UGC NET Yoga Previous Papers जनवरी-2017 योग (YOGA)
1. ‘योग’ शब्द की व्युत्पत्ति किस संस्कृत धातु (क्रिया रूप) से हुई है?
(a) युग्
(b) युगे
(c) युज्
(d) युजे
Ans.: (c)
2. स्वामी कुवलयानंद के योग गुरु कौन थे?
(a) पट्टाभि जोइस
(b) टी. कृष्णामाचार्य
(c) माधव दास
(d) योगेन्द्र
Ans.: (c)
3. ईशावास्योपनिषद् के अनुसार कौन सा अभ्यास अमृतत्त्व की प्राप्ति करता है?
(a) वैराग्य
(b) विवेक
(c) विद्या
(d) विषय
Ans.: (c)
4. कठोपनिषद् के अनुसार योग की परिभाषा है-
(a) मन पर नियंत्रण
(b) इन्द्रियों‚ मन और बुद्धि पर नियंत्रण
(c) इन्द्रियों और बुद्धि पर नियंत्रण
(d) शरीर और मन पर नियंत्रण
Ans.:
(b)
5. ‘शांडिल्य विद्या’ का किस उपनिषद् में वर्णन किया गया है?
(a) कठोपनिषद्
(b) बृहदारण्यकोपनिषद्
(c) ऐतरेयोपनिषद्
(d) छान्दोग्योपनिषद्
Ans.: (d)
6. पतंजलि के अनुसार दु:ख की निवृत्ति का क्या उपाय है?
(a) समाधि
(b) ध्यान
(c) क्रिया योग
(d) विवेक ख्याति
Ans.: (d)
7. सिद्ध सिद्धान्त पद्धति में कितने आसनों का वर्णन किया गया है?
(a) 4
(b) 3
(c) 8
(d) 15
Ans.:
(b)
8. हठ रत्नावली के अनुसार महायोग के प्रकार हैं:
(a) 6
(b) 4
(c) 8
(d) 3
Ans.:
(b)
9. ‘भुजंगीकरण’ प्राणायाम का निम्नलिखित में से किस ग्रन्थ में वर्णन किया गया है?
(a) योग वशिष्ट
(b) शिव संहिता
(c) हठ रत्नावली
(d) सिद्ध सिद्धांत पद्धतिे
Ans.: (c)
10. निम्नलिखित में से सिद्ध सिद्धांत पद्धति में किन चक्रों का उल्लेख किया गया है?
I. सूर्य चक्र 358 II. तालु चक्र III. आकाश चक्र IV. सहदाार चक्र सही उत्तर के लिए निम्नलिखित कूटों का उपयोग करें: कूट:
(a) III और IV
(b) II और III
(c) III और I
(d) I और IV
Ans.:
(b)
11. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रन्थि है-
(a) अग्न्याशय (पैन्क्रियाज)
(b) यकृत (लिवर)
(c) कर्णमूल ग्रन्थि (पैरोटिड ग्रन्थि)
(d) अधिवृक्क ग्रन्थि (एड्रिनल ग्रन्थि)
Ans.:
(b)
12. ‘परनीशियस एनीमिया’ निम्नलिखित में से……………. विटामिन की कमी से होता है
(a) नियासिन
(b) सायनोकोबालेमिन
(c) राइबोफ्लेविन
(d) थायेमिन
Ans.:
(b)
13. आयुर्वेद के किस आचार्य के अनुसार ‘‘समदोष: समाग्निश्च समधातु मलक्रिय:’’ ‘स्वास्थ्य’ के विशिष्ट लक्षण है?
(a) आचार्य चरक
(b) आचार्य सुश्रुत
(c) आचार्य कश्यप
(d) आचार्य वाग्भट
Ans.:
(b)
14. क्रेशमर द्वारा व्यक्तित्व का कौन सा प्रकार वर्णित किया गया है?
(a) मेसोमोर्फी
(b) एक्टोमोर्फी
(c) पिकनिक
(d) एंडोमोर्फी
Ans.: (c)
15. कपालभाति अभ्यास का मुख्य चिकित्सीय लाभ क्या है?
(a) क़फ संबंधी विकारों को दूर करना।
(b) पित्त संबंधी विकारों को दूर करना।
(c) वात संबंधी विकारों को दूर करना।
(d) वात-पित्त संबंधी विकारों को दूर करना।
Ans.: (a)
16. हठप्रदीपिका के अनुसार कुम्भक (प्राणायाम के अभ्यास हेतु कौन सा समय बताया गया है?
(a) सूर्योदय पूर्व
(b) सूर्यास्त पश्चात्
(c) प्रात: एवं सायं दोनों समय
(d) प्रात:‚ माध्यदिन‚ सायं‚ अद्र्धरात्रि
Ans.: (d)
17. योग कक्षा आमतौर पर किसके साथ प्रारंभ की जाती है?
(a) प्रार्थना
(b) सूर्य नमस्कार
(c) योग संबंधी सूक्ष्म व्यायाम
(d) योगासन
Ans.: (a)
18. वेदांत के विख्यात आचार्यत्रय हैंI. शंकर II. नारद III. रामानुज IV. मध्व 359 सही उत्तर के लिए निम्नलिखित कूटों का उपयोग करें: कूट:
(a) I, II और III
(b) I, III और IV
(c) II, III और IV
(d) I, II और IV
Ans.:
(b)
19. योग वशिष्ठ के अनुसार मोक्ष की प्राप्ति के स्तम्भ है:
I. संतोष II. विचार III. वैराग्य IV. विवेक सही उत्तर के लिए निम्नलिखित कूटों का उपयोग करें: कूट:
(a) I और II सही हैं।
(b) II और III सही है।
(c) III और IV सही है।
(d) I और IV सही है।
Ans.: (a)
20. चित्तभूमि के अंतर्गत निम्नलिखित शामिल है:
I. मूढ़ II. विकल्प III. विक्षिप्त IV. निरुद्ध सही उत्तर के लिए निम्नलिखित शामिल हैं:े कूट:
(a) I, III, IV सही हैं।
(b) I, II, III सही हैं।
(c) II, III, IV सही हैं।
(d) I, II, IV सही हैं।
Ans.: (a)
UGC NET Yoga Previous Papers
DsGuruJi Homepage | Click Here |