Government Jobs News

RPSC RAS/RTS Prelim Official Answer keys 2018 Released

आयोग द्वारा दिनांक 05.08.2018 को आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा – 2018 की उत्तरकंुजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को उत्तरकुंजी पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 11.08.2018 से दिनांक 13.08.2018 को रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति आॅनलाईन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियाँ आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मास्टर प्रष्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। इस परीक्षा के प्रष्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक (Standard, Authentic) पुस्तकों के प्रमाण सहित आॅनलाईन ही प्रविष्ठ करें । वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करवाते है तो उन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

आयोग द्वारा प्रत्येक प्रष्न हेतु आपत्ति शुल्क रु 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी SSO Portal पर Login कर Recruitment Portal का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (Question Objection) पर Click कर प्रष्नों पर आपत्तियाँ दर्ज कराकर प्रति प्रष्न आपत्ति शुल्क रू 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थी स्वयं के माध्यम से भी पोर्टल पर उपलब्ध पेंमेंट गेटवे पर भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कर सकता है। आयोग द्वारा शुल्क वापस लोैटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जावेंगी। आपत्तियाँ केवल आॅनलाइन ही प्रस्तुत करें। आॅनलाइन आपत्तियों का लिंक दिनांक 11.08.2018 से दिनांक 13.08.2018 को रात्रि 12.00 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके पष्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाऐंगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जाएंगी।
Question Paper
[googleapps domain=”drive” dir=”file/d/1GuIzIWUlLTVVr7oE1zxLN-9RWWHNnD-f/preview” query=”” width=”640″ height=”480″ /]
Answer Key
[googleapps domain=”drive” dir=”file/d/11Tnj2OnOU6oeOKmDFiLdja7hYPMhV-tc/preview” query=”” width=”640″ height=”480″ /]
Question Paper
[googleapps domain=”drive” dir=”file/d/1Rm8tJilfSG7KVnzewJ9VCJeL_q48xDdX/preview” query=”” width=”640″ height=”480″ /]
Answer Key
[googleapps domain=”drive” dir=”file/d/12Zvp5cQv186UtT27rd8BLa1GACRRG6oH/preview” query=”” width=”640″ height=”480″ /]

DsGuruJi HomepageClick Here