Q.584 : निम्न में से किस जनजाति का संबंध सही सुमेलित हैं
(a) बैगा – गोरखपुर
(b) थारू – बॉंदा
(c) बुक्सा – बिजनौर
(d) भोटिया – बाराबंकी
Answer : बुक्सा – बिजनौर
Q.583 : राज्य की जौनसारी जनजाति के लोग निम्न में से किसकी पूजा करते हैं
(a) महादेव
(b) दूर्गा
(c) इन्द्रदेव
(d) ब्रह्मा
Answer : दूर्गा
Q.582 : राज्य में विस्सू, पांचोई व दियाई उत्सव किस जनजाति के द्वारा मनाए जाते हैं
(a) माहीगीर
(b) राजी
(c) जौनसारी
(d)बैगा
Answer : जौनसारी
Q.581 : जौनसारी जनजाति द्वारा किए जाने वाला नृत्य हैं
(a) घूमसू
(b) झेला
(c) रासो
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q.580 : जौनसारी जनजाति द्वारा किए जाने वाला नृत्य हैं
(a) घूमसू
(b) झेला
(c) रासो
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q.579 : उत्तर प्रदेश में भोटिया जनजाति किन क्षेत्रों में निवास करती हैं
(a) मैदानी क्षेत्रों में
(b) पर्वतीय क्षेत्रों में
(c) तराई क्षेत्रों में
(d) पठारी क्षेत्रों में
Answer : पर्वतीय क्षेत्रों में
Q.578 : निम्न में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित हैं
(a) विस्सू – त्यौहार
(b) घूमसू – नृत्य
(c) पंचपुत्री – जौनसारी देवी
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q.577 : निम्न में से किसका संबंध सही हैं
(a)भोटिया – बाराबंकी
(b) बुक्सा – बिजनौर
(c) राजी – गोरखपुर
(d) थारू – बॉंदा
Answer : बुक्सा – बिजनौर
Q.576 : उत्तर प्रदेश के किस जिले में थारू जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या हैं
(a) मिर्जापुर
(b) गोरखपुर
(c) इलाहाबाद
(d) देवरिया
Answer : गोरखपुर
Q.575 : भुइंया व बुनिया नामक जनजाति राज्य के किस जिले में निवास करती हैं
(a) महाराजगंज
(b) सोनभद्र
(c) मऊ
(d) ललितपुर
Answer : सोनभद्र