Science General Knowledge

सर्दियों में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से मृत्यु क्यों हो जाती है?

सर्दियों में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से दहन से कार्बन मोनोआक्साइड गैस बनती है जो शरीर के रक्त के हिमोग्लोबिन से संयुक्त होकर कार्बोक्सी यौगिक बनाती है जिससे हिमोग्लोबिन ऑक्सीजन शोषित करने में असमर्थ हो जाता है और रक्त का शोधन नहीं हो जाता है इससे दम घुटने लगता है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

DsGuruJi HomepageClick Here