Computer Courses

बैच प्रोसेसिंग किसे कहते है?

बिना मानवीय हस्तक्षेप के एक कंप्यूटर पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला (‘जॉब’) का निष्पादन, बैच प्रोसेसिंग कहलाता है|

  • इसमें कंप्यूटर पर किये जाने वाले कार्य के निर्देशों को पहले से कंप्यूटर बैच प्रोग्राम में सहेज कर रखा जाता है|
  • कंप्यूटर बैच प्रोग्राम को एक नियत समय पर कार्य प्रारंभ करने के लिए अन्य कंप्यूटर प्रोग्राम कार्य अनुसूचक के माध्यम से निर्देशित किया जाता है|
  • बैच प्रोग्राम को कार्य के लिए ज़रुरी इनपुट फाइल के रूप में दिए जाते है, इनपुट पहले से इन फाइलों में सहेज कर रखे जाते है|
  • इसे “खेप प्रक्रमण” भी कहते है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ
DsGuruJi Homepage Click Here