Q.81. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने विकास प्राधिकरण हैं?
(a) 35
(b)27
(c) 40
(d)48
Ans: (b)
Q.82. उत्तर प्रदेश में सम्भागीय नियोजन योजना कब से प्रारंभ की गई थी?
(a) 1962
(b)1963
(c) 1964
(d)1965
Ans: (a)
Q.83. उत्तर प्रदेश में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की स्थापना कब की गई?
(a) 1948
(b)1949
(c) 1950
(d)1952
Ans: (a)
Q.84. उत्तर प्रदेश में आवास-बंधु का गठन कब किया गया था?
(a) 1994
(b)1995
(c) 1996
(d)1997
Ans: (d)
Q.85. उत्तर प्रदेश में शहरी आवास नीति किस वर्ष जारी की गई थी?
(a) 1993
(b)1994
(c) 1995
(d)1996
Ans: (c)
Q.86. मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी आवास योजना किसके लिए है?
(a) अनुसूचित जाति के गरीबों के लिए
(b) सर्वसमाज के गरीबों के लिए
(c) अन्य पिछड़ी जाति के गरीबों के लिए
(d) अनुसूचित जनजाति के गरीबों के लिए
Ans: (b)
Q.87. उत्तर प्रदेश सहकारी आवास संघ का गठन किया गया था?
(a) 1968
(b)1969
(c) 1970
(d)1971
Ans: (b)
Q.88. जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र की स्थापना कहाँ हुई थी?
(a) कानपुर
(b)लखनऊ
(c) मेरठ
(d)आगरा
Ans: (b)
Q.89. एन.सी.आर योजना में कितना प्रतिशत ऋण केन्द्र देता है?
(a) 75%
(b)65%
(c) 50%
(d)40%
Ans: (a)
Leave a Comment