GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान अध्ययन प्रश्नोत्तर

Q.470. निम्नलिखित में से किस रियासत ने 1947 में पाकिस्तान में मिलने की घोषणा की थी लेकिन बाद में जनमत संग्रह के बाद इसे भारत में शामिल होने के लिए मजबूर होना पड़ा था?

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018]

(a) रामपुर
(b)जूनागढ़
(c) फरीदकोट
(d)पोरबंदर

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018]

Ans: (d)

Q.471. मह£ष वाल्मीकि का आश्रम ब्रह्मावर्त में स्थित था जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के _____ में है?

(a) बिठूर
(b)सीतापुर
(c) वाराणसी
(d)इलाहाबाद

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]

Ans: (a)

Q.472. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस भारोत्तोलक ने राष्ट्रमण्डल खेल 2018 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया?

(a) पूनम यादव
(b)जीतू राय
(c) मनिका बत्रा
(d)विकास ठाकुर

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]

Ans: (a)

Q.473. मथुरा कला _____ काल के दौरान अपने शीर्ष पर था।

(a) मौर्य
(b)कुषाण
(c) मुगल
(d)सल्तनत

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]

Ans: (b)

Q.474. राष्ट्रीय कवि, मैथिली शरण गुप्त का जन्म उत्तर प्रदेश के _____ में हुआ था।

(a) कानपुर
(b)लखनऊ
(c) झांसी
(d)उन्नाव

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]

Ans: (c)

Q.475. वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर का निर्माण _____ द्वारा किया गया।

(a) रानी अहिल्याबाई
(b) हरीश चंद
(c) रामोजी सिंधिया
(d) मोरोपंत पिंगले

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]

Ans: (a)

Q.476. गुप्त काल का टेराकोटा (पक्की मिट्टी) की ईंटों से बना भीतरगाँव मंदिर उत्तर प्रदेश के _____ में स्थित है।

(a) चित्रकूट
(b)कानपुर
(c) गोरखपुर
(d)वाराणसी

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]

Ans: (b)

Q.477. फर्रुखाबाद में गंगा नदी के किनारे मुगल घाट का निर्माण बादशाह _____ने करवाया था।

(a) अकबर
(b)औरंगजेब
(c) शाहजहाँ
(d)जहाँगीर

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]

Ans: (b)

Q.478. उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त (भ्रष्टाचार विरोधी प्राधिकरण) का पद _____ में सृजित किया गया।

(a) 1950
(b)1965
(c) 1975
(d)1977

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]

Ans: (d)

Q.479. निम्न में से किस ई-कॉमर्स कंपनी ने खादी उत्पादों की बिक्री के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) फ्लिपकार्ट
(b)स्नैपडील
(c) अमेजन इंडिया
(d)पेटीएम

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]

Ans: (c)

Q.480. आगरा की मोती मस्जिद का निर्माण _____ द्वारा करवाया गया।

(a) अकबर
(b)शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d)दारा शिकोह

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]

Ans: (b)

Q.481. निम्न में से कौन-सा जिला उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र से संबंधित है?

(a) फतेहपुर
(b)जौनपुर
(c) महोबा
(d)श्रावस्ती

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]

Ans: (c)

Q.482. _____एक रंग-बिरंगा और मंत्रमुग्ध कर देने वाला मेला है जो प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश के मेरठ में होली के कुछ दिनों बाद मनाया जाता है।

(a) कुंभ मेला
(b)नौचंदी मेला
(c) गंगा मेला
(d)सिकरी मेला

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]

Ans: (b)

Q.483. छठवीं शताब्दी ईसा पूर्व के दौरान मथुरा के आस-पास के क्षेत्र को _____कहा जाता था।

(a) पांचाल
(b)अंग
(c) शुरसेन
(d)मत्स्य

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]

Ans: (c)

Q.484. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का लगभग ______ है।

(a) 13.5%
(b)9.4%
(c) 8.4%
(d)7.3%

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]

Ans: (d)

Q.485. उत्तर प्रदेश में किस वर्ष सभी सरकारी कार्र्यों के लिए हिंदी का प्रयोग करना कानूनी तौर पर अनिवार्य कर दिया गया था?

(a) 1947
(b)1957
(c) 1968
(d)1977

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]

Ans: (c)

Q.486. उत्तर प्रदेश में पहली बार 1887 में प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार “हिंदुस्तान” के संपादक कौन थे?

(a) महाबीर प्रसार द्विवेदी
(b) पद्मलाल पुन्नालाल बख्शी
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) भारतेंदु हरिश्चंद्र

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]

Ans: (c)

Q.487. निम्नलिखित में से किस जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 23वें जिले के रूप में शामिल किया गया है?

(a) शामली
(b)अलीगढ़
(c) आगरा
(d)मथुरा

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]

Ans: (a)

Q.488. निम्नलिखित में से बुंदेलखंड का लोकप्रिय लोक-गीत कौन-सा है?

(a) बिरहा
(b)आल्हा
(c) रसिया
(d)लंगुरिया

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]

Ans: (b)

Q.489. मुरादाबाद, ______ के कार्य हेतु प्रसिद्ध है और उसने विश्वभर में हस्तकला उद्योग में अपना आला स्थान बनाया है।

(a) पीतल
(b) तांबा
(c) हीरा
(d) स्टील

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]

Ans: (b)

Q.490. ______ गुलाबी गैंग की संस्थापक हैं- उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में स्थित सामाजिक संगठन है जो महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण हेतु कार्य करता है।

(a) संगीता पाल देवी
(b) संपत पाल देवी
(c) शीला पाल देवी
(d) मिशि चौधरी

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]

Ans: (b)

Q.491. छठी सदी ईसा पूर्व के दौरान उत्तर प्रदेश के किन क्षेत्रों को ‘चेदी’ कहा जाता था?

(a) बुंदेलखंड
(b)अवध
(c) अंग
(d)अवंती

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]

Ans: (a)

Q.492. सरदार वल्लभ भाई पटेल, कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय (एसवीपीयूएटी), भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के ______ में स्थित एक कृषि विश्वविद्यालय है।

(a) लखनऊ
(b)पंतनगर
(c) मेरठ
(d)सहारनपुर

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]

Ans: (c)

Q.493. राजा हर्षवर्धन ने ______ में, ‘भद्र-विहार’ नामक ज्ञान के एक बृहत् केंद्र की स्थापना की थी।

(a) मथुरा
(b) काशी
(c) कन्नौज
(d) हरिद्वार

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]

Ans: (c)

Q.494. प्राचीन भारत में, जमदग्नि ऋषि का आश्रम, जमानिया में था, जो कि वर्तमान उत्तर प्रदेश के ______ जिला में स्थित है।

(a) लखनऊ
(b) गाजीपुर
(c) वाराणसी
(d) सीतापुर

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]

Ans: (b)

Q.495. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश से सीमाएँ साझा करता है?

(a) चीन
(b)भूटान
(c) नेपाल
(d)बांग्लादेश

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]

Ans: (c)

Q.496. उत्तर प्रदेश में बारिश के मौसम में निम्नलिखित में से कौन से गीत गाए जाते हैं?

(a) बिरहा
(b)रसीया
(c) चैती
(d)कजरी

[उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]

Ans: (d)इतिहास

DsGuruJi Homepage Click Here