Government Jobs News

RSMSSB राजस्थान पीटीआई भर्ती | PTI Recruitment 2018

RSMSSB PTI Recruitment 2018 RSMSSB पीटीआई भर्ती 2018

RSMSSB पीटीआई भर्ती 2018 : राजस्थान लोक सेवा आयोग RSMSSB 4500 शिक्षण प्रशिक्षक भर्ती 2018 के लिए अधिसूचना जारी करने जा रहा है। उम्मीदवार जो राजस्थान में सरकारी नौकरियों में दिलचस्पी रखते हैं, वे नवीनतम 4500 पीटीआई रिक्ति 2018 के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आरपीएससी शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (पीटीआई) के बारे में अधिक जानकारी रिक्त पदों, अधिसूचना की तारीख, पात्रता मानदंड, परीक्षा दिनांक, आवेदन फॉर्म, परीक्षा पैटर्न, प्रवेश पत्र, परिणाम, और अन्य प्रश्नो आर्टिकल पढे –

Rajasthan PTI Result

जैसा की दोस्तों उपरोक्त कथन में हमने आपको बताया है की RSMSSB ने PTI ग्रेड III के रिक्त पद हेतु भारी भर्तियों का आयोजन किया है जिसकी आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ अथवा अंतिम तिथि जल्द ही विभाग की अधिकारित वेबसाइट पर प्रकाशित की जावेगी। तो दोस्तों आप सभी जल्द से जल्द अपने आवेदन प्रक्रिया को प्रारम्भ कर दें।

शैक्षिणिक योग्यतायें :-

जैसा की दोस्तों RSMSSB विभाग द्वारा निकाली गई PTI ग्रेड III की भर्ती के लिये उम्मीदवारों को National Council of Teacher Education (NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त Physical Education (शारीरिक शिक्षा) में स्नातक की डिग्री बी.पी.एड (B.P.Ed.) की योग्यता प्राप्त होनी चाहिये। इसके अलावा उम्मीदवारों को शारीरिक शिक्षा (B.P.Ed.) की शारीरिक शिक्षा सीपीएड (C.P.Ed.)में सर्टिफिकेट या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा अथवा डी.पी.एड. (D.P.Ed.) में पास होना अनिवार्य है। साथ ही देवनागरी स्क्रिप्ट और राजस्थानी संस्कृति के ज्ञान में लिखित हिंदी का कार्य ज्ञान भी होना अनिवार्य है।

आयु वर्ग सीमा :-

दोस्तों आपको बता दें की RSMSSB विभाग द्वारा निकाली गई PTI ग्रेड III की भर्ती के लिये उम्मीदवारों की जो आयु सीमा निर्धारित की गई है वो है आवेदनकर्ता की जो न्यूनतम आयु 18 वर्ष तो वहीं अधिकतम आयु 40 वर्ष होना अनिवार्य है।दोस्तों बता दें आपको की RSMSSB विभाग द्वारा आयु वर्ग सीमा को श्रेणी के आधार पर विभाजित किया है जिसकी जानकारी निचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा अन्य जानकारी हेतु आप RSMSSB विभाग की अधिकारित वेबसाइट पर जा सकते है।

Category of CandidatesMaximum Age Relaxation
SBC/BC/ST/SC Category of Male Candidates05 Years
SBC/BC/ST/SC Category of Female Candidates10 Years
General Category of Female Candidates05 Years
Divorced or Widow Category of Female  CandidatesMaximum No Age Limit
Disabilities Persons General Category Candidates10 Years
Disabilities Persons SBC/BC Category Candidates13 Years
Disabilities Persons  ST/SC Category Candidates15 Years

चयन की प्रक्रिया :-

जैसा की दोस्तों आपको बता दें की RSMSSB विभाग द्वारा निकाली गई PTI ग्रेड III की भर्ती के लिये उम्मीदवारों की चयन की प्रिक्रिया RSMSSB विभाग के मापदण्डों के तहत उम्मीदवारों की चयन की प्रक्रिया चार चरणों में पूर्ण की जावेगी। इसके अलावा बता दें आपको की जो लिखित परीक्षा जो होगी वो दो भागों में पूर्ण की जावेगी। जिसकी जानकारी आपको हमारे द्वारा निचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त हो जावेगी :-

Selection Process
लिखित परीक्षा (Written Examination) (Paper 1st & Paper 2nd)
कट ऑफ (Cut off)
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
अंतिम परिणाम (Final Result)

Pattern of Examination :-

जैसा की दोस्तों आपको बता दें की पहले प्रश्नपत्र में अधिकतम 200 अंक होंगे तो वहीं दूसरे प्रश्नपत्र में अधिकतम 260 अंकों के होंगे। जैसा की दोस्तों आपको बता दें की पहले प्रश्नपत्र की समायावधि घंटे होगी तो वहीं दूसरे प्रश्नपत्र की समायावधि दो घंटे 30 मिनट की होगी। जैसा की अगर बात करें प्रश्न पत्रों में आने वाले प्रश्नों की तो पहले प्रश्नपत्र में कई विकल्पों के 100 प्रश्न होंगे तो वहीं दूसरे प्रश्नपत्र में कई विकल्पों के 130 प्रश्न होंगे। दोस्तों बता दें आपको की पहले प्रश्न पत्र में कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होगा जबकि दूसरे प्रश्न पत्र में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा। इसके अतिरिक्त विस्तार पूर्वक जानकारी के लिये निचे दी गई सारणी को पढ़ना न भूलें :-

Name of SubjectsPaper Marks
Geographical, Historical, Cultural and General Knowledge of Rajasthan80 Marks
Current Affairs of Rajasthan20 Marks
General Knowledge of World and India60 Marks
Educational Psychology40 Marks
Total200 Marks

Numbers of Vacancy :- 4500 Vacant Post for Physical Training Instructor (PTI) 3rd  ग्रेड

आवेदन की प्रक्रिया :-

जैसा की दोस्तों हमने आपको हमारे उपरोक्त कथन में बताया था की RSMSSB विभाग द्वारा निकाली गई PTI ग्रेड III की भर्ती के लिये उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। दोस्तों ऑनलाइन आवेदन हेतु सरल प्रक्रिया आपको हमारे द्वारा निचे दिये गये बिन्दुओं के माध्यम से प्राप्त हो जावेगी :-

  • सर्वप्रथम सभी उम्मीदवारों को राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की अधिकारित वेब पोर्टल पर जावें और खोज ऑनलाइन आवेदन करें।
  • तथा अब RSMSSB भर्ती पर क्लिक करें हुए अपना आवेदन ऑनलाइन करें।
  • उसके बाद व्यक्तिगत और शिक्षा योग्यता जानकारी के साथ आवेदन पत्र दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद आवेदन पत्र को सही प्रकार से जांचें।
  • सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों को साथ में अपलोड करें।
  • तथा अपने आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • उसके बाद RSMSSB भर्ती 2018 का ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट करें।

Recruitment Advertisement

 

DsGuruJi HomepageClick Here