Government Jobs News

UCIL RECRUITMENT 2018 | Release of 188 posts of Trade Prentice

Highlights

  • संस्थान:

    यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (UCIL)

  • पद का नाम:

    आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस

  • पदों की संख्याः

    188

  • आवेदन का माध्यम:
    आॅफलाइन
  • आवेदन की अंतिम तिथि:

    26 अक्टूबर, 2018

यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर विज्ञप्ति जारी की है। जारी किए गए पदों की कुल संख्या 188 है। ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन से संबंधित पूर्ण जानकारी उम्मीदवार यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सफलता डाॅट काॅम से भी प्राप्त कर सकते हैं। संबंधित पदों पर उम्मीदवार आॅफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2018 है।

ट्रेड के अनुसार पदों की संख्याः

  • फिटरः 59
  • इलेक्ट्रीशियनः 59
  • वेल्डरः 24
  • टर्नरः 07
  • इंट्रूमेंट मकैनिकः 05
  • मकैनिक डीजलः 04
  • कारपेंटरः 08
  • प्लंबरः 08
  • आटो इलेक्ट्रीशियनः 07
  • पाईप फिटरः 07
  • कुलः 188

आवेदन प्रक्रियाः आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन आॅफलाइन मान्य होंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की आॅफिशियल वेबसाइट को ओपेन करें एवं उसमें दिए गए आवेदन पत्र के प्रारुप को डाउनलोड कर उसे भरें एवं भरे हुए आवेदन पत्र के साथ मांगी गई समस्त योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों को लगा कर स्वःप्रमाणित करके संबंधित पते पर भेजें। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2018 है।

Other details:

  • Location: India
  • Address, If Form Offline: Dy. General Manager [Inst./Pers. &IRs], Uranium Corporation of India Limited, PO : Jaduguda Mines, Dist : East Singhbhum, Jharkhand – 832102
  • End Date Of Offline Form Submission: 2018/10/26
  • Minimum Age (in Year): 18 वर्ष
  • Maximum Age (in Year): 25 वर्ष
  • Selection Procedure:उम्मीदवारों का चयन हाईस्कूल और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट से होगा।
  • Application Fees: ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नही देना है।
  • Education Qualification:आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।
  • Pay Scale: चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत निर्धारित वेतनमान दिए जाने का प्रावधान है।
  • Name Of Post: आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस
  • Number Of Vacancies: 188
  • Employment Type: FULL TIME

Important links:

DsGuruJi Homepage Click Here