GK in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान अध्ययन प्रश्नोत्तर

Q.60. निजामुद्दीन औलिया का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) एटा
(b)इटावा
(c) बदायूँ
(d)कौशाम्बी
Ans: (c)

Q.61. सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II
(A) मुंशी इंशा अल्लाखान I. हठी हम्मीर
(B) बाबू देवकी नंदन II. कंकाल
(C) प्रताप नारायण मिश्र III. काजर की कोठरी
(D) जयशंकर प्रसाद IV. उदयभानचप्ति
कूट A B C D

(a) II III I IV
(b) IV III I II
(c) IV III II I
(d) I II III IV
Ans: (b)

Q.62. निम्न इतिहासकारों में कौन उत्तर प्रदेश का था?

(a) बरनी
(b)बाणभट्ट
(c) अमीर खुसरो
(d)सभी
Ans: (d)

Q.63. निजामुद्दीन औलिया किसके शिष्य थे?

(a) बाबा फरीद
(b) शेख सलीम चिश्ती
(c) गजुद्दीन-शकर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)

Q.64. फतवा ए-जहाँदारी का लेखक कौन था?

(a) अमीर खुसरो
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) शेख फैजी
(d) अबुल फजल
Ans: (b)

Q.65. हर्षचरित व कादम्बरी की रचना किसने की?

(a) अमीर खुसरो
(b)बाणभट्ट
(c) हर्षवर्धन
(d)फैजी
Ans: (b)

Q.66. शेख फैजी किसके दरबार में रहता था?

(a) बाबर
(b)हुमायूँ
(c) अकबर
(d)शेरशाह
Ans: (c)

Q.67. अमीर खुसरो किसका शिष्य था?

(a) निजामुद्दीन
(b) बाबा फरीद
(c) जियाउद्दीन बरनी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)

Q.68. अबुल फजल की हत्या किसने की थी?

(a) जहाँगीर
(b)वीर सिंह बुंदेला
(c) शाहजहाँ
(d)हुमायूँ
Ans: (b)

Q.69. अकबरनामा की रचना किसने की?

(a) फैजी
(b)अमीर खुसरो
(c) अब
(d)बीरबल
Ans: (c)

Q.70. मुगलकाल में दहसाला बन्दोबस्त को किसने लागू किया?

(a) बीरबल
(b)राजा टोडरमल
(c) अबुल फजल
(d)शेख मीर
Ans: (b)

Q.71. राजा टोडरमल मुगलों से पहले किसकी सेवा में था?

(a) शेरशाह
(b)जहाँगीर
(c) शाहजहँा
(d)अकबर
Ans: (a)

Q.72. अकबर ने किसे 2000 का मनसबदार बनाया?

(a) बैरम खँा
(b)हाकिन्स
(c) बीरबल
(d)शेख फैजी
Ans: (c)

Q.73. अकबर ने किसे कविराज की उपाधि दी?

(a) बैरम खाँ
(b)रहीम को
(c) शेर फैजी
(d)बीरबल
Ans: (d)

Q.74. लाल बहादुर शास्त्री भारत के प्रधानमंत्री कब बने?

(a) 1963
(b)1964
(c) 1965
(d)1966
Ans: (b)

Q.75. लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कब हुआ?

(a) 1902
(b)1903
(c) 1904
(d)1905
Ans: (c)

Q.76. पंडित मोतीलाल नेहरू का जन्म कब हुआ था?

(a) 1861
(b)1862
(c) 1863
(d)1864
Ans: (a)

Q.77. लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी?

(a) भारत
(b)पाकिस्तान
(c) चीन
(d)रूस
Ans: (d)

Q.78. पंडित मोतीलाल नेहरू ने नेहरू रिपोर्ट कब तैयार की?

(a) 1925
(b)1926
(c) 1927
(d)1928
Ans: (d)

Q.79. पंडित मोतीलाल नेहरू को कांग्रेस का अध्यक्ष कब बनाया गया?

(a) 1917
(b)1918
(c) 1919
(d)1920
Ans: (c)

Q.80. पंडित मदन मोहन मालवीय किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?

(a) प्रथम
(b)तृतीय
(c) द्वितीय
(d)सभी
Ans: (c)

Q.81. पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म कब हुआ था?

(a) 1860
(b)1861
(c) 1862
(d)1863
Ans: (b)

Q.82. जवाहर लाल नेहरू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कब बनाया गया?

(a) 1928
(b)1929
(c) 1930
(d)1931
Ans: (b)

Q.83. पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म कब हुआ था?

(a) 1889
(b)1890
(c) 1891
(d)1892
Ans: (a)

Q.84. जवाहर लाल नेहरू कब भारत के प्रधानमंत्री बने?

(a) 1946
(b)1947
(c) 1948
(d)1949
Ans: (a)

Q.85. जवाहर लाल नेहरू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महासचिव कब बनाया गया?

(a) 1921
(b)1922
(c) 1923
(d)1924
Ans: (c)

Q.86. तात्याँ टोपे को कब फाँसी दे दी गई?

(a) 1858
(b)1857
(c) 1859
(d)1860
Ans: (c)

Q.87. किसके छल के कारण तात्याँ टोपे को गिरफ्तार कर लिया गया?

(a) जमींदार वर्ग
(b)भोसले
(c) सिंधिया
(d)मान सिंह
Ans: (d)

Q.88. चन्द्रशेखर आजाद कब शहीद हुए?

