Computer Courses

सोशल नेटवर्किंग साइट क्या हैं ?

  • आज के दौर में सोशल नेटवर्किंग हमारे जीवन का अहम हिस्‍सा बन गया है, ज्‍यादातर लोग तो इसके अादि हो चुके हैं। अगर आपको कोई बात पब्लिक के बीच अासानी से पहुॅचानी है तो बस उसे किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर कर दीजिये। जहॉ सोशल नेटवर्किंग साइट अपने दोस्‍तों से मिलने का एक बहुत अच्‍छा साधन है वहीं दूसरी ओर यहॉ आप गंम्‍भीर मुद़दो पर चर्चा भी कर सकते हैं और लोगों की राय भी ले सकते हैं। आजकल तो बडे-बडे आन्‍दोलन भी सोशल नेटवर्किंग साइट से ही श्‍ाुरू होते हैं।

  • साथ ही आप बिजनेस प्रमोशन के लिए भी सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं और अपने प्रोडक्‍ट की जानकारियों को बडी अासानी से अपने ग्राहकों तक पहुॅचा सकते हैं और उनकी राय भी जान सकते हैं। भारत में भी सोशल नेटवर्किंग साइट का क्रेज तेजी से बढा है।

  • यहॉ आप अपने रूचि के अनुसार नये ग्रुप बना कर कई ग्रुप के सभी सदस्‍यों से एक साथ चर्चा कर सकते हैं, ऐसे कई ग्रुप्‍स में टीचर और स्‍टूडेंट भी शामिल हैं जो पढाई से सम्‍बन्धित परेशानियों को ग्रुप में श्‍ोयर करते हैं और उनका निदान पाते हैं।

  • वैसे तो इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट की भरमार है लेकिन भारत में कुछ प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट हैं जिनको लोग ज्‍यादा यूज करते हैं जिसमें फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, गूगल प्‍लस, यूट्यूब, लिंकडिन, डिस्कस, स्‍नैपचैट, पिनट्रेस्ट, इंस्टाग्राम प्रमुख हैं।

DsGuruJi HomepageClick Here