Table of Contents
16 अनुसूचित जाति एवं जनजातियाँ
Q.1. सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियों के प्रतिशत वाला जिला कौन सा है?
(a) मिर्जापुर
(b)सोनभद्र
(c) खीरी
(d)बिजनौर (PCS Pre – 2010)
Ans: (b)
Q.2. सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?
(a) सोनभद्र
(b)मिर्जापुर
(c) खीरी
(d)गोरखपुर
Ans: (a)
Q.3. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति?
(a) संथाल
(b)सहरिया
(c) थारू
(d)बुक्सा
Ans: (c)
Q.4. सबसे कम अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?
(a) बागपत
(b)बरेली
(c) आजमगढ़
(d)मऊ
Ans: (a)
Q.5. केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की 10 नयी जनजातियों को कब सूचीबद्ध किया गया?
(a) 2001
(b)2002
(c) 2003
(d)2004
Ans: (c)
Q.6. निम्न में कौन सही सुमेलित है?
(a) खरवार – ललितपुर
(b) भोक्सा – बिजनौर
(c) बैगा – बहराइच
(d) थारू – बाराबंकी
Ans: (b)
Q.7. उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों का प्रतिशत कितना है?
(a) 0.9%
(b)0.11%
(c) 0.8%
(d)0.6%
Ans: (d)
Q.8. उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों की जनसंख्या कितनी है?
(a) 11,34,273
(b)13,63,565
(c) 20,70,820
(d)9,70,565
Ans: (a)
Q.9. किस जनजाति के पुरुष बड़ी चोटी रखते हैं?
(a) गोंड
(b)बैगा
(c) थारू
(d)अगरिया
Ans: (c)
Q.10. थारू जनजाति के लोग उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में रहते हैं?
(a) पहाड़ी
(b)तराई
(c) मैदानी
(d)दोआब क्षेत्र
Ans: (b)
Leave a Comment