Government Jobs News

Rajasthan BSTC Pre D.EL.ED 2022 Application form Syllabus Exam Date

शिक्षा विभाग, राजस्थान ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीईएल) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ईडी 2022)। वे उम्मीदवार जो परीक्षा विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC 2022 Rajasthan BSTC 2022 Notification, bstc 2022 exam,bstc 2022 in hindi,bstc 2022 book,bstc 2022 syllabus in hindi, bstc 2022 application form date,bstc 2022 online form date,pre deled Rajasthan Pre D.El.Ed Notification 2022  राजस्थान बीएसटीसी के आवेदन फार्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट : बीएसटीसी यानी प्री डीएलएड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 अगस्त 2022 से शुरू होने जा रहे हैं इसको लेकर विद्यार्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि हर वर्ष जून या जुलाई के अंत में इस का नोटिफिकेशन जारी हो जाता है लेकिन इस बार एकेडमिक सेशन लेट होने के कारण नोटिफिकेशन जारी होने में समय लग गया। जो भी विद्यार्थी कक्षा बारहवीं को पास किए हैं और आगे शिक्षक भर्ती मैं शामिल होना चाहते हैं वह बीएसटीसी का एग्जाम देकर यह कोर्स कर सकते हैं। बीएसटीसी 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है जो कक्षा बारहवीं के बाद किया जाता है।

शिक्षा विभाग, राजस्थान ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीईएल) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ईडी 2022)। वे उम्मीदवार जो परीक्षा विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

  • किसी एक कोर्स के लिए डीएलएड (जनरल) या डीएलएड (सांकृत) के लिए शुल्क: रु.450/-
  • दोनों पाठ्यक्रमों के लिए डीएलएड (सामान्य) या डीएलएड (सांकृत) के लिए शुल्क: रु.500/-
  • भुगतान मोड: ऑनलाइन के माध्यम से

आवेदन शुल्क

  • किसी एक कोर्स के लिए डीएलएड (जनरल) या डीएलएड (सांकृत) के लिए शुल्क: रु.450/-
  • दोनों पाठ्यक्रमों के लिए डीएलएड (सामान्य) या डीएलएड (सांकृत) के लिए शुल्क: रु.500/-
  • भुगतान मोड: ऑनलाइन के माध्यम से

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि और शुल्क का भुगतान : 19-08-2022
  • भुगतान शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 30-08-2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31-08-2022

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि और शुल्क का भुगतान : 19-08-2022
  • भुगतान शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 30-08-2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31-08-2022
परीक्षा का विवरण
परीक्षा का नाम सीटों की कुल संख्या

राजस्थान प्री डीएलएड 2022

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन करें अप्लाई यहाँ क्लिक करें
विस्तृत नोटिफिकेशन यहाँ क्लिक करें
संक्षिप्त अधिसूचना यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी शिक्षक भर्तियों में शामिल हो सकता है। बीएसटीसी 2022 की आवेदन फॉर्म 10 अगस्त से शुरू हो रहे हैं उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन कर सकते हैं। बीएसटीसी 2022 के आवेदन फॉर्म से जुड़ी समस्त जानकारियां दे शैक्षणिक योग्यता आवेदन फॉर्म शुल्क सहित संपूर्ण जानकारी का विवरण इस पोस्ट के माध्यम से हमने प्रोवाइड किया है।

इसीलिए नीचे दी हुई जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही अपने आवेदन करें। क्योंकि फोर्म में हुई सामान्य से गलती आगे चलकर बड़ी सिद्ध हो सकती है। इसके अलावा बीएसटीसी 2022 का ऑफिशल नोटिफिकेशन कर लेंगे इस पोस्ट के अंत में दिया गया है वहां से क्लिक करके उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर डाउनलोड कर ले। राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा।

Rajasthan BSTC 2022 Age Limit

राजस्थान प्री डीएलएड में जो भी अपना आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए निर्धारित आयु सीमा रखी गई है। बीएसटीसी कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष तक रखी गई है। एवं विधवा हुए राज्यसभा के कर्मचारियों के लिए किसी भी प्रकार का आयु सीमा में निधारण नहीं रखा गया है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है जिस बारे में विस्तृत जानकारियां हासिल करने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Rajasthan BSTC 2022 Application Fees

