Government Jobs News

तीन प्रमुख भर्ती परीक्षा रद्द या स्थगित SSC CPO, RRB ALP and Dena Bank PO

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की परीक्षाओं में धांधली को लेकर चल रहा बवाल अभी खत्म भी नहीं हुआ. इसी बीच बेरोजगारों के लिए तीन और बुरी खबरें आई हैं. दो बड़े एग्जाम पोस्टपोन और एक रद्द हो गया है. जिनसे करोड़ों अभ्यर्थियों का भविष्य फिर से अधर में लटक गया है. यह तीनों एग्जाम SSC के माध्यम से सुरक्षाबलों में भर्ती, देना बैंक और भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए होने थे. कौन-कौन से हैं ये एग्जाम और इनके कैंसल होने के क्या कारण हैं.

1. परीक्षा का नाम- SSC-CPO

SSC-CGL की परीक्षा में गड़बड़ी के चलते बहुत हंगामा हुआ.

कुल पद – असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के 1,223 पद.

कारण – SSC ने हर बार की तरह प्रशासनिक कारणों (Administrative Reasons) का हवाला देकर परीक्षा टाल दी है. SSC ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें 3 जनवरी 2018 को निकाले गए नोटिस को रेफर कर लिखा गया है कि –

“दिल्ली पुलिस, केंद्रीय पुलिस संगठनों में सब-इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में एएसआई की भर्ती का पेपर जो 4 जून 2018 से 10 जून 2018 तक होना था, उसे प्रशासनिक कारणों के चलते पोस्टपोन कर दिया है. परीक्षा की नई तारीखें कमीशन की वेबसाइट पर डाली जाएंगी.”

SSC द्वारा जारी किया गया नोटिस.

SSC द्वारा जारी किया गया नोटिस.

इसके पीछे कारण SSC के ऑनलाइन एग्जाम करवाने वाली कंपनी सिफी टेक्नोलॉजी (Sify Technologies Pvt Ltd) पर चल रही सीबीआई जांच है. सीबीआई जांच में सिफी के 10 कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है. इसके चलते SSC ने सिफी के साथ अपना करार रद्द कर दिया है. इसके कारण अब कोई नई कंपनी SSC के एग्जाम करवाएगी. इस प्रोसेस में टाइम लगेगा. साथ ही SSC के आने वाले दूसरे एग्जाम, जिसमें CGL-2018 भी शामिल है, भी आगे खिसक सकते हैं.

2. परीक्षा का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एण्ड फाइनेंस-2017

देना बैंक ने भी पीओ भर्ती परीक्षा कैंसल कर दी.

कुल पद- 300 (एमिटी यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा करवाने के बाद पीओ के पद पर नौकरी दी जाती है)

कारण- देना बैंक जिसकी टैगलाइन “देना है तो भरोसा है” ने अपने एप्लीकेंट्स का भरोसा तोड़ा है. देना बैंक ने एक नोटिस निकाल कर 2 जून, 2018 को होने वाली पीओ भर्ती परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया है. इसका कारण देना बैंक पिछले एक साल से बड़े घाटे में चलना है. पिछली तिमाही में देना बैंक का वित्तीय घाटा 1225.42 करोड़ था. इसके बाद रिजर्व बैंक ने देना बैंक के नई भर्ती करने पर रोक लगा दी थी. अब देना बैंक ने यह परीक्षा रद्द कर दी है. फिलहाल अभ्यर्थियों की एप्लीकेशन फीस लौटाने जैसा कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.

3. परीक्षा का नाम-रेलवे की सहायक लोको पायलट/टेक्नीशियन और ग्रुप डी की परीक्षा

रेलवे भारत का सबसे बड़ा जॉब प्रोवाइडर है.

कुल पद- सहायक लोको पायलट/टेक्नीशियन- 26,502, ग्रुप डी- 62,907

कारण- रेलवे भर्ती बोर्ड ने सेंट्रलाइज्ड एंप्लॉयमेंट नोटिफिकेशन निकालकर करीब 90 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए परीक्षा की संभावित तारीख अप्रेल, मई 2018 में बताई गई थीं. लेकिन रेलवे के अनुमान से बहुत ज्यादा एप्लीकेशन प्राप्त हुए हैं. रेलवे को करीब 2.37 करोड़ एप्लीकेशन मिले हैं जिनकी अब तक जांच नहीं हो सकी है. इस प्रोसेस में अभी टाइम लग रहा है. ऐसे में सभी एप्लीकेशन फॉर्म की जांच होने के बाद ही नई तारीख घोषित की जाएंगी.

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किया नोटिस.

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किया नोटिस.

केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली इन सभी परीक्षाओं में करोड़ों आवेदन आने के बाद परीक्षाओं की तारीख तय नहीं हो पा रही है. परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ियों पर सवाल उठाने पर सरकार ने बहुत उदासीनता दिखाई है. इनकी जांच करवाने की बजाय परीक्षार्थियों से सबूत मांगे गए. साथ ही सीबीआई जांच के लिए प्रदर्शन करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. अब फिर से ये परीक्षार्थी एग्जाम पोस्टपोंड होने से निराश हैं.

DsGuruJi Homepage Click Here