Q.574 : उत्तरप्रदेश की किस जनजाति द्वारा माघ,-खिचड़ी गुड़िया, बजहर, होली त्यौहार मनाए जाते हैं
(a)भोटिया
(b)थारू
(c) बुक्सा
(d) राजी
Answer : थारू
Q.573 : राना, कठरिया व डिगोरा नामक जनजातियां राज्य की किस जनजाति की उपजातियां हैं
(a) खीरी
(b) जौनसारी
(c) थारू
(d) बुक्सा
Answer : थारू
Q.572 : राज्य के किस जनजाति का संबंध किरात वंश से हैं
(a)माहीगीर
(b) थारू
(c) बुक्सा
(d) खरवार
Answer : थारू
Q.571 : निम्न में से किस जनजाति का संबंध सही सुमेलित हैं
(a) माहीगीर – बहराइच
(b) बुक्सा – बिजनौर
(c) खरवार – ललितपुर
(d) थारू – बाराबंकी
Answer : बुक्सा – बिजनौर
Q.570 : केन्द्र सरकार ने किस वर्ष उत्तरप्रदेश की दस नई जनजातियों को सूचीबद्ध किया
(a) 1999 ई. में
(b) 2003 ई. में
(c) 2001 ई. में
(d) 2005 ई. में
Answer : 2003 ई. में
Q.569 : राज्य की पठारी जनजाति का निवास जिला कौन-सा हैं
(a) जौनपुर
(b) सोनभद्र
(c) आजमगगढ़
(d) वाराणसी
Answer : सोनभद्र
Q.568 : उत्तर प्रदेश में चेरो जनजाति किन जिलों में निवास करती हैं
(a) बलिया व जौनपुर
(b) देवरिया व गोरखपुर
(c) मऊ व आजमगढ़
(d) सोनभद्र व वाराणसी
Answer : सोनभद्र व वाराणसी
Q.567 : उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी हैं
(a)खरवार
(b) बुक्सा
(c)वनरावत
(d) थारू
Answer : वनरावत
Q.566 : उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी हैं
(a)खरवार
(b) बुक्सा
(c)वनरावत
(d) थारू
Answer : वनरावत
Q.565 : उत्तर प्रदेश के किस जिलें में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति संख्या का प्रतिशत हैं
(a)मिर्जापुर
(b) लखीमपुर खीरी
(c) वाराणसी
(d) चित्रकूट
Answer : लखीमपुर खीरी