Government Jobs News

SSC GD Constable and Si in Delhi Police CAPFS and ASI in CISF Exam Schedule-Released

SSC / जीडी कॉन्स्टेबल, SI और CISF में CAPs और ASI का शेड्यूल जारी
डिटेल मे नोटिफिकेश पढ़ने के लिए कैंडिडेट्स SSC की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

कॉन्स्टेबल (SSC GD Constable), दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में SI और CISF में CAPs और ASI के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। SSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। डिटेल मे नोटिफिकेश पढ़ने के लिए कैंडिडेट्स SSC की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।  

कॉन्सटेबल जीडी के पदों पर भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की जाएगी। जबकि दिल्ली पुलिस में SI और CISF में CAPs और ASI भर्ती परीक्षा 12 मार्च 2019 से 16 मार्च 2019 तक आयोजित होगी।  एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राधयापक (पेपर -1), फेज 6 और स्टोनोफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था।

SSC एग्जाम शेड्यूल 

13 जनवरी 2019जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राधयापक (पेपर -1)
16 जनवरी, 2019 से 18 जनवरीफेज-6, मैट्रिक स्तर
17 जनवरी, 2019 और 18 जनवरीफेज-6, उच्चतर माध्यमिक स्तर
17 जनवरी, 2019 और 18 जनवरीफेज-6, स्नातक स्तर
05 जनवरी, 2019 से 07 जनवरी स्टोनोफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2018
11 फरवरी, 2019 से 11 मार्चकॉन्सटेबल जीडी
12 मार्च, 2019 से 16 मार्चदिल्ली पुलिस में SI और CISF में CAPs और ASI भर्ती परीक्षा 


SSC की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

शेड्यूल देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

DsGuruJi Homepage Click Here