Government Jobs News

RPSC JLO Junior Legal Officer Written Exam Result Preamble and Cutoff Marks 2019

विधि एवं विधिक कार्य विभाग हेतु आयोग द्वारा नाॅन टी.एस.पी. क्षेत्र हेतु राजस्थान विधिक (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम, 1981 के अन्तर्गत एवं टी.एस.पी. क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत कनिष्ठ विधि अधिकारी के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 26.12.2019 एवं 27.12.2019 को किया गया।

उक्त लिखित परीक्षा में निम्नलिखित रोल नम्बर के अभ्यर्थियों को उनकी पात्रता की शर्त पर पूर्णतः अस्थायी (च्नतमसल च्तवअपेपवदंस) रुप से साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया जाता है। इन अभ्यर्थियों की पात्रता संबंधी जांच अभी नहीं की गई है। यह जांच साक्षात्कार के समय की जायेगी। अतः अभ्यर्थी स्वयं सुनिश्चित कर लेवे कि वे विद्यमान नियमों के तहत पात्रता की सभी शर्तो को पूरा करते है।

साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार के समय लेकर उपस्थित होवे। साक्षात्कार की तिथि से यथासमय अवगत करा दिया जावेगा।
आयोग द्वारा आवेदकों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तो के अनुसार किये जाने पर पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार में सम्मिलित किया जायेगा।

टी.एस.पी. क्षेत्र के साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों के रोल नम्बर

रोल नम्बर

DsGuruJi Homepage Click Here