Government Jobs News

RSMSSB LDC Typing exam Instructions Rajasthan LDC

आनलाईन लिपिक ग्रेड- II परीक्षा 2018 के द्वतिय चरण की टाईप टेस्ट परीक्षा हेतु आयोग द्वारा कम्प्यूटर उपलब्ध कराये जाने के एवज में कम्प्यूटर षुल्क राषि 200 रूपये आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध होने पर लिपिक ग्रेड-प्प् परीक्षा के अन्र्तगत उपलब्ध लिंक का चयन कर आॅनलाईन जमा करावें एवं अभ्यर्थी स्ंवय कीसेवा विभाग प्राथमिकता क्रम को भरना सुनिष्चत करे। एवं अभ्यर्थियों के लिए अन्य अनुदेश निम्नानुसार हैः-

1.अभ्यर्थी गति/दक्षता परीक्षण परीक्षा के लिए निर्धारित समय सारणी के अनुसार एक घण्टे पूर्वपरीक्षा स्थल पर अपनी उपस्थिती देवें ताकि उन्हें परीक्षा से पूर्व परीक्षा सम्बंधी ब्रीफिंग दी जासके और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा सके। इसके लिए परीक्षा कक्ष में जाने सेपूर्व निर्धारित ब्रीफिंग कक्ष में उपस्थित हों। यदि ब्रीफिंग कक्ष में स्थान का अभाव हो, तो आपनिर्धारित स्थान पर बैठकर प्रतीक्षा करें।

2.आशा है आपने आॅनलाईन परीक्षा के सम्बंध में आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मोक टेस्टको देख लिया होगा और उसकी प्रक्रिया को समझ लिया होगा, फिर भी यदि किसी बिन्दु परआपको अस्पष्टता है, तो ब्रीफिंग के समय आप उसका समाधान कर लें।

3.यदि आपने मोक टेस्ट को पहले से नहीं देखा है, तो भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैऔर आप ब्रीफिंग में इस प्रक्रिया को समझ सकते हैं। परीक्षा कक्ष में भी किसी समय कोईदिक्कत आने पर समाधान के लिए समुचित कार्मिक उपलब्ध रहेंगे।

4.लिपिक ग्रेड-प्प् प्रथम फेज परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण में कम्प्यूटर परप्रायोगिक परीक्षा हेतु उपस्थित होना होगा। यह परीक्षा कम्प्यूटर पर आॅनलाइन ली जायेगी, जिसमें प्रश्न-पत्र आॅनलाइन उपलब्ध होंगे। प्रायोगिक परीक्षा के अन्तर्गत प्रश्नपत्र 4 भागों में होंगे-

5.परीक्षा के संबंध में सामान्य नियम, प्रश्न पत्र के स्वरूप, परीक्षा की प्रक्रिया, मूल्यांकन संबंधीमानदंड, अभ्यर्थियों के लिये दिशा-निर्देश निम्नानुसार होंगे-

(नोटः- प्रश्न-पत्र के स्वरूप व अंकों का विभाजन व मूल्यांकन संबंधी अन्य मानदंड आयोगद्वारा बाद में भी तय किये जा सकते हैं)

क – गति परीक्षण (Speed Test)

6.अभ्यर्थियों को दोनों भाषाओं में प्रश्न पत्र परिच्छेद (Paragraph) ) को लाईनवार प्रदर्षितकिया जावेगा एवं अभ्यर्थियों को उक्त को लाईनवार ही टाईप करना होगा। अंग्रेजी में परिच्छेद 500 शब्दों का होगा एवं हिन्दी में परिच्छेद 400 शब्दों का होगा।

7.अंग्रेजी में प्रत्येक सही 100 शब्द पर 5 अंक निर्धारित होंगे तथा हिन्दी में प्रत्येक सही 80शब्द पर 5 अंक निर्धारित होंगे।

8.दक्षता परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया जाएगा, जोगति परीक्षण में उक्तानुसार न्यूनतम अर्हता प्राप्त कर लेंगे। अभ्यर्थियों के मूल्यांकन हेतु अंककी गणना प्रक्रिया में कतिपय सामान्य त्रुटियों के अंक नहीं दिये जावेगें जिसकी सूचीनिम्नानुसार हैः-

[googleapps domain=”drive” dir=”file/d/1uNaVtI1v7tkvw7VT9UMl472aVLuVmQwJ/preview” query=”” width=”640″ height=”480″ /]

DsGuruJi Homepage Click Here