Table of Contents
11 खनिज सम्पदा, वन्य सम्पदा
Q.1. उत्तर प्रदेश में खनिज कर्म निदेशालय की स्थापना कब की गयी?
(a) 1950
(b)1955
(c) 1960
(d)1965
Ans: ( b)
Q.2. उत्तर प्रदेश में राज्य खनिज निगम की स्थापना कब की गयी?
(a) 1974
(b)1975
(c) 1978
(d)1980
Ans: (a)
Q.3. उत्तर प्रदेश की खनिज नीति के तहत कितने जिलों को खनिज बहुल क्षेत्र घोषित किया गया?
(a) 8
(b)9
(c) 10
(d)12
Ans: (c)
Q.4. उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए
कूट से कीजिए: जनपद खनिज
(a) सोनभद्र (i) सिलिका बालू
(b) ललितपुर (ii) चूना पत्थर
(c) इलाहाबाद (iii) ताँबा
कूट : a b c
(a) i ii iii
(b) iii ii i
(c) ii iii i
(d) i iii ii
Ans: (c)
Q.5. चूना पत्थर के भण्डार में देश में उत्तर प्रदेश को कौन सा स्थान प्राप्त है?
(a) प्रथम
(b)द्वितीय
(c) तृतीय
(d)चतुर्थ
Ans: (b)
Q.6. कोयला भण्डार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(a) 5 वां
(b)9 वां
(c) 7 वां
(d)8 वां
Ans: (d)
Q.7. काँच बालू (सिलिका सैंड) में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b)द्वितीय
(c) तृतीय
(d)चतुर्थ
Ans: (a)
Q.8. मिर्जापुर का कजराहट व रोहतास क्षेत्र प्रसिद्ध है?
(a) ताँबा
(b)बॉक्साइट
(c) डोलोमाइट
(d)संगमरमर
Ans: (c)
Q.9. बॉक्साइट किसका मुख्य अयस्क है?
(a) ताँबा
(b)एल्युमिनियम
(c) लोहा
(d)सोना
Ans: (b)
Q.10. उत्तर प्रदेश के किस जिले में एस्बेस्टस पाया जाता है?
(a) इलाहाबाद
(b)गोरखपुर
(c) मिर्जापुर
(d)झँासी
Ans: (c)
Leave a Comment