रकार की भूमिका में छोड़कर अन्य भूमिकाओं में स्थायी कमीशन दिया जायेगा – लड़ाकू भूमिका
  •  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कार्यकाल है – चौथा
  •  राज्यसभा के नियमों में परिवर्तन हेतु बनाई गई समिति के अध्यक्ष होंगे – वी के अग्निहोत्री
  •  एफएसएसएआई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार डिब्बाबंद उत्पादों में कुल एनर्जी की तुलना में ट्रांस-फैट एवं सोडियम की एनर्जी की मात्रा 10 प्रतिशत अधिक होने पर उसे दर्शाया जाना चाहिए – लाल रंग से
  •  भारत ने लिबरेशन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग ग्रां प्री प्रतियोगिता में जितने रजत पदक जीते हैं-2
  •  केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 07 मई 2018 को भारत और जिस देश के बीच संशोधित दोहरे कराधान बचाव संधि (डीटीएए) को अधिसूचित कर दिया है- कुवैत
DsGuruJi HomepageClick Here