Government Jobs News

UP पुलिस / क्लर्क, असिस्टेंट और एकाउंटिंग पदों पर हुए एग्जाम की आंसर-की जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोफेशनल बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस क्लर्क, कंम्प्यूटर ऑपरेटर, एकाउंटिंग एंड असिस्टेंट के पदों पर हुए एग्जाम की आंसर-की, रिस्पोंस शीट और क्वैश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यह एग्जाम 21 और 22 दिसंबर को आयोजित किया गए था। यह एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड आयोजित हुआ था। उम्मीदवार को किसी भी सवाल के जवाब में ऑब्जेक्शन लगता है तो वे 06 जनवरी, 2019 शाम 5 बजे तक दायर कर सकते हैं। 

ऐसे करें आंसर-की चेक
– सबसे पहले UPPRPB की ऑफिशयल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। 
– होमपेज पर ‘UP Police Clerk, Computer Operator answer key, response sheet, question paper, 2018’ कि लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रोलनंबर, डेट ऑफ बर्थ, पोस्ट का नाम और कैप्चा कोर्ड डाल कर सबमिट करें।
– इतना करते ही आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

DsGuruJi Homepage Click Here