राजस्थान बीएसटीसी आवेदन फॉर्म 2022 में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अपने आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कराना होगा और प्री डीएलएड में आवेदन शुल्क का निर्धारण category-wise अलग रखा गया है जो कि कुछ इस प्रकार से रहेगा।

  • डीएलएड सामान्य अथवा डीएलएड संस्कृत में से किसी एक पाठ्यक्रम प्रवेश हेतु सामान्य शुल्क : ₹400 For All Category
  • डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कृत दोनों पाठ्यक्रमों हेतु : ₹450 For All CategoryRajasthan BSTC 2022 Education Qualifications

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2022 के लिए जो भी उम्मीदवार आयोजन करेंगे उनको निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के दायरे पूर्ण करना जरूरी है। इस कोर्स में अप्लाई करने के लिए विद्यार्थी कक्षा बारहवीं पास होना जरूरी है या कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भी इसमें आवेदन कर सकता है। इसके अलावा सामान्य ओबीसी व ई डबल एस वर्ग के विद्यार्थियों को 50% अंक के साथ बीएसटीसी उत्तीर्ण होना एवं एससी एसटी एवं विकलांग वर्ग के विद्यार्थियों को 45% अंकों के साथ कक्षा 12वीं में पास होना रखा गया है।

शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड पाठ्यक्रम (सामान्य/ संस्कृत) 2022
सामान्य वर्ग 50%
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग 45%
ओ.बी.सी. 45%
विकलांग 45%
सामान्य वर्ग की विधवा/ परित्यक्ता महिलाएं 45%

How to Apply Rajasthan BSTC 2022

राजस्थान प्री डीएलएड 2022 में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने का संपूर्ण प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रखा है इसलिए नीचे बताएगा प्रोसेस अथवा प्रक्रिया को फॉलो कर के उम्मीदवार आसानी से अपने आवेदन कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम विद्यार्थी राजस्थान प्री डीएलएड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है वहां से क्लिक करके उम्मीदवार सीधे ही वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको अप्लाई प्री डीएलएड का एक लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करना।
  • कुछ क्षण बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछेगी संपूर्ण जानकारियां जैसे नाम शैक्षणिक योग्यता सहित समस्त जानकारियां डॉक्यूमेंट की जानकारी के अनुसार सही रूप से भरें।
  • अपने हस्ताक्षर पासपोर्ट साइज फोटो एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंतिम चरण में फॉर्म को सबमिट करें।

Rajasthan Pre BSTC 2022 Syllabus

(अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) : (50 प्रश्न)

Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिन्तन).

(ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) : (50 प्रश्न)

Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष).

(स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) : (50 प्रश्न)

Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता).

(द) Language Ability (भाषा योग्यता) : (50 प्रश्न)

1. English – (20 प्रश्न)
Comprehension, Narration, Spotting Errors, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.

2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न)
(केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि), समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञान

अथवा

3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न)
शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द । युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द.

Rajasthan BSTC 2022 Exam Date

राजस्थान बीएसटीसी 2022 एजुकेशन डिपार्टमेंट राजस्थान बीएसटीसी प्री एग्जाम 2022 के द्वारा कराया जाता है इसके परीक्षा July में करवाई जाएगी राजस्थान प्री बीएसटीसी एग्जाम 2022 का आयोजन July के सप्ताह में होगा जिसकी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी जाएगी।

Rajasthan BSTC 2022 Admit Card

राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2022 के एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 7 या 8 दिन पूर्व जारी किए जाते हैं रिक्शा में सभी अभ्यर्थियों को राजस्थान बीएसटीसी 2021 प्रवेश पत्र लेकर जाना आवश्यक होता है बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में नहीं बिठाया जाएगा।

Rajasthan BSTC 2022 Important Links

Start Rajasthan Pre BSTC 2022 form August 2nd Week (10 August Possible)
नोटिफिकेशन जारी होते ही सबसे पहले सुचना पाने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
Last Date Online Application form Coming Soon
Exam Date Coming Soon
Admit card Coming Soon
Apply Online Coming Soon
Official Notification Coming Soon
DsGuruJi Homepage Click Here