Q.564 : किस जिले में अनुसूचित जनजाति का सर्वाधिक प्रतिशत हैं
(a) इलाहाबाद
(b) वाराणसी
(c) मिर्जापुर
(d) लखीमपुर खीरी
Answer : लखीमपुर खीरी
Q.563 : उत्तर प्रदेश के किस जिले में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति हैं
(a) बिजनौर
(b)ललितपुर
(c) गाजीपुर
(d) चित्रकूट
Answer : चित्रकूट
Q.562 : राज्य में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का कितना प्रतिशत हैं
(a) 0.09 प्रतिशत
(b) 0.07 प्रतिशत
(c) 0.06 प्रतिशत
(d) 0.08 प्रतिशत
Answer : 0.06 प्रतिशत
Q.561 : संगम नगरी, कुम्भनगरी, तीर्थराज उत्तर प्रदेश के किस नगर के उपनाम हैं
(a) अयोध्या
(b) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(c) मथुरा
(d) मलीहाबाद (लखनऊ)
Answer : प्रयागराज (इलाहाबाद)
Q.560 : राज्य में देवछठ का मेला कहॉं लगता हैं
(a) मिसरिक में (सीतापुर जिले में)
(b) दाऊजी में (मथुरा के निकट)
(c) श्रृंगीरामपुर में (फर्रूखाबाद जिले में)
(d) इनमें से कही भी नहीं
Answer : दाऊजी में (मथुरा के निकट)
Q.559 : श्रृंगीरामपुर में श्रृंगी ऋषि का प्रसिद्ध मन्दिर हैं, यह मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं
(a) मथुरा जिले में
(b)फर्रूखाबाद जिले में
(c) सहारनपुर जिले में
(d) सीतापुर जिले में
Answer : फर्रूखाबाद जिले में
Q.558 : अकबर का प्रसिद्ध मकबरा सिकन्दरा में हैं, यह स्थान उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं
(a)मथुरा
(b)आगरा
(c) कानपुर
(d)इलाहाबाद
Answer : आगरा
Q.557 : उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीराम की जन्म भूमि “अयोध्या” किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c)सरयू
(d) यमुना
Answer : सरयू
Q.556 : महाजनपद काल में “कोसल जनपद” की प्रमुख नगरी थी
(a) साकेत
(b) कपिलवस्तु
(c) कुशीनगर
(d) काम्पिल्य
Answer : साकेत
Q.555 : महाजनपद काल में पान्चाल देश की राजधानी थी
(a) कपिलवस्तु
(b)अहिच्छत्र
(c) माण्डी
(d) कनौज
Answer : अहिच्छत्र