Current Affairs Hindi

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में साक्षी मलिक ने जीता रजत पदक

  • रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक (65 किग्रा) और विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में क्रमशः रजत तथा कांस्य पदक जीता है।
  • साक्षी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें पहले मैच में जापानी नाओमी रुइके ने 2-1 से हराया था। राउंड रोबिन के आधार पर यहां हुए मुकाबलों में साक्षी ने पहले कोरियाई ओ ह्यूंग को 14-4 और बाद में उज्बेकिस्तान की नबीरा को 5-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें नाओमी ने एक बार फिर 0-2 से पराजित किया।
  • विनेश फोगाट को फिर से जापानी पहलवान मायू मुकेदा से शिकस्त का सामना करना पड़ा। विनेश को 2019 में मुकेदा से दो बार (विश्व चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप में) हार का सामना करना पड़ा था।
  • शुरुआती पीरियड में विनेश ने कई बार पैर से आक्रमण करने की कोशिश की, लेकिन हर बार मुकेदा ने उनके प्रयास विफल किए और घरेलू प्रबल दावेदार पहलवान पर दबदबा बनाकर जीत हासिल की। विनेश इस बार वह उन्हें गिराकर अंक हासिल करने में सफल रहीं लेकिन 2-6 से हार गईं।

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप

  • एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप शुरुआत 18 फरवरी से नई दिल्ली में हुई थी। यह प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्टेडियम के के.डी. जाधव हाल में 23 फरवरी तक चली। इसमें 30 भार वर्ग के मुकाबले थे।
  • पुरूषों और महिलाओं की फ्री-स्टाइल और ग्रीको-रोमन मुकाबले में 10-10 प्रतिस्पर्द्धायें थीं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चीन के पहलवानों के 40 सदस्यीय दल को वीजा देने से मना कर दिया गया था। भारत ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पिछले महीने की 15 जनवरी को ही चीन के पहलवानों को वीजा जारी करना रोक दिया था।

 

DsGuruJi Homepage Click Here