41. सूची-I को सूची-II से मिलाइये: सूची-I सूची-II
(a) FILA (i) हॉकी
(b) IAAF (ii) फुटबॉल
(c) IHF (iii) एथलेटिक्स
(d) FIFA (iv) कुश्ती कूट:
(a) (b) (c) (d)
(a) (iv) (iii) (i) (ii)
(b) (iv) (i) (ii) (iii)
(c) (iii) (iv) (ii) (i)
(d) (ii) (i) (iv) (iii)
Ans: (a)
42. सूची-I को सूची-II से मिलाइये: सूची-I सूची-II
(a) Altius (i) मांस पेशी
(b) Fortius (ii) उच्चतर
(c) Glutins (iii) जल्द
(d) Citius (iv) बलवान कूट:
(a) (b) (c) (d)
(a) (iii) (iv) (i) (ii)
(b) (iv) (i) (ii) (iii)
(c) (i) (ii) (iii) (iv)
(d) (ii) (iv) (i) (iii)
Ans. (a)
43. सूची-I को सूची-II से मिलाइये: सूची-I सूची-II
(a) NSNIS (i) चेन्नई
(b) SAI (ii) पटियाला
(c) YMCA (iii) दिल्ली
(d) LNIPE (iv) ग्वालियर कूट:
(a) (b) (c) (d)
(a) (i) (iii) (ii) (iv)
(b) (iv) (i) (iii) (ii)
(c) (ii) (iii) (i) (iv)
(d) (iii) (ii) (iv) (i)
Ans. (c)
44. सूची-I को सूची-II से मिलाइये: सूची-I सूची-II
(a) थॉर्नडाईक (i) पर्सनालिटी टेस्ट
(b) पावलॉव (ii) इन्साइट लर्निंग
(c) कोहलर (iii) ट्रायल एण्ड एरर
(d) सिग्मण्ड फ्रायड (iv) कंडीशन रेसपॉन्स कूट:
(a) (b) (c) (d)
(a) (iii) (iv) (ii) (i)
(b) (i) (ii) (iii) (iv)
(c) (ii) (iii) (iv) (i)
(d) (iv) (i) (ii) (iii)
Ans. (a)
45. सूची-I को सूची-II से मिलाइये: सूची-I सूची-II
(a) गति (i) शटल रन
(b) ताकत (ii) १२मी. वाक एण्ड रन
(c) क्षमता (iii) डायनमोमीटर
(d) फूर्ती (iv) ५० मी. रन कूट:
(a) (b) (c) (d)
(a) (iv) (iii) (ii) (i)
(b) (i) (ii) (iii) (iv)
(c) (ii) (i) (iv) (iii)
(d) (iii) (iv) (i) (ii)
Ans. (a)
46. डी-कुबार्टिन के हृदय का दफन कहां किया था ?
(a) पेरिस में
(b) ग्रीस में
(c) ऑलिंपिया में
(d) जेनेवा में
Ans. (c):
47. डी-कुर्बििटन का स्मारक बनवाया था :
(a) ऑलंपिक आदर्शों के प्रति उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया उसके सन्मानार्थ।
(b) क्योंकि वे ग्रीस में जन्में व मरे।
(c) क्योंकि उन्होंने आधुनिक ऑलिंपिक खेलों का पुनर्जीवन किया।
(d) क्योंकि उन्होंने ऑलिंपिक खेलों का कार्यक्रम बनवाया।
Ans. (a):
48. कहाँ और कब आधुनिक ऑलिंपिक खेलों की शुरुआत हुई।
(a) एथेन्स १८९६
(b) ग्रीस 776
(c) पेरिस १८६३
(d) जेनेवा १८३७
Ans. (a):
49. 1924 तक IOC के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सुरेश कलमाडी
(b) सिवंती आदित्यन
(c) डी कुबरर्टिन
(d) सांक्रेटीस
Ans. (c):
50. पाँच कड़ियों का चिन्ह इन्होंने बनवाया:
(a) प्लेटो
(b) ऑरिस्टॉटल
(c) अॅलिंपिक समिति
(d) पियरे डी कुबरर्टिन
Ans. (d):