Government Jobs News

RSMSSB JEN 2020: Rajasthan Junior Engineer Recruitment

राजस्थान कनिष्ठ अभियंता भर्ती: सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिये राजस्थान अधीनस्थ अभियांत्रिकी (भवन व पथ शाखा) सेवा नियम 1973 यथा संशोधित, जल संसाधन विभाग के लिये राजस्थान अधीनस्थ अभियांत्रिकी सेवा (सिंचाई शाखा) नियम-1967 यथा संशोधित, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिये राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सेवा (जन स्वास्थ्य शाखा) नियम-1967 यथा संशोधित एवं राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के लिये राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) उप नियम (Bye Laws) — 1977 यथा संशोधित के अन्तर्गत तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियंता के गैर अनुसूचित क्षेत्र 954 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 100 कुल 1054 पदों पर भर्ती हेतु बोर्ड द्वारा दिनांक 13.02.2020 को संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी की गई थी। अब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता(यांत्रिक/विद्युत) के डिग्री/डिप्लोमा के 44 पदों को भी इस गर्ती में शामिल कर एवं संबंधित विभागों से रिक्त पदों का संशोधित वर्गीकरण प्राप्त होने के कारण निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में बोर्ड द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र (On Line Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं 😐

पद का नाम: राजस्थान कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020

पोस्ट की तारीख: 3-03-2020

कुल रिक्ति: 1098

आवेदन शुल्क

  • जनरल / यूआर एंड क्रीमी लेयर ओबीसी के लिए:  रु। 450 / –
  • ओबीसी गैर-मलाईदार परत के लिए:  रु। 350 / –
  • एससी / एसटी / पीएच:  रु। 250 / –

भुगतान मोड:  क्रेडिट / डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू:  04-03-2020  
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:  04-04-2020

आयु सीमा (01-01-2021 तक)

  • न्यूनतम आयु:  18 वर्ष
  • अधिकतम आयु:  40 वर्ष
  • आयु में छूट नियमानुसार लागू है

योग्यता

 
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन अर्जी कीजिए 04-03-2020 को उपलब्ध है
रिक्तियां Corrigendum यहाँ क्लिक करें
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें
सरकारी वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

 

DsGuruJi Homepage Click Here