उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक नोटिफिकेशन जारी कर फायरमैन के 1679 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन से संबंधित सभी जानकारियां जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा आदि को सही से भरा जा सके । आवेदन करने की अंतिम तारीख अनुमानत: 30 नवंबर 2018 है।
ऐसे करें आवेदन:
जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है वे उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2018 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन अनिवार्य रूप से पढ़ लें।
Highlights
- संस्थान:
उत्तर प्रदेश पुलिस - पदों की संख्या:
1679 - आवेदन का माध्यम:
ऑनलाइन - पद:
फायरमैन - आवेदन की अंतिम तिथि:
30 नवंबर 2018 Other details:
- Location: Uttar Pradesh
- Organization: उत्तर प्रदेश पुलिस
- Minimum Age (in Year): 18 वर्ष
- Maximum Age (in Year): 22 वर्ष
- Selection Procedure:उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा,मेरिट लिस्ट एवं फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जा सकता है।
- Application Fees: सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपये हैं।
- Education Qualification:इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं की योग्यता होनी चाहिए।
- Pay Scale: संस्थान के नियमानुसार
- Name Of Post: फायरमैन
- Number Of Vacancies: 1679
- Employment Type: FULL TIME
- Postal Code: 226001
Important links:
- Official Website: http://uppbpb.gov.in/
- Advertisement Link: https://s3.amazonaws.com/images.safalta.com/uploadimage/library/free_files/pdf/UPPoli_2018_10_20_011736.pdf