Blog

जिका वायरस के लक्षण, प्रभाव व उपाय Symptoms, effects and remedies

Zika virus symptoms treatment effects hindi वायरस नाम ही, अपने आप मे बड़ा ही खोफनाक या डरावना शब्द है. वैसे तो वायरस, अनगिनत प्रकार के होते है, उनमे से एक है Zika Virus. यह वायरस हाल ही बहुत ही तेजी से फैल रहा है. हर अख़बार और न्यूज़ चैनल की सुर्खियों मे है, तथा इन्ही के माध्यम से लोगो को इस वायरस की जानकारी देकर, इससे अवगत कराया जा रहा है .

Zika Virus के सम्बन्ध मे प्रमुख जानकारिया

1 Zika Virus का इतिहास
2 Zika Virus का सामान्य परिचय
3 Zika Virus के लक्षण
4 Zika Virus से बचने के उपाय
5 Zika Virus के समबन्ध मे ख़बर

Zika Virus का इतिहास

ऐसी बीमारी जिसमे, लोगो को सामान्य तौर से, जो बुखार/ज्वर आता है, वो ही आ रहा था, परन्तु समझ के परे था. इसके लक्षण सामान्य बुखार से अलग थे .

सर्वप्रथम 2007 मे, याप (Yap) नामक एक सिटी मे हुआ . उसके बाद अगली बार यह 2013 मे, एक के बाद इस वायरस का प्रकोप फैलता हुआ ,फ्रेंच पोलीनीशिया (French Polynesia) तथा अमेरिका के ब्राज़ील और कोलोम्बिया (Brazil and Colombia) व अफ्रीका के केप वेर्डे (Cape Verde) मे भी देखा गया जोकि, बहुत ही खतरनाक साबित हुआ . शुरू मे इसके 110 केस सामने आये, जिसमे से लगभग 50 की पुष्टि हुई तथा रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 60 रिपोर्ट नेगेटिव भी आई . 2015 मे पुनः ब्राज़ील मे इस बीमारी का प्रकोप बढता हुआ दिखाई दिया तथा तीव्रता से फैलने लगा. इसका असर 2016 के प्रारंभ मे दिखा तथा इसके मरीजो की संख्या लगभग 3000 तक पहुची.

जिका वायरस का प्रभाव (Zika Virus Effects)

इन्फेक्शन या बीमारी छोटी हो या बड़ी होती खतरनाक है जोकि, व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से, कमजोर बना कर कार्य करने की क्षमता को कम या खत्म कर देती है. Zika Virus जिसमे, एक प्रकार के एडीज मोस्क्युटो (Aedes mosquitoes) के काटने से होती है. Zika Virus इसके वायरस डेंगू जैसे ही होते है , इसमे भी व्यक्ति को हाथ-पैर मे दर्द, बुखार, लाल दाग जैसे होते है. ऐसा वायरस अभी, बहुत ज्यादा फैल रहा है जोकि, लगभग 21 से अधिक देशो मे फैल चूका है. ख़ासकर गर्भवती महिलाओं मे, इसके लक्षण देखे जा रहे है.

जिका वायरस के लक्षण (Zika Virus Symptoms)

आज के बदलते युग मे हर चीज़ की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है. ख़ासकर हमारे वातावरण मे, फैल रही बीमारी और उसके सम्बन्ध मे, उसकी जानकारी उसके लक्षण जिससे, व्यक्ति उससे अवगत रहे,और सावधानी बरते. लक्षण-

  • यह एक तरह के मच्छर के काटने से होता है.
  • जिसमे हल्का बुखार, बेचेनी, लाल चखते (Exanthema) और आखें लाल (Conjunctivis) हो जाती है , आखोँ से पानी निकलने लगता है.
  • यह व्यक्ति के शरीर मे डेंगू, चिकनगुनिया या पीले बुखार के रूप मे होता है.
  • ऐसा 2 से 7 दिन तक होता है.
  • गर्भवती महिलाओं मे इन्फेक्शन बहुत जल्दी फैलता है, तथा अजन्मे भ्रूण पर इसका बुरा असर होता है.
  • इसके अलावा यह नवजात शिशु और उनकी माँ पर भी जल्दी असर करता है.

जिका वायरस से बचने के उपाय (Zika Virus Treatment )

जिस तरह हर समस्या का समाधान कही ना कही होता ही है. ठीक उसकी तरह, हर बीमारी का इलाज़ या उपचार होता है, बशर्ते है कि, किसी को उपचार जल्दी मिलता है तो, किसी का देर से. Zika Virus भी एक ऐसी बीमारी है, जिसके लिये अलग से अभी तक तो, कोई उपचार दवाई या टीका नही बन पाया है, परन्तु इसके सम्बन्ध मे, खोज निरंतर जारी है. उपाय-

  • आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखे.
  • समय-समय पर कीटनाशक दवाइयों का छिडकाव कराये.
  • स्वच्छ धुले हुए हलके रंग के वस्त्र पहने.
  • बार-बार हाथ-पैर धोये. किसी भी प्रकार की गन्दगी ना रखे ना ही होने दे.
  • तुरन्त चिकित्सक को दिखाये और अपना सामान्य रूप से इलाज़ कराये.
  • बाहर के पेकिंग खाद्य पदार्थो का उपयोग ना करे.
  • किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते, विशेष रूप से गर्भवती महिलाएं व नवजात शिशु और उनकी माता.

Zika Virus के समबन्ध मे ख़बर

हाल ही मे ,एक न्यूज़ के माध्यम से ,भारत सरकार ने अपने स्वास्थ्य मंत्रालय को, निर्देश दिये है . जिनके तहद इस रोग के नियन्त्रण हेतु, एक एजेंसी नियुक्त की है. जिसमे दिल्ली और पुणे मे, ख़ासतौर से इसके सम्बन्ध मे प्रयोग हो रहे है. आने वाले समय मे इसके सफल परिणाम अर्थात पृथक टीके व दवाइया सामने आयेंगे.

DsGuruJi Homepage Click Here