महीने की सैलरी 2 लाख रुपये कमाना चाहते हैं तो गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL) में निकली है बढ़िया नौकरी. ऐसे करें आवेदन…
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL), ने ‘मैनेजर’ के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.
पद का नाम
मैनेजर
पद की संख्या
10 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.E./B.Tech, CA/ICWA, MBA की डिग्री ली हो. अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा
अधिकतम उम्र 34 साल होनी चाहिए.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
अंतिम तारीख
7 और 9 सितंबर 2018. इंटरव्यू दो दिन आयोजित किए जाएंगे.
सैलरी
70000 से 2,00,000 रुपये
जॉब लोकेशन
दिल्ली
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. नीचे दिए पते पर जाकर आप इंटरव्यू देने जाना होगा.
पता: गेल (इंडिया) लिमिटेड, गेल भवन, प्लॉट नं 73, रोड नं 3, सेक्टर – 15, सीबीडी बेलापुर, नवी मुंबई – 400614 महाराष्ट्र
नोेट: वैकेंसी संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
नोटिफिकेशन
[googleapps domain=”drive” dir=”file/d/1L6AfQ3rmZvZkjXyOI2q-chx2vuyYF15z/preview” query=”” width=”640″ height=”480″ /]