(a) 1930
(b)1931
(c) 1932
(d)1933
Ans: (b)

Q.89. 1857 के विद्रोह में किसे पकड़ने हेतु अंग्रेजों ने एक लाख का इनाम रखा?

(a) तात्याँ टोपे
(b)चन्द्रशेखर
(c) नाना साहब
(d)वंQुवर सिंह
Ans: (c)

Q.90. अजीजन बेगम का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) लखनऊ
(b)कानपुर
(c) वाराणसी
(d)आगरा
Ans: (a)

6 राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

Q.1. उत्तर प्रदेश विधान सभा में कितने सदस्य हो सकते हैं?

(a) 404
(b)403
(c) 402
(d)400
Ans: ( a)

Q.2. किस जनपद में सर्वाधिक विधान सभा सीटें हैं?

(a) लखनऊ
(b)कानपुर
(c) आगरा
(d)इलाहाबाद
Ans: (d)

Q.3. उत्तर प्रदेश के पहले विधान सभा अध्यक्ष कौन थे?

(a) जी.वी. पंत
(b) पुरुषोत्तमदास टंडन
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) जी.वी. मावलंकर
Ans: (b)

Q.4. उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सदस्यों की संख्या कितनी है?

(a) 100
(b)105
(c) 103
(d)108
Ans: (a)

Q.5. किस जनपद में सबसे कम विधान सभा सीटें हैं?

(a) मऊ
(b)गोरखपुर
(c) महोबा
(d)वाराणसी
Ans: (c)

Q.6. उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा क्या है?

(a) उर्दू
(b)हिन्दी
(c) भोजपुरी
(d)अंग्रेजी
Ans: (b)

Q.7. उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के प्रथम सभापति थे?

(a) कमलकांत त्रिपाठी
(b) सरोजनी नायडु
(c) चंद्रभाल
(d) कन्हैया लाल
Ans: (c)

Q.8. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने मंडल हैं?

(a) 18
(b)17
(c) 16
(d)15
Ans: (a)

Q.9. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं?

(a) 72
(b)73
(c) 74
(d)75
Ans: (d)

Q.10. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?

(a) 50
(b)45
(c) 31
(d)35
Ans: (c)

Q.11. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?

(a) 90
(b)80
(c) 85
(d)75
Ans: (b)

Q.12. उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय में वर्तमान में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या कितनी है?

(a) 160
(b)165
(c) 170
(d)175
Ans: (a)

Q.13. उत्तर प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँे स्थापित है?

(a) कानपुर
(b)आगरा
(c) वाराणसी
(d)इलाहाबाद
Ans: (d)

Q.14. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश हैं?

(a) ए.बी.हेगड़े
(b)डी. वाई. चन्द्रचुड़
(c) ए.आर.किदवई
(d)वृQष्ण चंद पंत
Ans: (b)

Q.15. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे?

(a) एम.बी.शाह
(b) एम.ए.खान
(c) नारायण दत्त तिवारी
(d) कमलकांत वर्मा
Ans: (d)

Q.16. सम्पूर्णांनन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है?

(a) इलाहाबाद
(b)वाराणसी
(c) गोरखपुर
(d)लखनऊ
Ans: (d)

Q.17. उत्तर प्रदेश को कितने न्यायिक जिलों में बाँटा गया है?

(a) 16
(b)20
(c) 14
(d)24
Ans: (a)

Q.18. किस जनपद में दो परिवार न्यायालय स्थापित हैं?

(a) इलाहाबाद
(b)कानपुर नगर
(c) मेरठ
(d)आगरा
Ans: (b)

Q.19. उत्तर प्रदेश में कितने केन्द्रीय कारागार हैं?
(c) 04
(d)05
(c) 06
(d)09
Ans: (c)

Q.20. उत्तर प्रदेश को कितने राजस्व मंडलों में बाँटा गया है?

(a) 18
(b)17
(c) 15
(d)14
Ans: (a)

Q.21. देवीपाटन राजस्व मंडल में कौन सा जिला शामिल नहीं है?

(a) बहराइच
(b)गोंडा
(c) श्रावस्ती
(d)बस्ती
Ans: (d)

Q.22. लोक अदालतों के माध्यम से निस्तारित वादों की संख्या की दृष्टि से कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है?

(a) मध्य प्रदेश
(b)बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d)महाराष्ट्र
Ans: (c)

Q.23. कानपुर राजस्व मंडल में कितने जनपद शामिल हैं?

(a) 5
(b)6
(c) 7
(d)8
Ans: (b)

Q.24. राज्य सचिवालय का प्रशासनिक अध्यक्ष कौन होता है?

(a) शासन सचिव
(b)मुख्य सचिव
(c) अवर सचिव
(d)निजी सचिव
Ans: (b)

Q.25. उत्तर प्रदेश में राज्य के विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति कौन होता है?

(a) मुख्यमंत्री
(b)मुख्य सचिव
(c) राज्यपाल
(d)विधान सभा अध्यक्ष
Ans: (c)

Q.26. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(a) 1864
(b)1865
(c) 1866
(d)1867
Ans: (c)

Q.27. उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के कितने अंग हैं?

(a) 2
(b)3
(c) 4
(d)कोई नहीं
Ans: (b)

Q.28. उत्तर प्रदेश में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लगा था?

(a) 1968
(b)1972
(c) 1974
(d)1975
Ans: (a)

Q.29. उत्तर प्रदेश में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है?

(a) 8
(b)10
(c) 12
(d)15
Ans: (b)

DsGuruJi Homepage Click Here