Government Jobs News

राजस्थान कर सहायक भर्ती विज्ञप्ति जारी Rajasthan Tax Assistant 2018

Rajasthan Tax Assistant 2018 | राजस्थान कर सहायक भर्ती विज्ञप्ति जारी 2018 RSMSSB | Recruitment 2018 पोस्ट उमीदवार ऑनलाइन आवदेन कर सकते है इस भर्ती के लिए!

राजस्थान वाणिज्यिक का अधीनस्थ सेवा (जनरल बाच”) नियम-1975 यथा सशोधित्त’ एवं राजस्थान अनुसूचित ‘ क्षेत्र अधीनस्थ, मत्रल्लयिक’ एवं चतुर्थ श्रेणी सेया (भर्ती एवं सेवा कीं अन्य शर्ते) नियम, 2014 कं अन्तर्गत वाणिज्यिक का दिमाग कैं लिये का सहायक कं बुल्ल 162 (गेर अनुसूचित क्षेत्र कं 148 एवं अनुसूचित क्षेत्र कं 14) पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र ने बोर्ड द्वारा आनलाईन” आवेदन पत्र (On Line Application Form) आमन्त्रित कियै जाते हैं l

विशेष नोट :

(1) On line Application Form में समस्त वाछित’ सूचना अवश्य अविन्त’ करे ।

उपलब्ध इस विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ लें तथा इसमे’ दिवे गए निर्देशों को ध्यान में स्खते हुए आवेदन मरें । कोई सूचना गलत या अपूर्ण मरने पर आवेदक का आवेदन पत्र रदद कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वय’ आवेदक की होगी तथा गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन कं सुधार हेतु पत्र व्यवहार स्वीकार नही किया जाएगा।

(2) आरक्षण की स्थिति एवं नियुक्ति प्रकिया राज्य सरकार कं निर्देशों एवं नवीनतम नियमों क अध्यधीन पस्पिर्तनीय होगी ।

संगठन का नाम- राजस्थान वाणिज्यिक का अधीनस्थ सेवा
राज्य का नाम- राजस्थान
पदों का नाम- राजस्थान कर सहायक
पदों की कुल संख्या –162 पद (अपेक्षित)

परीक्षा शुल्क

आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नलिखित सूची अनुसार परीक्षा शुल्क राज्य कं निर्धारित इ -मित्र कियोस्क या जन सुविधा कंन्द्र।

(C.S.C.) कं माध्यम से चयन बोर्ड को भेजे I
(क) सामान्य वर्ग य क्रीमीलेयर श्रेणी कैं अन्य पिछडा. वर्ग/अति पिछडा. वर्ग कं आवेदक हेतू – रूपये 450/
(ख) राजस्थान कं नॉन कोमलेयर श्रेणी कं पिछडा. वर्ग/अति पिछडा. यर्ग कं आवेदक हेतु – रूपये 350 /
(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान र्के अनुसूचित जफी/अनुसूचित जनजाति दो आवेदक हेतु – रूपयै 250/
नीट:
1. आवेदकों की सुबिधा कं लिये राज्य कं समस्त ई-मित्र कियोस्क तथा जन सुबिधा र्कन्द्र (C.S.C) की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।
2. राजस्थान राज्य से मिन्न अन्य राज्यों कं अनुसूचित जगति/अनुसूचित जनजाति/अना पिछडा वर्ग/अति पिछडा. वर्ग दो अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा । अत. ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों कं लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा ।
3. फीस एक बार जमा होने पर वापिस नहीं लौटाई जायेगी।
4. फीस जिस श्रेणी की जमा कराई जाती है, अभ्यर्थी को उसी श्रेणी का माना जायेगा। बाद में अभ्यर्थी की श्रेणी ने’ सामान्यत. परिवर्त्तन नहीं किया जायेगा।

योग्यता :

(I) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम्यूटर विज्ञान; कम्यूटर अमियात्रिकी’/ कम्यूटर एप्लीकशन/कम्यूटर विज्ञान और

अभियांत्रिकी’ या इलेक्टोनिक्स या इलेक्टोनिक्स और ससूचना’ या सूचना प्रोद्योगिकी में स्काक या उच्चतर डिग्री या उसक समतुल्या या सत्कार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेविनक सस्था’ से ष्णा एप्लीकशन में स्नात्तकोस्तर डिप्लोमा या कम्यूटर विज्ञान और अमियात्रिकी’/

कम्यूटर एप्लीकंशन/ सूचना प्रोद्योगिकी मेँ सीन वर्षीय डिप्लोमा या उसक समतुल्या या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक साथ में भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता

प्राप्त किसी सस्था’ से कम्यूटर विज्ञान/ क्या एप्लीकंशन/सूचना प्रोद्योगिकी में डिप्लोमा या उसक समतुल्या या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नस्तक साथ में इलेचट्रानिक्स दिमाग, भारत सरकार क नियन्त्रग्गाधीन राषट्रीय

हलेवट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी सस्थश्वान'(एन.आई.ई.आइं.टी.) डी.ओं.ई.ए.सी.त्ती. द्वारा सचातित’ ‘ओं’ या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र पाठक्शा ।

या भारत में विघि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक क साथ मैं व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्टीय/राज्य पस्पिद कं अधीन

आयोजित कम्यूटर ओँपरेटा एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क.ओं.प्रो.स.)/डष्टा प्रेपरेशन और कम्यूटर .) प्रमाणपत्रा और

(1) हिन्दी और अग्रेजी’ दोनों में 20 शब्द प्रति मिनट टकण’ की गति ।

(2i)देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की सस्कतिदृ” का ज्ञान I

Note- कर सहायक पद हेतु न्यूनतम उस्तीर्णाक 4o प्रतिशत निर्धारित है ।

आयु सीमा : 

आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तारीख :

ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभिक तारीख : 19-4-2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18-5-2018

Important links For Rajasthan Tax Assistant Recruitment 2018

 
Click here for Official Website https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

DsGuruJi Homepage Click Here